Madhya Pradesh Election: दतिया सीट से बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा पीछे, कांग्रेस के भारती राजेंद्र को बढ़त

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 3, 2023 10:48 AM2023-12-03T10:48:17+5:302023-12-03T10:50:12+5:30

चुनाव आयोग के डाटा के मुताबिक मिश्रा अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के भारती राजेंद्र से एक हजार से ज्यादा वोटों से पीछे हैं। अभी तक कांग्रेस के भारती राजेंद्र को 7616 और नरोत्तम मिश्रा को 6435 वोट मिले हैं। दतिया सीट से चुनाव लड़ रहे नरोत्तम मिश्रा अगर हारते हैं तो यह पार्टी के लिए जीत के बावजूद बड़ा झटका होगा।

Madhya Pradesh Election BJP Narottam Mishra lags behind in Datia seat, Congress's Bharti Rajendra leads | Madhya Pradesh Election: दतिया सीट से बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा पीछे, कांग्रेस के भारती राजेंद्र को बढ़त

नरोत्तम मिश्रा पिछड़ रहे हैं

Highlightsमिश्रा अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के भारती राजेंद्र से एक हजार से ज्यादा वोटों से पीछेकांग्रेस के भारती राजेंद्र को 7616 और नरोत्तम मिश्रा को 6435 वोट मिले हैंदतिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं नरोत्तम मिश्रा

Madhya Pradesh Election: मध्यप्रदेश में अब तक सामने आए रूझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता भले ही दिख रहा हो लेकिन राज्य के गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा पिछड़ रहे हैं। चुनाव आयोग के डाटा के मुताबिक मिश्रा अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के भारती राजेंद्र से एक हजार से ज्यादा वोटों से पीछे हैं। अभी तक  कांग्रेस के भारती राजेंद्र को 7616 और नरोत्तम मिश्रा को 6435 वोट मिले हैं। दतिया सीट से चुनाव लड़ रहे नरोत्तम मिश्रा अगर हारते हैं तो यह पार्टी के लिए जीत के बावजूद बड़ा झटका होगा। सबसे कम 12 राउंड की गिनती दतिया जिले की सेवड़ा सीट पर ही होगी।

अन्य सीटों का हाल

इंदौर-1 से चुनाव लड़ रहे भाजपा के फायरब्रांड नेता और पार्टी का महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने निकटतम कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला से 4 मतों से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी हुए मतगणना के ताजा रुझान से पता चल रहा है कि इस वक्त तक भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय को 8179 वोट मिला है, जबकि उनको टक्कर दे रहे कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को अभी तक 3911 वोट मिला है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पारंपरिक सीट बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम शर्मा से आगे चल रहे हैं। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले का बुधनी निर्वाचन सूबे की वीवीआईपी सीट मानी जा रही है क्योंकि इस सीट पर खुद शिवराज सिंह चौहान मुकाबले में हैं। मतगणना के ताजा रूझान की बात करें तो इस वक्त तक सीएम शिवराज को कुल 7388 वोट मिले हैं, जबकि उनके विरोधी निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम शर्मा को 2046 वोट मिले हैं।

कुछ और आंकड़े

विदिशा की सिरोंज सीट पर बीजेपी आगे
सीधी सीट से बीजेपी की रीति पाठक आगे
धौहनी से बीजेपी आगे
इन्दौर 5 सीट से बीजेपी आगे
भिंड की मेहगांव से बीजेपी आगे
बड़वानी में कांग्रेस आगे
नरसिंहपुर में बीजेपी के प्रहलाद पटेल आगे
गाडरवारा विधानसभा से बीजेपी के राव उदय प्रताप 2500 से अधिक से आगे
तेंदूखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस के संजय शर्मा 1200 वोट से अधिक से आगे
खरगोन की महेश्वर सीट से 2500 से साधौ आगे
बड़वाह से बीजेपी के सचिन बिरला 400 से आगे
भीकनगांव से बीजेपी 437 से आगे
कटनी की मुड़वारा से कांग्रेस के मिथलेश जैन आगे
विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी के संजय पाठक आगे
भिंड से बीजेपी आगे
अशोकनगर से कांग्रेस आगे
मुंगावली में भाजपा आगे
चंदेरी में बीजेपी आगे
रीवा की मऊगंज सीट से बीजेपी आगे

Web Title: Madhya Pradesh Election BJP Narottam Mishra lags behind in Datia seat, Congress's Bharti Rajendra leads

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे