लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के तहत बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। सारण लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान छपरा में ईवीएम (EVM) मशीन तोड़ने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। शख्स का नाम रंजीत पासवान है। रंजीत पासवान ने छपरा के पोलिंग बूथ नंबर 131 पर तोड़फोड़ की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर शख्स द्वारा ईवीएम (EVM) मशीन क्यों तोड़ा गया?
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर एवं सारण में मतदान जारी है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इन संसदीय क्षेत्रों में निष्पक्ष मतदान के लिए 65,000 कार्मिक एवं 4349 माइक्रो ऑब्जर्वर चुनावी ड्यूटी में तैनाती किए जाने के साथ 400 जगहों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है।
चुनाव आयोग के मुताबिक सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए 8899 वीवीपैट लगाये जाने के साथ तीन लोकसभा क्षेत्रों में 15 से ज्यादा प्रत्याशियों के चुनावी मैदान में होने के मद्देनजर इन पांचों संसदीय क्षेत्रों के लिए 14,260 बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गयी है। पांचवें चरण के संसदीय क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले कुल 82 प्रत्याशियों में छह महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें सीतामढ़ी से 20, मधुबनी से 17, मुजफ्फरपुर से 22, सारण से 12 और हाजीपुर से 11 प्रत्याशी हैं।