"प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने चुनाव के समय एलपीजी की कीमत में 100 रुपये की कमी की, अगर मुझे वो मिलता तो...", कर्नाटक कांग्रेस नेता जीएस मंजूनाथ ने दिया विवादित बयान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 12, 2024 07:41 AM2024-03-12T07:41:42+5:302024-03-12T07:47:15+5:30

कर्नाटक कांग्रेस नेता जीएस मंजूनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है।

"Prime Minister Narendra Modi reduced the price of LPG by Rs 100 at the time of elections, if I could have got that...", Karnataka Congress leader GS Manjunath gave a controversial statement | "प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने चुनाव के समय एलपीजी की कीमत में 100 रुपये की कमी की, अगर मुझे वो मिलता तो...", कर्नाटक कांग्रेस नेता जीएस मंजूनाथ ने दिया विवादित बयान

साभार: एक्स

Highlightsकर्नाटक कांग्रेस नेता जीएस मंजूनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की अपमानजनक टिप्पणी मजूनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव आ रहे हैं और उन्होंने कीमतों में 100 रुपये की कमी की हैमजूनाथ ने कहा कि अगर मुझे वह मिलता है तो..., भाजपा ने इस बयान का किया जमकर विरोध

चित्रदुर्ग: कर्नाटक कांग्रेस नेता जीएस मंजूनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है। जीएस मंजूनाथ ने कहा कि देश की जनता को चुनाव से ठीक पहले एलपीजी की कीमतें कम करने के मोदी सरकरा के कदम पर सवाल उठाना चाहिए।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चित्रदुर्ग में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा मजूनाथ ने कहा, "चुनाव आ रहे हैं और उन्होंने कीमत में 100 रुपये की कमी कर दी है। अगर मुझे वह मिलता है तो... आप अभी ऐसा क्यों कर रहे हैं? मैं यह एक कांग्रेसी के रूप में नहीं बल्कि इस देश के नागरिक के रूप में पूछना चाहता हूं। आप सभी को यह पूछना चाहिए वरना कोई नहीं सुनेगा। जब हम सवाल करना नहीं सीखते हैं, तो हम राज्य में मतदाता होने के पूरी तरह योग्य नहीं बन पाते हैं।''

इसके साथ उन्होंने यह भी कहा, "मैं लोगों से विनती करता हूं, लगभग 15 दिनों में चुनाव शुरू हो जाएगा। आप इस बात से खुश क्यों हैं कि एलपीजी गैस की कीमतें 100 रुपये कम हो गई हैं?"

मंजूनाथ की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से हताश हैं। उनमें राज्य में सूखे की स्थिति पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से सवाल करने की हिम्मत होनी चाहिए न कि प्रधानमंत्री पर कोई बयान देना चाहिए।

कर्नाटक भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया, "नरेंद्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों के गौरवशाली प्रधानमंत्री हैं। पूरी दुनिया ने प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व शैली की प्रशंसा करती है।लेकिन, कांग्रेस के नेता केवल तभी चिंतित होते हैं जब वे हमारे प्रधानमंत्री को देखते हैं। कांग्रेस प्रमुख खड़गे से लेकर जीएस मंजूनाथ तक ने कई बार पीएम मोदी का अपमान किया है।"

इसके साथ भाजपा की ओर से यह भी कहा गया, "कांग्रेस ने नया संस्कार सीख लिया है! कांग्रेस नेताओं में राज्य के मुख्यमंत्री से सवाल करने की हिम्मत नहीं है, भले ही राज्य सूखे के कारण संकट में हो। तमिलनाडु कावेरी को छोड़ी जा रही है और बढ़ती कीमतों से कन्नडिगाओं की जेब काट जा रही है।"

इससे पहले बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के नजदीक गुरुग्राम में विपक्षी दल कांग्रेस पर जबरदस्त हमला किया और कहा कि 'घमंडिया' गठबंधन देश में वर्तमान सरकार द्वारा जिस गति से विकास किया जा रहा है, उससे डरता है।

पीएम मोदी ने गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड के उद्घाटन के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहले 'देरी' हुई थी लेकिन 'डिलीवरी' नहीं हुई है। सरकार का फोकस हाई-स्पीड कॉरिडोर बनाने पर है।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन को इन विकास परियोजनाओं के उद्घाटन से समस्या है। इन विकास परियोजनाओं के कारण उनकी नींद हराम हो गई है। कांग्रेस के पास विकास के बारे में बात करने की ताकत नहीं है। जब मैं विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करता हूं, तो वे इसे 'चुनावी रणनीति'कहते हैं।"

Web Title: "Prime Minister Narendra Modi reduced the price of LPG by Rs 100 at the time of elections, if I could have got that...", Karnataka Congress leader GS Manjunath gave a controversial statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे