लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2019: मोदी, राहुल या सपा-बसपा गठबंधन? आगरा का मिजाज किसकी तरफ, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2019 3:47 PM

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के आगरा में 18 अप्रैल को मतदान होगा। लोकमत न्यूज ने लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी, प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री, राहुल गांधी की मेहनत और सपा-बसपा गठबंधन का चुनाव पर असर जैसे विषयों पर आम लोगों से बात की। पढ़ें लोकमत न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट।

Open in App
ठळक मुद्देसपा-बसपा गठबंधन को भी मिल सकता है जनता का साथ, प्रियंका गांधी को लेकर उम्मीदें कमएक सिपाही ने कहा, ''कश्मीर छोड़कर पूरे इंडिया में कहीं आतंकवादी घटनाएं नहीं हुईं.. सबसे बड़ा बदलाव ये है

रोहित कुमार पोरवाल

आगरा के संजय प्लेस में मोनू यादव राजस्थानी दाल बाटी चोखा की रेड़ी लगाते हैं जोकि लोगों के लिए चटखारे लगाने के साथ-साथ राजनीतिक गपशप का अड्डा भी हुआ करती हैं। दाल-बाटी का आनंद लेते हुए और नाम ना जाहिर करते हुए एक सिपाही ने कहा, ''कश्मीर छोड़कर पूरे इंडिया में कहीं आतंकवादी घटनाएं नहीं हुईं.. सबसे बड़ा बदलाव ये है..  कश्मीर छोड़कर पूरे इंडिया में कहीं चौराहे पर लिखा हुआ नहीं दिखता है कि लावारिस वस्तु बम हो सकती है। कांग्रेस की सरकार में हमेशा चौराहे पर दिखा.. बड़े-बड़े पोस्टर पर कि लावारिस वस्तु बम हो सकती है..।'' 

'गुंडागर्दी खत्म, अब वसूली नहीं होती'

बाटी चोखा विक्रेता मोनू यादव ने बताया कि 40 वर्षों से उनकी दुकान लग रही है। उन्होंने कहा, ''हम यहां रोड पर खड़े होते हैं सड़क पर.. तो एक गुंडागर्दी का जो पहले महौल होता था इस समय बिल्कुल नहीं है। हम भयहीन होकर बिल्कुल स्पष्ट जीवन जी रहे हैं.. आराम से बिजनेस कर रहे हैं.. कोई किसी का दबाव नहीं है.. गुंडागर्दी नहीं है कोई.. ये सरकार बिल्कुल सफल है। इससे पहले जो सरकार थी उसमें हम लोगों से वसूली होती थी।''  मोनू के हेल्पर ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा, ''हम यहीं बताएंगे कि मोदी की सरकार आनी चाहिए। आज तक कभी सफाई नहीं देखी, इस जमाने में सफाई देखने को मिल रही है।'' 

चुनावी हलचल पर बातचीत सुनकर मोनू जी के रेड़ी के पास एक बुजुर्ग के चेहरे की झुर्रियों पर भी बल पड़ा, चेहरे पर मुस्कान लाते हुए अपना नाम बबलू बताया और कहा, ''मैं तो ये कह रहा हूं साब भगवान लंबी उमर दे मोदी जी को, बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.. उनके काम से खुश हैं... कोई कमी नहीं है.. सब कुछ बढ़िया चल रहा है और यही आना चाहिए दोबारा से..।

'चाय ही बनेगी और क्या है..'

चायवाले मोहम्मद शकील से मैंने जब कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी चाय से पुराना नाता है, क्या कहते हैं, इसबार किसी हवा है? तो फट से बोले, ''चाय ही बनेगी और क्या है.. मोदी जी बैठेंगे और कौन बैठेगा..।''

मोहम्मद शकील की चाय की दुकान के पास दोस्तों संग कुर्सी पर आराम फरमाते स्थानीय निवाली संदीप कुमार वर्मा ने कहा, ''आगरा की जनता का तो मुझे पता नहीं है लेकिन मैं तो भई मोदी जी को सपोर्ट करना चाहता हूं। कारण ये है कि इन फ्यूचर अच्छे ऑफर आएंगे पब्लिक के लिए.. यहां की आम जनता के लिए.. अभी ये बात लोगों के समझ में नहीं आ रही है। पांच साल में देश ने बड़े बदलाव देखे। विदेशों से अपना पैसा वापस आया.. नोटबंदी के जरिये से आया है। न कांग्रेस टक्कर दे पाएगी, न यादव जी दे पाएंगे। मुझे नहीं लगता कि मोदी जी को कोई टक्कर दे पाएगा क्योंकि उनकी स्टार्टिंग ही इतना सॉलिड होती है भाजपा की, जिसका कोई जवाब नहीं है.. शेर हमेशा शेर रहता है..।

बाबा, बाटी चोखा दुकानदार मोनू यादव और चाय की दुकान चलाने वाले शकील।

इसी दौरान कुछ बाबाओं की टोली वहां से गुजरी। पूछने पर सब बाबा एक सुर में बोले, ''आशीर्वाद तो रहेगा मोदी को ही।''

'जाटवों के पास तो यादव जाएंगे नहीं, यादवों के पास जाटव'

शहीदों को समर्पित पार्क की बेंच पर गुनगुनी धूप में आराम करते एक स्थानीय बुजुर्ग डॉक्टर ओम प्रकाश ने कहा, ''आगरा की जनता मोदी को ही सपोर्ट करेगी, और कौन है? राहुल गांधी मेहनत तो करेंगे लेकिन मेहनत उनकी सफल नहीं हो पाएगी। उनको बोलना नहीं आता तो वो क्या करेंगे? हां, सीट तो लाएंगे वो.. ऐसी बात नहीं है.. मेहनत तो कर रहे हैं.. प्रियंका गांधी के राजनीति में आने से थोड़ा सा फर्क पड़ेगा.. ज्यादा नहीं पड़ेगा.. आगरा में मोदी की ही हवा है.. हर आदमी कह रहा है कि साब किसी में कुछ दम नहीं है, ये तो छोटी पार्टियां वो हैं.. चमचा.. सपा बसपा का गठबंधन मोदी जी के खिलाफ खराब हो गया है। भाई जाटवों के पास तो यादव जाएंगे नहीं, यादवों के पास जाटव नहीं जाएंगे.. ये है फर्क इनका.. मोदी ने विकास किया है.. एक पैसा तो खाया नहीं है.. लगाया ही लगाया है.. सबकुछ किए हैं.. ऐसी बात नहीं है.. मकान भी लोगों के बनाके दिए हैं, गैस भी दी है लेडीजों को.. गरीबों को.. काम तो किए हैं.. अगर पांच साल मोदी जी को और मिलें तो इंडिया सुधर जाए। 

'युवाओं का रुझान राहुल की तरफ'

पार्क में ही स्थानीय युवा पद्मनाभ शर्मा ने राहुल की तारीफ में अपनी बात कही। पद्मनाम ने कहा, ''युवाओं का रुझान राहुल की तरफ ज्यादा है क्योंकि वो लोगों के बीच में रहते हैं.. लोगों से कम्युनिकेशन कायम करते हैं लेकिन आगरा में उनकी हवा नहीं है। पिछली बार तो मोदी लहर थी  लेकिन इस बार फुल मेजॉरिटी में तो किसी को नंबर नहीं मिलने हैं.. मिली जुली सरकार बनेगी अब वो डिपेंड करता है कि कौन किसको सपोर्ट करेगा... गठबंधन की ओर भी लोगों का झुकाव हो सकता है.. मोदी जो को टक्कर मिल सकती है। 

नीरज सिंह पवार ने कहा, ''आगरा शुरू से ही बीजेपी का गढ़ रहा है। मेरे हिसाब से मोदी जी और योगी जी दोनों ने बहुत अच्छा काम किया है। मैं सुबह पार्क में या रोड में घूमने जाता था तो मुझे कहीं पे कोई सफाई नहीं दिखती थी.. आज की डेट में मैं कहीं भी निकल जाऊं और रात के नौ दस बजे भी आप जाओगे को आपको सफाई करने वाले सब लोग मिलेंगे।''

'नोटा दबाऊंगा'

नीरज के मित्र श्याम सुंदर गुप्ता ने कहा कि वह नोटा का बटन दबाएंगे। श्याम ने कहा, ''मेरे हिसाब से तो सब नेता जी एक से हैं चाहे कोई भी हो.. चाहे मोदी हों चाहे राहुल.. वादे सबके अच्छे हैं.. मेरा समर्थन किसी को नहीं रहेगा.. न मेरा कमल को है, न बीएसपी को न सपा को.. ये देखने को नहीं मिला कि काम किसी ने किया हो, शायद में नोटा का ऑप्शन दबाऊंगा। 

मोहन कुमार जैन के मुताबिक, ''हवा बीजेपी की है, ये चुनाव देश के लिए हैं.. ये क्षेत्रीय चुनाव तो हैं नहीं.. लोकल चुनाव होते तो एक अलग बात है.. देश में मोदी जी बहुत बढ़िया कर रहे हैं, प्रियंका गांधी का राजनीति में आना कांग्रेस को लाभ पहुंचाएगा ऐसा कहना मुश्किल है। राहुल गांधी कुछ नहीं कर पाएंगे। मोदी के वादे हूबहू अमल में नहीं आए लेकिन उनकी कोशिश बरकरार है। आयुष्मान योजना है.. गरीबों के लिए हैं.. मकानों की योजना है.. किया ही किया है उन्होंने.. और इससे बढ़िया कोई कर भी नहीं सकता है इस समय।

छात्रा रितिका का कहना है कि जनता का समर्थन बीएसपी को है।

'जनता बीएसपी को सपोर्ट कर रही है'

छात्रा रितिका ने बताया, ''मैंने बीएसपी के लिए काफी नुक्कड़ नाटक किए हैं, करीब एक महीने किए हैं.. काफी अच्छा रिजल्ट मिला है.. मैं एक्टर हूं और एक वोटर की तरह बीएसपी से जुड़ी हूं.. आय एम नॉट श्योर कि मोदी जी फिर से आएंगे.. मैंने अभी तक बीएसपी वालों का काम किया है, जिसमें उनके लिए पॉजिटिव रिजल्ट मिला। एदमादपुर, जलेसर में काम किया है, आगरा सिटी भी कम्प्लीट किया है। जनता बहुत अच्छे से बीएसपी को सपोर्ट कर रही है। सपा-बसपा गठबंधन से कोई फर्क नहीं है। 

स्थानीय ट्रक ऑपरेटर राम कुमार के मुताबिक, ''मेरी जनता से ऐसी कोई विशेष बात तो नहीं है फिर भी जनरल ओपिनियन तो यही आती है कि  जिस किसी से भी बात करो कि भाई वंस अगेन मोदी.. पांच साल में क्या आदमी कर पाता है.. टाइम तो चाहिए.. एक बार रिपीटेशन हो जाए तो कोई बुराई भी नहीं है.. काम ऑनलाइन होने से बहुत कुछ.. घपलेबाजी.. उल्टे-सीधे काम जो चलते थे.. स्कूलों में भी होता था ऐसा.. बहुत कुछ होता था.. बिचौलियों से राहत मिली है लेकिन करप्शन अभी कम नहीं है.. आरटीओ ऑफिस देख लीजिए... मैं नहीं समझता कि प्रियंका गांधी के राजनीति में आने का फायदा राहुल को मिलेगा। वो कहते हैं कि मोदी चायना से डर गया, अरे भई इसमें मोदी का क्या.. उसका वीटो पावर था उसने कर दिया.. आतंकी मसूद अजहर वाले मैटर में..।''

'पेटीज खानी पड़ रही है भाइसाब.. पहले बिरयानी खाते थे..'

पेटीज खाते हुए मंसूर अली ने कहा, ''सबके अलग-अलग विचार हैं.. मोदी का काम ठीक ही है.. रोजगारी बेरोजगारी.. जैसा चल रहा है.. धंधे पहले से बहुत मंदे.. और क्या बताएं.. बाकी देखते हैं.. अभी तक तो कुछ काम ठीक भी हैं कुछ काम नहीं भी हैं.. मेन चीज है रोजगार, खत्म हो चुका है.. और आगरा की सबसे मैन चीज है जूते का व्यापार.. बिल्कुल फिनिश हैं.. पेटीज खानी पड़ रही है भाइसाब.. बिरयानी खाते थे.. इससे अंदाजा लगा लो.. यूपी में सपा-बसपा गठबंधन के चांसेज हैं बाकी का पता नहीं... बीजेपी की सीटें पहले जैसी नहीं आएंगी।''

दीपक के मुताबिक, ''राहुल गांधी मेहनत कर रहे हैं, तीन जगह मेहनत रंग लाई थी.. हो सकता है यहां भी रंग लाए.. लेकिन सरकार तो बीजेपी की आनी है।''

स्थानीय अरुण का कहना है कि मोदी देश को बहुत अच्छे से रिप्रजेंट कर रहे हैं।

'वी कैन प्राउडली से समबडी रिप्रजेंटिंग अस वेरी वैल..'

स्थानीय अरुण ने बताया, ''जिसको पूरी दुनिया ने मान लिया उसके लिए भी आप क्वेश्चन कर रहे हैं.. दुर्भाग्य तो हमारे देश का यह है कि जिसको दुनिया ने मान लिया, दुनिया जिसके आगे सिर झुका रही है, जो देश का सबसे बढ़िया रिप्रजेंटेटिव है, जिसने खड़ा कर दिया इस देश को..  कहां तो 166 लोग मुंबई में मर जाते थे और कोई उसके बारे में बात नहीं होती थी.. और कहां 40 लोग मरने पर एक अटैक कर दिया.. सामने पाकिस्तान पर.. एक अच्छा रिप्रजेंटेशन, एक पढ़ा लिखा.. वी कैन प्राउडली से कि समबडी रिप्रजेंटिंग अस वेरी वैल.. तो मतलब इसमें कोई शक ही नहीं है कि मोदी सरकार जीतेगी ही, मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। चाणक्य ने कहा है कि जब सारे विरोधी एकजुट हो जाएं तो समझ लो कि आपका नेता ईमानदार है। हूबहू तो कोई भी चीज अमल में नहीं आ सकती.. वादे करे जाते हैं उसके लिए प्रयास भी किए गए हैं.. जितने लोग भागे थे.. माल्या वगैरह.. उनके लिए एक्ट्रडिशन ट्रीटी के तहत वापस भी लाया जा रहा है.. वादा किया जाता है कि मैं प्रयास करूंगा... वादा ये नहीं होता कि मैं करके दिखा दूंगा। कांग्रेस प्रियंका गांधी को लाई है.. बहुत अच्छी बात है लेकिन वे बहुत लेट हैं। पहले लाना चाहिए था। 2019 का समय तो कांग्रेस का निकल चुका है अब 2024 में प्रयास करें।''

'अब तक जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, मोदी का काम सबसे बढ़िया'

आगरा के मशहूर पारीक होम्योपैथी अस्पताल में काम करने वाले लाखन सिंह ने बताया, ''अब तक जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, मोदी का काम सबसे बढ़िया है। हमारा तो पेंशन वाला खाता भी खुलवा दिया, शौचालय भी बन गया है, गैस का कनेक्शन भी मिल गया है.. मतलब जो आजतक किसी सरकार ने नहीं किया है जो मोदी सरकार ने किया है।'' 

बता दें कि वर्तमान में बीजेपी नेता राम शंकर कठेरिया आगरा से सांसद हैं। 2009 में भी उन्होंने बाजी मारी थी। उनसे पहले 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी से राज बब्बर यहां से सांसद रहे थे। आगरा में अब तक सात बार कांग्रेस, पांच बार भाजपा, दो बार समाजवादी पार्टी, एक बार भारतीय लोकदल और एक बार जनता दल के सांसद रहे हैं।

टॅग्स :लोकसभा चुनावनरेंद्र मोदीराहुल गांधीप्रियंका गांधीआगराउत्तरा प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारत"प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने चुनाव के समय एलपीजी की कीमत में 100 रुपये की कमी की, अगर मुझे वो मिलता तो...", कर्नाटक कांग्रेस नेता जीएस मंजूनाथ ने दिया विवादित बयान

भारतLok Sabha Election 2024: मोदी-शाह-नड्डा की अगुवाई में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट तय, 90 नामों पर लगी मुहर- सूत्र

भारतCAA का नोटिफिकेशन जारी, इन प्रावधानों के तहत होंगे ये नियम लागू, जानें किन-किन को किया शामिल

भारत'मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है': अग्नि -5 मिसाइल की पहली उड़ान परीक्षण को लेकर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

भारतLok Sabha Elections: दो दिन में भाजपा को 2 झटके, चुरू और हिसार से एमपी ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में शामिल, आखिर क्या है कारण

भारत अधिक खबरें

भारतINSAT-3DS Mission: वाह, सुपर तस्वीरें, इनसैट-3डीएस ने किया कमाल, ‘6-चैनल इमेजर और 19-चैनल साउंडर’ द्वारा ली गईं तस्वीरें जारी, देखें

भारतMission Divyastra: मेड इन इंडिया अग्नि-5 न्यूक्लियर मिसाइल के बारे में जानिए 5 मुख्य बातें

भारतCAA backlash: कांग्रेस, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और ओवैसी ने सीएए लागू करने की टाइमिंग को लेकर उठाया सवाल

भारतकेंद्रीय गृह मंत्रालय आज कर सकता है सीएए कानून को अधिसूचित

भारतSandeshkhali Case: बंगाल सरकार को झटका,सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से किया इनकार, सीबीआई ही करेगी मामले की जांच