Lok Sabha Speaker Election: ओम बिरला लोकसभा के स्पीकर चुने गए, ध्वनिमत से फैसला, देखें लाइव अपडेट

By संदीप दाहिमा | Updated: June 26, 2024 15:26 IST2024-06-26T08:41:36+5:302024-06-26T15:26:26+5:30

26 जून को जैसे ही लोकसभा बुलाई जाएगी, विधायक अगले अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए मतदान करेंगे, जिसमें एनडीए उम्मीदवार के रूप में भारतीय जनता पार्टी के ओम बिड़ला और विपक्ष के नामांकन के रूप में कांग्रेस के कोडिकुन्निल सुरेश के बीच चयन किया जाएगा।

Lok Sabha Speaker Election Live Voting Today in Parliament bjp om birla vs congress k suresh nda india alliance | Lok Sabha Speaker Election: ओम बिरला लोकसभा के स्पीकर चुने गए, ध्वनिमत से फैसला, देखें लाइव अपडेट

Lok Sabha Speaker Election: ओम बिरला लोकसभा के स्पीकर चुने गए, ध्वनिमत से फैसला, देखें लाइव अपडेट

HighlightsLok Sabha Speaker Election Live: लोकसभा अध्यक्ष स्पीकर चुनाव लाइवParliament Session 2024 LIVE Updates: आज 11 बजे लोकसभा स्पीकर चुनाव की वोटिंग

Lok Sabha Speaker Election Live: लोकसभा स्पीकर चुनाव लाइव, 11 बजे संसद में वोटिंग, 26 जून को जैसे ही लोकसभा बुलाई जाएगी, विधायक अगले अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए मतदान करेंगे, जिसमें एनडीए उम्मीदवार के रूप में भारतीय जनता पार्टी के ओम बिड़ला और विपक्ष के नामांकन के रूप में कांग्रेस के कोडिकुन्निल सुरेश के बीच चयन किया जाएगा।   

26 Jun, 24 : 02:57 PM

राजस्थान के कोटा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ओम बिरला को बुधवार को फिर से लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने से उनके गृह नगर में जश्न का माहौल है। भाजपा के कार्यकर्ता, विधायक संदीप शर्मा के कार्यालय और पार्टी कार्यालय में लोकसभा की कार्यवाही देखने के लिए एकत्र हुए और बिरला के आसन संभालते ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए। उन्होंने इस मौके पर कार्यालयों के बाहर पटाखे भी जलाए। ओम बिरला के परिजनों ने भी उन्हें बधाई दी।

साथ ही दूसरी बार उन्हें लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामित किए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। बिरला के बड़े भाई हरि कृष्ण बिरला ने कहा, ''मैं ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी नेतृत्व का हार्दिक आभार और धन्यवाद देता हूं। यह पूरे हाड़ौती क्षेत्र और राजस्थान के लिए गौरव का पल है। मैं कामना करता हूं कि सदन (लोकसभा) की गरिमा कभी कम नहीं होगी।''

26 Jun, 24 : 02:56 PM

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ओम बिरला के 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर बुधवार को उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री ने संसदीय परंपराओं को कायम रखने में बिरला की सफलता की कामना की। नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई।

हमारी संसदीय परंपराओं को बनाए रखने और सदन का संचालन ईमानदारी व विवेक के साथ करने में उनकी सफलता की कामना करता हूं।’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आंध्र प्रदेश इकाई की प्रमुख डी पुरंदेश्वरी ने भी बिरला को बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ओम बिरला को एक बार फिर लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने और इस महत्वपूर्ण पद के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए बधाई।’’

26 Jun, 24 : 02:37 PM

देखें कार्यकाल...

https://www.lokmatnews.in/india/lok-sabha-speaker-election-live-tenure-leaders-elected-post-of-lok-sabha-speaker-information-available-parliament-website-b507/

26 Jun, 24 : 02:24 PM

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिरला को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनका ‘अंकुश’ विपक्ष के साथ साथ सत्तापक्ष पर भी रहेगा तथा निष्कासन जैसी कार्रवाई नहीं होगी। उत्तर प्रदेश के कन्नौज से लोकसभा सदस्य यादव ने कहा, ‘‘जिस पद पर आप बैठे हैं उससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं। हम सब यही मानते हैं कि यह बिना भेदभाव के आगे बढ़ेगा और लोकसभा अध्यक्ष के रूप में आप हर सांसद और हर दल को बराबरी से मौका देंगे।’’

उन्होंने कहा ‘‘निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है। हम सबकी अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई न जाए और न ही दोबारा निष्कासन जैसी कार्रवाई सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाए।’’ यादव ने कहा, ‘‘अध्यक्ष महोदय, आपके इशारे पर सदन चलना चाहिए, इसका उलटा नहीं होना चाहिए। हम आपके हर न्यायसंगत फैसले के साथ खड़े हैं।’’

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने भी बिरला को बधाई दी। उन्होंने कहा ‘‘मेरी यह धारणा बनी है कि आधिकारिक रूप से नेता प्रतिपक्ष नहीं होने पर सदन सही ढंग से नहीं चलता। हम खुश हैं कि देश को नेता प्रतिपक्ष मिल गया है।’’

उन्होंने बिरला से कहा, ‘‘आपकी नीयत अच्छी हो सकती है, लेकिन कभी कभी आपको सत्तापक्ष के दबाव के आगे झुकना पड़ जाता है... 146 सांसदों का निलंबन एक दिन में हुआ है।’’ बंदोपाध्याय ने कहा कि सत्तापक्ष को यह प्रयास करना होगा कि सदन सुचारू रूप से चले।

26 Jun, 24 : 02:23 PM

लोकसभा में विपक्षी दलों के नेताओं ने बुधवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह विपक्ष को सदन में आवाज उठाने का पर्याप्त अवसर देंगे। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिरला को बधाई देते हुए कहा, ‘‘मैं आपके दूसरी बार अध्यक्ष चुने जाने पर आपको बधाई देना चाहता हूं।

मैं पूरे विपक्ष की ओर से, ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से आपको बधाई देना चाहता हूं।’’ गांधी ने कहा, ‘‘अध्यक्ष महोदय, यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज के संरक्षक हैं। निस्संदेह, सरकार के पास सत्ता की शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है।’’

उनका कहना था कि विपक्ष सदन चलाने में पूरा सहयोग करेगा, लेकिन यह भी जरूरी है कि विपक्ष को सदन के अंदर लोगों की आवाज उठाने का मौका मिले। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आशा है कि हमें अपनी आवाज उठाने, भारत के लोगों की आवाज उठाने का मौका मिलेगा।’’

26 Jun, 24 : 02:15 PM

आपातकाल को याद...

https://www.lokmatnews.in/india/watch-lok-sabha-speaker-election-live-chunav-2024-om-birla-says-house-strongly-condemns-decision-impose-emergency-in-1975-democracy-of-india-see-video-b507/

26 Jun, 24 : 01:33 PM

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के विरोध के बीच सदन में आपातकाल का जिक्र किया

26 Jun, 24 : 01:33 PM

26 Jun, 24 : 01:32 PM

26 Jun, 24 : 01:32 PM

26 Jun, 24 : 01:32 PM

26 Jun, 24 : 01:32 PM

26 Jun, 24 : 01:31 PM

26 Jun, 24 : 01:31 PM

26 Jun, 24 : 01:31 PM

26 Jun, 24 : 01:30 PM

26 Jun, 24 : 01:30 PM

26 Jun, 24 : 01:30 PM

26 Jun, 24 : 01:30 PM

26 Jun, 24 : 01:30 PM

26 Jun, 24 : 01:30 PM

26 Jun, 24 : 01:29 PM

26 Jun, 24 : 01:29 PM

26 Jun, 24 : 01:13 PM

सत्रहवीं लोकसभा में उनके अध्यक्ष रहने के दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को सदन से निष्कासित किए जाने और बड़ी संख्या में सांसदों को निलंबित किए जाने के कारण भी उनका कार्यकाल सुर्खियों में रहा था।

सत्रहवीं लोकसभा के दौरान ही 2023 में नयी संसद का उद्घाटन हुआ और नये लोकसभा कक्ष में बिरला ने अध्यक्ष के रूप में निचले सदन की कार्यवाही का संचालन किया। उनके पिछले कार्यकाल में संसद में अनुच्छेद 370 समाप्त होने, नागरिकता संशोधन कानून लागू होने, तीन आपराधिक कानून लागू होने समेत अनेक महत्वपूर्ण विधायी कामकाज हुए। बासठ वर्षीय बिरला के लिए कोटा जन्मभूमि व कर्मभूमि दोनों रही है।

उन्होंने स्कूली शिक्षा कोटा के गुमानपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से की और उसके बाद बाद राजस्थान विश्वविद्यालय से बी कॉम तथा एम कॉम किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17वीं लोकसभा की अंतिम बैठक में बिरला की प्रशंसा करते हुए कहा था कि उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है। आज भी उन्होंने कहा कि बिरला की मीठी-मीठी मुस्कान पूरे सदन को प्रसन्न रखती है।

26 Jun, 24 : 01:13 PM

बिरला को मंगलवार को राजग की तरफ से सर्वसम्मति से पुन: लोकसभा अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया गया था। दोबारा इस पद पर निर्वाचित होने के बाद दो दशक से अधिक समय में वह इस पद पर दोबारा आसीन होने वाले पहले व्यक्ति बन गये हैं। भाजपा में उनसे पहले सुमित्रा महाजन लोकसभा अध्यक्ष रह चुकी हैं।

किंतु इस पद पर लगातार दोबारा निर्वाचित होने वाले बिरला पार्टी के पहले नेता हैं। बिरला को पर्दे के पीछे रहकर संगठन के लिए काम करने वाला नेता माना जाता है। उन्होंने साल 1991 से 2003 तक भाजपा की युवा शाखा के लिए काम किया और इस दौरान भाजपा के आम कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेताओं के संपर्क में आए।

2019 में सबको चौंकाते हुए लोकसभा अध्यक्ष के लिए उनका नाम प्रस्तावित किया गया। बिरला पहले ऐसे लोकसभा अध्यक्ष हैं जिनके कार्यकाल में कोई लोकसभा उपाध्यक्ष नहीं चुना गया। बिरला के नाम संसद के पुराने और नये दोनों भवनों में लोकसभा की अध्यक्षता करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

26 Jun, 24 : 01:13 PM

राजस्थान के कोटा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ओम बिरला बुधवार को फिर से लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद, पिछले दो दशक से अधिक समय में इस पद पर दोबारा आसीन होने वाले पहले नेता बन गये। इसी के साथ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में संसद के इस प्रतिष्ठित पद पर लगातार दो बार निर्वाचित होने वाले वह पहले नेता बन गये हैं।

लोकसभा में विपक्ष द्वारा मत विभाजन पर जोर नहीं दिये जाने के कारण बिरला को दोबारा इस पद पर ध्वनिमत से निर्वाचित घोषित किया गया। लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के समय आसन पर कार्यवाहक अध्यक्ष भर्तृहरि महताब आसीन थे तथा बिरला को निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद उन्होंने भाजपा नेता को आसन सौंप दिया।

हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में बिरला कोटा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद निर्वाचित हुए। कांग्रेस ने उनके सामने भाजपा से आए प्रहलाद गुंजल को खड़ा किया था। बिरला ने गुंजल को 41 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराकर कोटा लोकसभा सीट फिर जीती।

26 Jun, 24 : 01:12 PM

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपा सांसद ओम बिरला को बधाई दी और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में संसद की गरिमा नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी। योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर अपने बधाई संदेश में कहा ''जनप्रिय, मृदुभाषी राजनेता श्री ओम बिरला जी को लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर हृदयतल से बधाई!''

इसी संदेश में योगी ने कहा ''पूर्ण विश्वास है कि आपके यशस्वी नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र के मंदिर 'संसद' की गरिमा नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी। आपके स्वर्णिम कार्यकाल हेतु अनंत मंगलकामनाएं!'' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ओम बिरला को बुधवार को ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया। वह दूसरी बार यह उत्तरदायित्व संभाल रहे हैं।

26 Jun, 24 : 01:12 PM

मैं इस सदन का आभारी हूं कि मुझे दूसरे कार्यकाल के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर दिया गया: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

26 Jun, 24 : 01:12 PM

18वीं लोकसभा नई सोच और संकल्पों वाली होनी चाहिए: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

26 Jun, 24 : 01:11 PM

मैं लोकसभा में पहली बार चुनकर आए 281 सांसदों का स्वागत करता हूं और उनसे अपने वरिष्ठों से सीखने की उम्मीद करता हूं: अध्यक्ष ओम बिरला

26 Jun, 24 : 01:11 PM

मेरा प्रयास रहेगा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रत्येक सदस्य को पर्याप्त समय, अवसर दिया जाए: अध्यक्ष ओम बिरला

26 Jun, 24 : 01:11 PM

लोकसभा में सहमति और असहमति के लिए जगह होगी; उम्मीद है कि सरकार विपक्ष के सुझावों को सुनेगी: अध्यक्ष ओम बिरला

26 Jun, 24 : 01:10 PM

व्यवधान लोकसभा की परंपरा का हिस्सा नहीं है; मुझे उम्मीद है कि मुझे कोई सख्त कार्रवाई नहीं करनी पड़ेगी: अध्यक्ष ओम बिरला

26 Jun, 24 : 12:37 PM

जीत पर बधाई...

https://www.lokmatnews.in/india/lok-sabha-speaker-election-live-om-birla-elected-speaker-18th-lok-sabha-by-voice-vote-aapki-mithi-mithi-muskan-pur-sadan-pm-narendra-modi-rahul-gandhi-see-video-b507/

26 Jun, 24 : 12:27 PM

26 Jun, 24 : 12:26 PM

26 Jun, 24 : 12:25 PM

26 Jun, 24 : 12:25 PM

26 Jun, 24 : 12:25 PM

26 Jun, 24 : 12:25 PM

26 Jun, 24 : 12:25 PM

26 Jun, 24 : 12:20 PM

26 Jun, 24 : 12:15 PM

अठारहवीं लोकसभा में अध्यक्ष का कार्यभार दूसरी बार संभालना, अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। आपको और पूरे सदन को मेरी तरफ से बधाई और शुभकामनाएं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सबका विश्वास है कि आने वाले पांच साल में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे और देश की आकांक्षाओं तथा अपेक्षाओं को पूरा करने में आपकी बड़ी भूमिका रहेगी।’’ मोदी ने कहा कि बिरला की अध्यक्षता में 17वीं लोकसभा में सदन के माध्यम से जो सुधार हुए हैं और जो महत्वपूर्ण कानून पारित किए गए हैं, वे सदन की और आपकी (अध्यक्ष की) विरासत हैं।

उन्होंने कहा कि भविष्य में 17वीं लोकसभा का विश्लेषण किया जाएगा तो लिखा जाएगा कि भारत के भविष्य का निर्धारण करने में बिरला की अध्यक्षता वाली लोकसभा की बहुत बड़ी भूमिका रही। मोदी ने वर्तमान लोकसभा के लिए भी बिरला के अध्यक्ष चुने जाने के संदर्भ में कहा, ‘‘आप तो सफल होने ही वाले हैं लेकिन आपकी अध्यक्षता में 18वीं लोकसभा बहुत सफलतापूर्वक देश के नागरिकों के सपनों को पूरा करेगी।’’ प्रधानमंत्री ने बिरला के व्यक्तिगत स्वभाव और सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए भी उनकी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, ‘‘आपकी मीठी-मीठी मुस्कान पूरे सदन को प्रसन्न रखती है। मुझे विश्वास है कि आप हर कदम पर नए प्रतिमान स्थापित करेंगे।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की यात्रा में कुछ अवसर होते हैं जब कीर्तिमान स्थापित करने का सौभाग्य मिलता है और ‘‘मुझे विश्वास है कि देश भविष्य में इस बात पर गर्व करेगा।’’

मोदी ने 17वीं लोकसभा में पारित नारी शक्ति वंदन अधिनियम, तीन नए आपराधिक कानून, जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, डिजिटल पर्सनल डेटा संरक्षण विधेयक, मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक, उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, विवाद से विश्वास विधेयक का उल्लेख करते हुए कहा कि बिरला की अध्यक्षता में सामाजिक और राष्ट्रीय महत्व के अनेक ऐतिहासिक कानून इस सदन ने पारित किए। उन्होंने कहा, ‘‘जो काम आजादी के 70 साल में नहीं हुए, आपकी अध्यक्षता में इस सदन ने करके दिखाए।’’

मोदी ने कहा कि लोकसभा के इतिहास में दो अध्यक्षों के बाद बिरला हैं जिन्हें पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से अध्यक्ष बनने का मौका मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोकसभा अध्यक्ष होते थे, वे या तो चुनाव नहीं लड़ते थे, या जीतकर नहीं आते थे, लेकिन बिरला चुनाव फिर से जीतकर आए हैं और उन्होंने एक नया इतिहास रचा है।

उन्होंने बिरला की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘मैं एक सांसद के रूप में समझता हूं कि आप जिस प्रकार से एक संसद सदस्य के नाते काम करते हैं, वह जानने योग्य है और बहुत कुछ सीखने योग्य है। मुझे विश्वास है कि आपसे नए सांसदों को प्रेरणा मिलती रहेगी।’’

प्रधानमंत्री ने बिरला के संसदीय क्षेत्र कोटा में उनके द्वारा संचालित ‘स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु’ अभियान का तथा अन्य सामाजिक कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्रत्येक सांसद से व्यक्तिगत रूप से उनका हालचाल पूछने और विषम परिस्थिति में भी सदन का कामकाज सुचारू तरीके से चलाने के लिए भी बिरला की तारीफ की। मोदी ने कहा कि बिरला ने संतुलित तरीके से सदन का कामकाज संचालित किया और सदन की गरिमा को बनाए रखने के लिए कठोर निर्णय भी लिए।

26 Jun, 24 : 12:15 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनकी अध्यक्षता में 18वीं लोकसभा देश के नागरिकों के सपनों को सफलतापूर्वक पूरा करेगी।

राजस्थान के कोटा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू अध्यक्षीय आसन तक लेकर गए। इसके बाद बिरला को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं, यह इस सदन का सौभाग्य है।

26 Jun, 24 : 12:14 PM

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सदन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई दी और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह विपक्ष को बोलने का मौका देकर संविधान रक्षा का अपना दायित्व निभाएंगे। बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैं आपके दूसरी बार अध्यक्ष चुने जाने पर आपको बधाई देना चाहता हूं। मैं पूरे विपक्ष की ओर से, ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से आपको बधाई देना चाहता हूं।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अध्यक्ष महोदय, यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज के संरक्षक हैं। निस्संदेह, सरकार के पास सत्ता की शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है।’’

उनका कहना था कि विपक्ष सदन चलाने में पूरा सहयोग करेगा, लेकिन यह भी जरूरी है कि विपक्ष को सदन के अंदर लोगों की आवाज उठाने का मौका मिले। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आशा है कि आप हमें अपनी आवाज उठाने, भारत के लोगों की आवाज उठाने का मौका मिलेगा।’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘इस चुनाव ने दिखाया है कि लोग उम्मीद करते हैं कि विपक्ष संविधान की रक्षा करेगा।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि बिरला विपक्ष को आवाज उठाने का मौका देकर संविधान रक्षा का अपना दायित्व निभाएंगे।

26 Jun, 24 : 11:50 AM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर विपक्ष की ओर से उन्हें बधाई दी

26 Jun, 24 : 11:49 AM

सरकार के पास राजनीतिक शक्ति हो सकती है, लेकिन विपक्ष भी लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई देते हुए राहुल गांधी ने कहा

26 Jun, 24 : 11:48 AM

पिछली लोकसभा ने आपके नेतृत्व में कई ऐतिहासिक विधेयक पारित किए : प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला के बारे में कहा

26 Jun, 24 : 11:48 AM

सांसद के रूप में बिरला के कार्य नये और युवा सांसदों के लिए प्रेरणा के स्रोत होने चाहिए : मोदी

26 Jun, 24 : 11:43 AM

आपका दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुना जाना गौरव की बात है : मोदी ने बिरला के अध्यक्ष चुने जाने पर कहा

26 Jun, 24 : 11:43 AM

अपने संसदीय क्षेत्र कोटा में आपका ‘स्वस्थ मां, स्वस्थ शिशु’ अभियान नये सांसदों के लिए प्रेरणा साबित होगा : मोदी ने बिरला के बारे में कहा

26 Jun, 24 : 11:32 AM

26 Jun, 24 : 11:32 AM

26 Jun, 24 : 11:30 AM

26 Jun, 24 : 11:30 AM

26 Jun, 24 : 11:25 AM

26 Jun, 24 : 11:24 AM

सीबीआई ने आबकारी ‘घोटाला’ मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया

26 Jun, 24 : 11:24 AM

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए कोडिकुन्नील सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा और आरएसपी के नेता एनके प्रेमचंद्रन ने इसका अनुमोदन किया

26 Jun, 24 : 11:24 AM

ओम बिरला लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए

26 Jun, 24 : 11:24 AM

26 Jun, 24 : 11:23 AM

26 Jun, 24 : 11:23 AM

26 Jun, 24 : 11:22 AM

26 Jun, 24 : 11:22 AM

26 Jun, 24 : 11:22 AM

26 Jun, 24 : 11:21 AM

26 Jun, 24 : 11:12 AM

26 Jun, 24 : 11:12 AM

26 Jun, 24 : 11:12 AM

26 Jun, 24 : 11:12 AM

26 Jun, 24 : 11:12 AM

26 Jun, 24 : 11:11 AM

26 Jun, 24 : 11:11 AM

26 Jun, 24 : 11:11 AM

26 Jun, 24 : 11:11 AM

26 Jun, 24 : 11:10 AM

पहली बार मतदान...

https://www.lokmatnews.in/india/parliament-session-2024-live-updates-nda-bjp-mp-om-birla-files-nomination-vs-congress-mp-k-suresh-files-nomination-post-of-speaker-18th-lok-sabha-b507/

26 Jun, 24 : 11:10 AM

कौन हैं ओम बिरला...

https://www.lokmatnews.in/india/who-is-om-birla-parliament-session-2024-live-updates-bjp-kota-mp-elected-speaker-of-lok-sabha-first-person-more-than-two-decades-third-consecutive-time-b507/

26 Jun, 24 : 10:45 AM

26 Jun, 24 : 10:45 AM

Lok Sabha Speaker Election

26 Jun, 24 : 10:44 AM

26 Jun, 24 : 10:44 AM

26 Jun, 24 : 10:44 AM

26 Jun, 24 : 10:44 AM

26 Jun, 24 : 10:43 AM

26 Jun, 24 : 10:37 AM

चिराग पासवान

26 Jun, 24 : 10:36 AM

UML सांसद ई.टी. मुहम्मद बशीर

26 Jun, 24 : 10:34 AM

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला संसद पहुंचे

26 Jun, 24 : 10:17 AM

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की

26 Jun, 24 : 10:12 AM

26 Jun, 24 : 10:11 AM

26 Jun, 24 : 10:11 AM

किरण रिजिजू का कहना है, ''सदन में हम सभी सहयोगी हैं...

26 Jun, 24 : 10:11 AM

राहुल गांधी के लोकसभा में विपक्ष के नेता चुने जाने पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद का कहना है, ''इसमें कोई शक नहीं........

26 Jun, 24 : 10:10 AM

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर का कहना है, "कुछ परंपराओं का पालन किया जाना चाहिए"

26 Jun, 24 : 09:45 AM

लोकसभा स्पीकर चुनाव

https://www.lokmatnews.in/india/lok-sabha-speaker-election-om-birla-vs-k-suresh-for-lok-sabha-speaker-post-who-has-advantage-numbers-explained-b555/

26 Jun, 24 : 09:27 AM

लोकसभा अध्यक्ष चुनाव पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने दिया बयान

26 Jun, 24 : 09:10 AM

राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुने जाने पर कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा...

26 Jun, 24 : 08:52 AM

Lok Sabha Speaker Election Live:

26 Jun, 24 : 08:51 AM

Lok Sabha Speaker Election Live:

26 Jun, 24 : 08:51 AM

Lok Sabha Speaker Election Live:

26 Jun, 24 : 08:51 AM

Lok Sabha Speaker Election Live:

26 Jun, 24 : 08:46 AM

Lok Sabha Speaker Election Live:

26 Jun, 24 : 08:45 AM

Lok Sabha Speaker Election Live:

26 Jun, 24 : 08:45 AM

Lok Sabha Speaker Election Live:

26 Jun, 24 : 08:45 AM

Lok Sabha Speaker Election Live:

26 Jun, 24 : 08:45 AM

Lok Sabha Speaker Election Live:

26 Jun, 24 : 08:44 AM

Lok Sabha Speaker Election Live:

26 Jun, 24 : 08:44 AM

Lok Sabha Speaker Election Live:

26 Jun, 24 : 08:42 AM

Lok Sabha Speaker Election Live:

English summary :
Lok Sabha Speaker Election Live Voting Today in Parliament bjp om birla vs congress k suresh nda india alliance


Web Title: Lok Sabha Speaker Election Live Voting Today in Parliament bjp om birla vs congress k suresh nda india alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे