मध्यप्रदेश: CAA के समर्थन में बीजेपी ने निकाली रैली, कहा- देश संविधान से चलता है, सोनिया के निर्देश से नहीं

By राजेंद्र पाराशर | Updated: December 31, 2019 05:49 IST2019-12-31T05:49:09+5:302019-12-31T05:49:09+5:30

यदि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ इसे मध्यप्रदेश में लागू करने से मना करते है, तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि देश बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान से चलता है न की सोनिया गांधी के निर्देश से चलता है.

Madhya Pradesh: BJP holds rally in support of CAA, said- country runs by constitution, not by direction of Sonia | मध्यप्रदेश: CAA के समर्थन में बीजेपी ने निकाली रैली, कहा- देश संविधान से चलता है, सोनिया के निर्देश से नहीं

मध्यप्रदेश: CAA के समर्थन में बीजेपी ने निकाली रैली, कहा- देश संविधान से चलता है, सोनिया के निर्देश से नहीं

Highlightsकोलार के ललिता नगर से बीमा कुंज तक नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में स्थानीय नागरिकों द्वारा विशाल जनसमर्थन रैली का आयोजन किया गया था. रैली में बड़ी संख्या में नागरिक हाथों में तिरंगा लिए वंदेमातरम के उद्घोष और नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में नारे लगाते हुए चल रहे थे

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं बाबा साहेब की मंशा अनुरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून बनाया गया है. यदि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ इसे मध्यप्रदेश में लागू करने से मना करते है, तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि देश बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान से चलता है न की सोनिया गांधी के निर्देश से चलता है.

यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में नागरिकों द्वारा निकाली गई रैली को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के द्वारा बनाएं गए संविधान की ताकत उसकी बाध्यता है कि कमलनाथ को न चाहकर भी इस कानून को लागू करना ही होगा.

 कोलार के ललिता नगर से बीमा कुंज तक नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में स्थानीय नागरिकों द्वारा विशाल जनसमर्थन रैली का आयोजन किया गया था. रैली में बड़ी संख्या में नागरिक हाथों में तिरंगा लिए वंदेमातरम के उद्घोष और नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में नारे लगाते हुए चल रहे थे. रैली में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे.

शर्मा ने कहा कि भारत ने जब इटली की सोनिया गांधी की नागरिकता को स्वीकार कर लिया तो फिर कांग्रेस को भारत-पाकिस्तान विभाजन का दंश झेल रहे हिन्दू, सिक्ख, जैन, बौद्ध, ईसाइयों और पारसीयों से क्या परेशानी है? उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश को धार्मिक आधार पर बांटने वाली कांग्रेस आज पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न करने वाले और बहु बेटियों के साथ दुष्कर्म करने वालो के समर्थन में खड़ी है.

भारत सरकार और सांसदों का माना आभार

समर्थन रैली में उपस्थित नागरिकों ने लोकसभा एवं राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करने वाले सभी सांसदों का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह को साधुवाद दिया. शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने वर्षांे से विभाजन का दंश झेल रहे नागरिकों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया है. कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया परन्तु हमने देश को जोड़ने का काम किया है.

Web Title: Madhya Pradesh: BJP holds rally in support of CAA, said- country runs by constitution, not by direction of Sonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे