लोकसभा चुनाव-2019 के लिए दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होना है। इसके लिए राजनीतिक दल अपनी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। रविवार (14 अप्रैल) को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और मुरादाबाद में रैली करेंगे, वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी असम के सलचर में रोड शो करेंगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव इस बार सात चरणों में होंगे। नतीजों की घोषणा 23 मई को होनी है। लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों और लाइव न्यूज अपडेट्स के लिए Lokmatnews.in के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।
14 Apr, 19 05:30 PM
पीएम मोदी ने कहा कि अब उधर वालों को भी समझ आ गया है कि अगर तीसरी गलती की तो लेने के देने पड़ जायेंगे। आज पूरा विश्व हिन्दुस्तान के साथ खड़ा है और पाकिस्तान के अपनों ने भी उसका साथ छोड़ दिया है।
14 Apr, 19 05:24 PM
अलीगढ़ के बाद मुरादाबाद में पीएम मोदी की रैली
मुरादाबाद में पीएम मोदी ने कहा कि आतंक के सरपरस्तों ने जब उरी में गलती की तो देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके उन्हें दिन में भी तारे दिखा दिए थे। उन्होंने दूसरी बड़ी गलती पुलवामा में की तो हमने उन्हें एयर स्ट्राइक करके घर में घुसकर मारा।
14 Apr, 19 03:42 PM
अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की ताकत है कि आज वंचित-शोषित समाज से निकल कर देश के राष्ट्रपति पद पर एक सज्जन बैठे हैं, गांव किसान के सामान्य परिवार से यूपी-राष्ट्रपति पद पर कोई बैठा है। बाबा साहब की कृपा है कि एक चायवाला पीएम बना।
14 Apr, 19 03:16 PM
यूपी कांग्रेस चीफ राज बब्बर ने की प्रियंका गांधी की प्रशंसा
यूपी कांग्रेस चीफ राज बब्बर ने कहा कि लोग प्रियंका जी (प्रियंका गांधी वाड्रा) को लेकर उत्साहित हैं। जिस दिन वह चुनावी राजनीति में उतरेंगी, लोग उनका स्वागत करेंगे। वह जहां से भी लड़ेंगी, वहां से जीतेंगी।
14 Apr, 19 01:22 PM
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने असम के सलचर में रोड शो शुरू कर दिया है। इस दौरान उनके रोड शो में आमजन का भारी हुजूम उमड़ा है।
14 Apr, 19 01:12 PM
बीजेपी ने जारी 6 उम्मीदवारों की सूची
14 Apr, 19 12:09 PM
पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ दिनों में आपने भी देखा कि किस तरह कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की महामिलावट पूरी तरह से एक्सपोज़ हो गई है। बरसों से जो इनके मन में था, जो वो चाहते थे, चोरी छिपे जिसके लिए काम कर रहे थे, वो अब खुलेआम सामने आ गया है।
14 Apr, 19 11:57 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को कठुआ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि भारत के लोकतंत्र की ताकत को आपने (मतदाताओं) पहले चरण में सिद्ध किया है। जम्मू और बारामुला में भारी मतदान कर आपने आतंकियों के आकाओं, पाक परस्त अवसरवादियों और निराशा में डूबे महामिलावटियों को कड़ा जवाब दिया है।
14 Apr, 19 12:02 PM
उन्होंने कहा कि शनिवार को उपराष्ट्रपति महोदय सरकार के अधिकृत कार्यक्रम में जलियांवाला बाग शहीदों को श्रद्धांजलि देने वहां गए थे। लेकिन उनके इस कार्यक्रम में कांग्रेस के मुख्यमंत्री गायब थे। उन्होंने इस कार्यक्रम का बहिष्कार इसीलिए किया क्योंकि वो कांग्रेस परिवार की भक्ति में जुटे हुए थे।
14 Apr, 19 12:01 PM
पीएम मोदी ने कहा कि देश में कुछ लोग मोदी के विरोध में इतने डूब गए हैं कि उनको राष्ट्रवाद गाली नजर आने लगा है। महामिलावटी और उनके रागदरबारी आए दिन सवाल पूछते हैं कि मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है?
14 Apr, 19 10:06 AM
कांग्रेस की महासचिव व राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी आज असम के सिलचर में रोड शो करेंगे। इस दौरान वह अपनी ताकत दिखाएंगी।
14 Apr, 19 10:06 AM
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के रामबन और डोडा में आमसभा को संबोधित करेंगे।
14 Apr, 19 10:06 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ व मुरादाबाद में आम सभाओं को संबोधित करेंगे।