आगरा, 30 अप्रैल उत्तर प्रदेश के आगरा के ताजगंज थाने के गुतला गांव में शुक्रवार को एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगा कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मौके से शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गुतला गांव के रहने वाले गौरव (16) और रीना (15) के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने बताया कि दोनों अलग अलग जाति के थे । पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दोनों ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।