Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित नेताओं का कार्यकाल, संसद की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2024 14:36 IST2024-06-26T14:32:55+5:302024-06-26T14:36:23+5:30

Lok Sabha Speaker Election Live: लोकसभा के पहले अध्यक्ष जी वी मावलंकर थे, जिनका कार्यकाल 15 मई 1952 से लेकर 27 फरवरी 1956 तक था।

Lok Sabha Speaker Election Live Tenure leaders elected post of Lok Sabha Speaker information available Parliament website | Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित नेताओं का कार्यकाल, संसद की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार

photo-ani

HighlightsLok Sabha Speaker Election Live: लोकसभा के सदस्यों के समक्ष अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराया।Lok Sabha Speaker Election Live: मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने गत नौ जून को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी।Lok Sabha Speaker Election Live: फेरबदल के बाद संसद के दोनों सदनों में अपने मंत्रियों का परिचय करवाते हैं।

Lok Sabha Speaker Election Live: राजस्थान के कोटा से निर्वाचित भाजपा सांसद ओम बिरला को बुधवार को दोबारा लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा के सदस्यों के समक्ष अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराया। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले कैबिनेट मंत्रियों, फिर राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और फिर राज्य मंत्रियों के नामों एवं उनसे संबंधित विभागों का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का नाम लिया तो विपक्षी सदस्यों ने ‘नीट-नीट’ चिल्लाना शुरू कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने गत नौ जून को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। उनके तीसरे कार्यकाल के मंत्रिपरिषद में 30 कैबिनेट मंत्री, पांच राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री हैं। प्रधानमंत्री नयी सरकार के गठन और मंत्रिपरिषद में फेरबदल के बाद संसद के दोनों सदनों में अपने मंत्रियों का परिचय करवाते हैं।

निचले सदन में अध्यक्ष पद पर जो नेता निर्वाचित हो चुके हैं, उनकी सूची और कार्यकाल इस प्रकार है: संसद की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार-

लोकसभा के पहले अध्यक्ष जी वी मावलंकर थे, जिनका कार्यकाल 15 मई 1952 से लेकर 27 फरवरी 1956 तक था।

एम ए अयंगार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। 08 मार्च 1956 से 10 मई 1957 तक और फिर 11 मई 1957 से 16 अप्रैल 1962 तक इस पद पर रहे।

तीसरे लोकसभा अध्यक्ष सरदार हुकुम सिंह ने 17 अप्रैल 1962 से 16 मार्च 1967 यह दायित्व संभाला।

नीलम संजीव रेड्डी लोकसभा अध्यक्ष बने और उन्होंने पहले 17 मार्च 1967 से 19 जुलाई 1969 तथा उसके बाद 26 मार्च 1977 से 13 जुलाई 1977 तक इस पद का दायित्व संभाला।

जी एस ढिल्लों लोकसभा अध्यक्ष बने। पहले 08 अगस्त 1969 से 17 मार्च 1971 तक और फिर 22 मार्च 1971 से 01 दिसंबर 1975 तक यह दायित्व संभाला।

बलिराम भगत इस पद पर 15 जनवरी 1976 से 25 मार्च 1977 तक रहे।

के एस हेगड़े ने 21 जुलाई 1977 से 21 जनवरी 1980 तक इस पद को संभाला।

बलराम जाखड़ लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष बने। पहले 22 जनवरी 1980 से 15 जनवरी 1985 तक और फिर 16 जनवरी 1985 से 18 दिसंबर 1989 तक इस पद का दायित्व संभाला।

रबि रे लोकसभा अध्यक्ष बने और उनका कार्यकाल 19 दिसंबर 1989 से 09 जुलाई 1991 तक रहा।

शिवराज पाटिल इस पद पर आसीन हुए और उनका कार्यकाल 10 जुलाई 1991 से 22 मई 1996 तक रहा।

पी ए संगमा अगले लोकसभा अध्यक्ष बने और 23 मई 1996 से 23 मार्च 1998 तक यह दायित्व संभाला।

सी एम बालयोगी लगातार दो बार इस पद के लिए निर्वाचित हुए किंतु एक दुर्घटना में उनका असमय निधन होने के कारण वह अपना दूसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। बालयोगी ने पहले 24 मार्च 1998 से 19 अक्तूबर 1999 तक और फिर 22 अक्तूबर 1999 से 03 मार्च 2002 तक यह दायित्व संभाला।

शिवसेना नेता मनोहर जोशी लोकसभा अध्यक्ष बने जिनका कार्यकाल 10 मई 2002 से 02 जून 2004 तक रहा।

वामपंथी नेता सोमनाथ चटर्जी लोकसभा अध्यक्ष बने और उन्होंने 04 जून 2004 से 31 मई 2009 तक इस पद का दायित्व संभाला।

देश की पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार बनीं जिनका कार्यकाल 4 जून 2009 से 4 जून 2014 रहा।

सुमित्रा महाजन ने संभाला। वह इस पद पर 6 जून 2014 से 17 जून 2019 तक रहीं।

ओम बिरला इस पद पर 19 जून 2019 को पहली बार निर्वाचित हुए और उनका पहला कार्यकाल 24 जून 2024 तक रहा। बिरला को आज ही दोबारा ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। 

English summary :
Lok Sabha Speaker Election Live Tenure leaders elected post of Lok Sabha Speaker information available Parliament website


Web Title: Lok Sabha Speaker Election Live Tenure leaders elected post of Lok Sabha Speaker information available Parliament website

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे