लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2019:  बीजेपी पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने लिखी चिट्ठी, कहा- तोमर असमंजस दूर करें, कहें मुरैना से लड़ूंगा चुनाव

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 10, 2019 03:07 IST

पत्र में लिखा है कि सुमित्रा महाजन ने पार्टी की भावना को समझते हुए स्वयं के चुनाव ना लगने की घोषणा की इसी प्रकार से वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र, शांता कुमार, खंडूरी, कोश्यारी जैसे नेताओं ने भी चुनाव न लड़ने की इच्छा प्रकट की है.

Open in App

भाजपा में भोपाल संसदीय क्षेत्र सहित अन्य सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में असंमजस की स्थिति निर्मित हो गई है. भोपाल को लेकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने पत्र लिखकर कहा है कि उनका नाम भोपाल से भी चल रहा है, जबकि पार्टी आपको मुरैना से प्रत्याशी घोषित किया हुआ है.

इस स्थिति में कार्यकर्ता असंमजस में है. आप स्वयं ही यह घोषणा करें कि मुरैना से चुनाव लड़ रहा हूं, ताकि मुरैना के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुट जाएं. कोठारी ने लंबे समय बाद मौन तोड़कर यह पत्र लिखा है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी वे रतलाम से टिकट की मांग कर रहे थे, मगर तब भी वरिष्ठता का हवाला देकर उन्हें टिकट से वंचित रखा गया था. कोठारी ने तोमर को पत्र लिखकर कहा है कि आपको मुरैना लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया इस पर बहुत प्रसन्नता हुई, परंतु इसके बाद भी अखबारों में आपके भोपाल से चुनाव लड़ने की चर्चा के समाचार प्रकाशित हो रहे हैं आप भाजपा के कद्दावर नेता एवं सफल चुनाव रणनितीकार के रुप में जाने जाते हैं आपने कुछ समय कार्यकर्ता के रुप में काम किया उसके बाद भाजपा नेता के रुप कार्य करते हुए प्रदेश भाजपा का एवं राष्ट्रीय भाजपा के नेता के रुप पार्टी के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते आ रहे हैं.

आपके नेतृत्व में दो बार भाजपा की सरकार मध्य प्रदेश में गठन हुआ. आप एक बहुत अच्छे कुशल संगठन करता भी है, मध्यप्रदेश में जनता एवं कार्यकतार्ओं के मध्य आपकी कुशल नेता की छवि रही है.

कोठारी ने कहा लिखा है कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अभी तक किसी का एक बार टिकट घोषित कर दिया हो तब उसमें परिवर्तन अभी तक देखने में नहीं आया पार्टी का यह निर्णय सुनने में आ रहा है कि 75 वर्ष से अधिक उम्र के नेताओं को लोकसभा में भाजपा का उम्मीदवार नहीं बनाया जा रहा है यह नीति सभी पर लागू की जा रही है.

पत्र में लिखा है कि सुमित्रा महाजन ने पार्टी की भावना को समझते हुए स्वयं के चुनाव ना लगने की घोषणा की इसी प्रकार से वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र, शांता कुमार, खंडूरी, कोश्यारी जैसे नेताओं ने भी चुनाव न लड़ने की इच्छा प्रकट की है. कोठारी ने पत्र में लिखा है कि मेरा आपसे अनुरोध है कि आप कहां से चुनाव लड़ेंगे इस संबंध में जो असमंजस की स्थिति बनी हुई है उसे समाप्त करने के लिए आप स्वयं घोषणा करें की आप मुरैना से ही चुनाव लड़ेंगे, ताकि कार्यकर्ताओं में असमंजस समाप्त हो और कार्यकर्ता आपके उमीदवार क्षेत्र मुरैना में चुनाव प्रचार मैं काम पर लग जाए.

टॅग्स :लोकसभा चुनावमध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतLok Sabha polls: एनडीए को अगले आम चुनाव में 400 सीट?, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-विपक्ष की सीट कम होंगी, सामाजिक न्याय देने वाला बजट

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारतNayab Singh Saini Oath Ceremony LIVE: नायब सिंह सैनी ने ली CM पद की शपथ, दूसरी बार बने हरियाणा के मुख्यमंत्री

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?