Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 LIVE: छठे चरण में 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग, यहां देखें लोकसभा चुनाव का हर अपडेट सबसे पहले
25 May, 24 06:25 PM
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शनिवार शाम पांच बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश की 14 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
छठे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक इलाहाबाद में 49. 30 प्रतिशत, अंबेडकरनगर में 59.30 प्रतिशत, आजमगढ़ में 54.20 प्रतिशत, बस्ती में 55.03 प्रतिशत, भदोही में 50.67 प्रतिशत, डुमरियागंज में 50.62 प्रतिशत, जौनपुर में 52.65 प्रतिशत, लालगंज में 52.86 प्रतिशत, मछलीशहर में 52.10 प्रतिशत, फूलपुर में 46.80 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 49.65 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 51.11 प्रतिशत, श्रावस्ती में 50.72 प्रतिशत और सुलतानपुर में 53.60 प्रतिशत मतदान हुआ।
25 May, 24 06:25 PM
बिहार की आठ लोकसभा सीटों के करीब 1.5 करोड़ मतदाताओं में से शनिवार शाम पांच बजे तक 52.24 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बिहार की इन आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार की सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया जोकि शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आठ लोकसभा सीट- वाल्मिकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में शाम पांच बजे तक क्रमशः 54.09 प्रतिशत, 55.22 प्रतिशत, 55.78 प्रतिशत, 54.37 प्रतिशत, 56.11 प्रतिशत, 46.49 प्रतिशत, 47.49 प्रतिशत और 49.15 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इन आठ सीटों पर कुल 86 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 78 पुरुष और आठ महिला हैं।
25 May, 24 06:24 PM
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं झाड़ग्राम लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार प्रणत टुडू ने शनिवार को दावा किया कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गरबेटा इलाके में उनके काफिले पर हमला किया गया, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये।
यह घटना तब हुई जब टुडू कुछ मतदान केंद्रों के भीतर भाजपा के चुनाव एजेंट को प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने की शिकायतों के मद्देनजर गरबेटा जा रहे थे। टुडू ने कहा, ‘‘अचानक, सड़कों को अवरुद्ध करने वाले तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडों’ ने मेरी कार पर ईंटें फेंकना शुरू कर दिया।
25 May, 24 06:24 PM
25 May, 24 06:24 PM
25 May, 24 06:23 PM
25 May, 24 06:23 PM
25 May, 24 06:05 PM
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शनिवार शाम पांच बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश की 14 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
छठे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक इलाहाबाद में 49. 30 प्रतिशत, अंबेडकरनगर में 59.30 प्रतिशत, आजमगढ़ में 54.20 प्रतिशत, बस्ती में 55.03 प्रतिशत, भदोही में 50.67 प्रतिशत, डुमरियागंज में 50.62 प्रतिशत, जौनपुर में 52.65 प्रतिशत, लालगंज में 52.86 प्रतिशत, मछलीशहर में 52.10 प्रतिशत, फूलपुर में 46.80 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 49.65 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 51.11 प्रतिशत, श्रावस्ती में 50.72 प्रतिशत और सुलतानपुर में 53.60 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक छठे चरण में राज्य में सबसे ज्यादा मतदान अंबेडकरनगर और सबसे कम मतदान फूलपुर क्षेत्र में हुआ।
25 May, 24 06:02 PM
हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर शनिवार को अपराह्न तीन बजे तक 46.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। करनाल विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है, जहां से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनावी मैदान में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद शुरुआती दो घंटे में 8.31 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पूर्वाह्न 11 बजे तक बढ़कर 22.09 प्रतिशत, अपराह्न एक बजे तक 36.48 फीसदी और अपराह्न तीन बजे 46.26 प्रतिशत हो गया। अधिकारियों ने बताया कि पूरे राज्य में मतदान सुचारु रूप से जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है, जो शाम छह बजे समाप्त होगा।
25 May, 24 06:02 PM
जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के वरिष्ठ नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बेटे की आठ साल पहले विदेश में हुई मौत का मामला शनिवार को उठाया और जानना चाहा कि उन्होंने (सिद्धरमैया ने) इसकी जांच का आदेश क्यों नहीं दिया।
इस बयान पर सिद्धरमैया ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और अपने बेटे की मौत को लेकर पूछे गये इस सवाल को कुमारस्वामी की 'मूर्खता' करार दिया। मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धरमैया के पहले कार्यकाल के दौरान 30 जुलाई, 2016 को बेल्जियम में कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण राकेश सिद्धरमैया की मृत्यु हो गई थी।
कुमारस्वामी ने सिद्धरमैया पर उनके इस बयान के लिए भी निशाना साधा कि जद (एस) के हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने अपने दादा एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा सहित परिवार के सदस्यों की जानकारी में देश छोड़ा है। कुमारस्वामी ने कहा कि यौन शोषण के मुद्दे को जीवित रखने के अलावा इस मामले की सच्चाई सामने लाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।
कुमारस्वामी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूछा, ‘‘मुख्यमंत्री (सिद्धरमैया) का बेटा भी विदेश गया था और एक दुर्घटना का शिकार हो गया। वह किस कार्यक्रम में गया था? क्या उसने सिद्धरमैया की अनुमति ली थी?’’ उन्होंने पूछा, ‘‘सिद्धरमैया ने राकेश की मौत की जांच के आदेश क्यों नहीं दिए? इसे क्यों छुपाया गया? क्या मुख्यमंत्री ने उन्हें विदेश भेजा था?’’
25 May, 24 06:01 PM
25 May, 24 06:01 PM
25 May, 24 06:01 PM
25 May, 24 06:01 PM
25 May, 24 06:00 PM
25 May, 24 06:00 PM
25 May, 24 06:00 PM
25 May, 24 05:33 PM
25 May, 24 05:32 PM
25 May, 24 05:32 PM
25 May, 24 05:32 PM
25 May, 24 05:32 PM
25 May, 24 05:21 PM
25 May, 24 05:21 PM
25 May, 24 05:21 PM
25 May, 24 05:21 PM
25 May, 24 05:20 PM
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ओडिशा के भविष्य को बीजू जनता दल (बीजद) की ‘‘कैद’’ से आजाद कराने के लिए लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। जगतसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के कुजांग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ईरानी ने कहा, ‘‘यह चर्चा है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपनी बात कहने और अन्य से मिलने की आजादी नहीं है। पूरा बीजद नेतृत्व कैद में है। एक जून को कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) का बटन दबाकर इस बंधन से ओडिशा के भविष्य को आजाद करें।’’
उन्होंने ऐलान किया कि सत्ता में आने पर, भाजपा एक उड़िया मुख्यमंत्री नियुक्त करेगी। ईरानी ने आरोप लगाया कि बीजद नेता 32,000 करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाले, 60,000 करोड़ रुपये के खनन घोटाले में संलिप्त हैं और इन्हें चुनाव में टिकट देने को लेकर राज्य के सत्तारूढ़ दल की आलोचना की।
25 May, 24 05:20 PM
गाजीपुर हो, उत्तर प्रदेश हो या पूरा देश हो, परिवारवादी पार्टियों के नेता ‘महल पे महल’ बनाते चले गए : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाजीपुर में एक जनसभा में कहा
25 May, 24 05:19 PM
काम लटकाने और हक मारने में तो कांग्रेस को महारथ हासिल है : प्रधानमंत्री मोदी ने गाजीपुर में एक जनसभा में कहा
25 May, 24 05:19 PM
हमारे जवानों को ‘वन रैंक, वन पेंशन’ से वंचित किया गया, ‘वन रैंक, वन पेंशन’ भी तब लागू हुई जब मोदी आया : प्रधानमंत्री ने गाजीपुर में एक जनसभा में कहा
25 May, 24 05:19 PM
परिवारवादी पार्टियों के नेता ‘महल पे महल’ बनाते चले गए...लेकिन, गांव-गरीब, किसान-मजदूर, दलित-वंचित जीवन की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए जूझते रहे : प्रधानमंत्री मोदी
25 May, 24 05:18 PM
हिंसा पर बड़ी कार्रवाई...
25 May, 24 05:18 PM
जानें आंकड़े...
25 May, 24 04:59 PM
25 May, 24 04:59 PM
25 May, 24 04:54 PM
25 May, 24 04:54 PM
25 May, 24 04:54 PM
25 May, 24 04:53 PM
25 May, 24 04:53 PM
25 May, 24 04:52 PM
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार में दिये गये भाषण पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि परिवार के मुखिया को कभी आंखों की शर्म नहीं खोनी चाहिए। गोरखपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में ‘इंडिया’ गठबंधन की गोरखपुर की उम्मीदवार काजल निषाद और बांसगांव संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार सदल प्रसाद के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने भोजपुरी में ‘‘रऊवा सभे के राम-राम’’ बोलकर भीड़ का अभिवादन किया।
उन्होंने बिहार की एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी के दिये गये भाषण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी ने बिहार में भाषण दिया और विपक्ष के नेताओं के लिए ऐसे-ऐसे शब्द बोले जो देश के इतिहास में किसी प्रधानमंत्री ने नहीं बोले होंगे।’’
25 May, 24 04:24 PM
25 May, 24 04:24 PM
हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर शनिवार को अपराह्न एक बजे तक 36.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। करनाल विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है, जहां से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनावी मैदान में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विधायक पद से इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद शुरुआती दो घंटे में 8.31 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो पूर्वाह्न 11 बजे तक बढ़कर 22.09 प्रतिशत हो गया और अपराह्न एक बजे तक 36.48 फीसद तक पहुंच गया। अधिकारियों ने बताया कि पूरे राज्य में मतदान सुचारु रूप से जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है, जो शाम छह बजे समाप्त होगा।
25 May, 24 04:13 PM
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शनिवार अपराह्न तीन बजे तक 43.95 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश की 14 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
छठे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, अपराह्न तीन बजे तक इलाहाबाद में 41.04 प्रतिशत, अंबेडकरनगर में 50.01 प्रतिशत, आजमगढ़ में 45.38 प्रतिशत, बस्ती में 47.03 प्रतिशत, भदोही में 42.39 प्रतिशत, डुमरियागंज में 43.96 प्रतिशत, जौनपुर में 43.75 प्रतिशत, लालगंज में 44.63 प्रतिशत, मछलीशहर में 43.89 प्रतिशत, फूलपुर में 39.46 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 41.87 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 43.49 प्रतिशत, श्रावस्ती में 43.50 प्रतिशत और सुलतानपुर में 45.31 प्रतिशत मतदान हुआ।
25 May, 24 04:13 PM
बिहार की आठ लोकसभा सीटों के करीब 1.5 करोड मतदाताओं में से 45.21 प्रतिशत ने शनिवार अपराह्न तीन बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बिहार की इन आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार की सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया जोकि शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आठ लोकसभा सीट -वाल्मिकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में अपराह्न तीन बजे तक क्रमशः 47.49 प्रतिशत, 47.31 प्रतिशत, 46.71 प्रतिशत, 48.19 प्रतिशत, 48.94 प्रतिशत, 41.51 प्रतिशत, 39.81 प्रतिशत और 41.47 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इन आठ सीटों पर कुल 86 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 78 पुरुष और आठ महिला हैं।
25 May, 24 04:11 PM
25 May, 24 04:11 PM
25 May, 24 04:07 PM
25 May, 24 04:07 PM
25 May, 24 04:07 PM
25 May, 24 04:01 PM
25 May, 24 04:01 PM
25 May, 24 04:01 PM
25 May, 24 03:44 PM
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के बीच संत कबीर नगर जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र के मंझरिया पठान गांव में शनिवार को वोट देने जाते समय एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शशि शेखर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मंझरिया पठान गांव निवासी जंधारी देवी (55) के रूप में की गयी है।
उन्होंने कहा कि जंधारी देवी सुबह वोट डालने के लिए घर से निकलीं लेकिन रास्ते में गिर गयीं। उनके परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एएसपी ने बताया कि प्रशासन मृतक के परिवार के संपर्क में है। वहीं दूसरी तरफ भदोही जिले के एक मतदान केंद्र पर एक नवविवाहिता ने ससुराल जाने से पहले मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।
जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि भदोही जिले में रजईपुर गांव की मालती देवी (24) जिनकी शुक्रवार रात शादी हुई थी, वह ससुराल जाने से पहले वोट देने के लिए दुल्हन की पोशाक में मतदान केंद्र पर पहुंचीं और मतदान के बाद ससुराल चली गयीं।
25 May, 24 03:44 PM
पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट के लिए शनिवार को छठे चरण के मतदान के दौरान कुछ इलाकों से हिंसा की छिटपुट घटनाओं की खबरें आई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग को पूर्वाह्न 11 बजे तक विभिन्न राजनीतिक दलों से 954 शिकायतें मिली हैं, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी और अभिकर्ताओं (एजेंट) को बूथ में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, आयोग ने दावा किया कि मतदान अब तक शांतिपूर्ण रहा है।
मतदान अभिकर्ताओं को बूथ में प्रवेश करने से रोकने को लेकर घाटल निर्वाचन क्षेत्र में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के बीच कथित तौर पर झड़पें हुईं। भाजपा उम्मीदवार हिरन चटर्जी ने दावा किया कि टीएमसी के गुंडे उत्पात मचा रहे हैं और मतदान प्रक्रिया में बाधाएं पैदा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हमारे एजेंट को मतदान केंद्र के अंदर बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही है।’’
25 May, 24 03:23 PM
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि चार जून को जब मतगणना होगी तो उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया हो जाएगा। यादव यहां देवरिया लोकसभा क्षेत्र से विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) से कांग्रेस के उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह और कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार अजय कुमार सिंह के समर्थन में एक संयुक्त चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
सपा प्रमुख ने जनता का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि ''जनता खुद चुनाव लड़ रही है और पहले चरण से ही जनता ने चुनाव अपने हाथ में ले लिया है।'' उन्होंने कहा ''इस बार उत्तर प्रदेश में जो हवा चली है, ये जो माहौल बना है और जिस तरह ‘इंडिया’ गठबंधन को समर्थन मिल रहा है, मुझे पूरा भरोसा है कि चार जून को भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश से सफाया होना तय है।''
25 May, 24 03:22 PM
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की बेटी मिराया ने शनिवार को पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और कहा कि युवाओं को बाहर आकर बदलाव के लिए मतदान करना चाहिए। मिराया ने अपने माता-पिता और भाई रेहान राजीव वाद्रा के साथ नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में लोधी रोड पर स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
मिराया ने बताया, ‘‘युवाओं के लिए मेरा एकमात्र संदेश है कि बाहर आएं और मतदान करें। बदलाव लाना हमारा काम है इसलिए हमें बाहर आकर ऐसा करने की जरूरत है।’’ उन्होंने पहली बार मतदान किया है। रेहान वाद्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यहां गर्मी है, हमें सीधे बदलाव लाने और लोकतंत्र में भाग लेने का यह मौका पांच साल में मिलता है।
इसलिए सभी को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए।’’ प्रियंका गांधी ने कहा कि लोगों को आगे आना चाहिए और बदलाव के लिए वोट करना चाहिए। उनके पति रॉबर्ट वाद्रा ने भी अपना वोट डाला और कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि गठबंधन (इंडिया गठबंधन) जीत जाए।’’
25 May, 24 03:21 PM
बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद की शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि 45 वर्षीय विधायक को सुबह दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार यहां पालम विहार में मनिपाल अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
दौलताबाद ने 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी और बाद में भाजपा सरकार का समर्थन किया था। विधायक के परिवार के सदस्यों से संपर्क नहीं हो सका। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) करण गोयल ने पुष्टि की कि विधायक की मृत्यु के बारे में परिवार को जानकारी मिल गई है।
25 May, 24 03:21 PM
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत पश्चिम बंगाल के आठ क्षेत्रों में शनिवार को दोपहर एक बजे तक 54.80 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
अधिकारी ने बताया कि बिष्णुपुर (अनुसूचित जाति) में सबसे अधिक 58.64 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद तमलुक में 57.64 प्रतिशत, घाटल में 57.31 प्रतिशत, झाड़ग्राम (अनुसूचित जाति) में 56.95 प्रतिशत, बांकुड़ा में 54.21 प्रतिशत, कांथी में 51.66 प्रतिशत, मेदिनीपुर में 51.57 प्रतिशत और पुरुलिया में 50.34 प्रतिशत मतदान हुआ।
25 May, 24 03:20 PM
ओडिशा में लोकसभा की छह और विधानसभा की 42 सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को अपराह्न एक बजे तक करीब 35.69 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, भुवनेश्वर और पुरी लोकसभा सीट के साथ ही इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाली 42 विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एन बी ढल ने बताया कि ईवीएम में गड़बड़ी की कुछ रिपोर्ट को छोड़कर 10,581 मतदान केंद्रों पर अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न एक बजे तक 94.48 लाख से अधिक मतदाताओं में से 35.69 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे अधिक 38.13 प्रतिशत मतदान संबलपुर लोकसभा सीट पर दर्ज किया गया। इसके बाद पुरी (37.26 प्रतिशत), ढेंकनाल (36 प्रतिशत), क्योंझर (35.63 प्रतिशत), कटक (34.40 प्रतिशत) और भुवनेश्वर (33.01 प्रतिशत) में मतदान हुआ। ढल ने कहा कि अब तक 116 मतदान इकाइयों, 125 नियंत्रण इकाइयों और 256 वीवीपैट को बदला है क्योंकि मतदान शुरू होने से पहले किए गए अभ्यास के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई थी।
25 May, 24 03:13 PM
25 May, 24 03:12 PM
25 May, 24 03:12 PM
25 May, 24 03:12 PM
25 May, 24 02:21 PM
25 May, 24 02:21 PM
25 May, 24 02:21 PM
25 May, 24 02:21 PM
25 May, 24 02:20 PM
जब कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री बिहार के लोगों को गाली देते हैं तो राजद चुप रहता है, उसे उनके स्वाभिमान की परवाह नहीं है: प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में चुनावी रैली में कहा
25 May, 24 02:20 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके)भारत का हिस्सा है और ‘‘हम उसे लेकर रहेंगे।’’ उन्होंने पड़ोसी देश के पास परमाणु बम होने संबंधी बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।
शाह ने हमीरपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के समर्थन में ऊना जिले के अम्ब में एक रैली में कहा, ‘‘पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर हमारा है, हमारा रहेगा और हम इसे लेकर रहेंगे।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में 310 सीटें जीत ली हैं और छठे तथा आखिरी चरणों के चुनाव में ‘‘400 पार’’ का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 40 सीटों तक सीमित रहेंगे।
शाह ने रैली में लोगों से यह पूछकर कांग्रेस पर निशाना साधा कि अगर वह सत्ता में आती है तो प्रधानमंत्री कौन होगा। उन्होंने राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के लिए छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा को विजयी बनाने और ‘400-पार’ का लक्ष्य हासिल करने में मदद करने की अपील की।
25 May, 24 02:07 PM
मोदी किसी से नहीं डरता, जो भी भ्रष्ट है वह सलाखों के पीछे जाएगा : बिहार के काराकाट में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने कहा
25 May, 24 02:07 PM
लोकसभा चुनाव में हार के लिए कांग्रेस खड़गे साहब को जिम्मेदार ठहराएगी, उसके नेता विदेश यात्रा पर जाएंगे: प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में रैली में कहा
25 May, 24 01:58 PM
25 May, 24 01:57 PM
25 May, 24 01:57 PM
25 May, 24 01:50 PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर शनिवार को तीखा हमला किया और उस पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए ‘‘गुलामी’’ और ‘‘मुजरा’’ करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक रैली में विपक्ष पर तीखा हमला किया और अल्पसंख्यक संस्थानों में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और अन्य पछड़ा वर्ग को "आरक्षण से वंचित" करने के लिए राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा,‘‘बिहार वह भूमि है जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नई दिशा दी है। मैं इसकी धरती पर यह घोषणा करना चाहता हूं कि मैं एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को लूटने और उन्हें मुसलमानों को देने की ‘इंडिया’ गठबंधन की योजनाओं को विफल कर दूंगा। वे गुलाम बने रह सकते हैं और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए 'मुजरा' कर सकते हैं।’’
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन उन लोगों के समर्थन पर भरोसा कर रहा है जो "वोट जिहाद" में लिप्त हैं साथ ही उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया, जिसमें कई मुस्लिम समूहों को ओबीसी की सूची में शामिल करने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को रद्द कर दिया गया है।
25 May, 24 01:49 PM
बिहार में आठ लोकसभा सीट-वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में कुल 86 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 78 पुरुष और आठ महिला हैं।
ओडिशा में संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, भुवनेश्वर और पुरी लोकसभा सीट के साथ ही इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाली 42 विधानसभा सीट पर भी मतदान जारी है। लोकसभा चुनाव के इस चरण में 11.13 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं।
इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5,120 ‘ट्रांसजेंडर’ मतदाता शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने 1.14 लाख मतदान केंद्रों पर करीब 11.4 लाख चुनाव कर्मी तैनात हैं। देश के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी के बीच निर्वाचन आयोग ने चुनाव अधिकारियों और राज्य प्रशासन को गर्मी के प्रतिकूल असर से निपटने के लिए पर्याप्त कदम उठाने का निर्देश दिया है।
25 May, 24 01:49 PM
तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश में छठे चरण में प्रदेश के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (सुरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सुरक्षित) और भदोही में मतदान हो रहा है।
झारखंड के गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर निर्वाचन क्षेत्रों में 82.16 लाख मतदाता मतदान करने के लिए पात्र हैं। राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैंने रांची के श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मैं सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह करता हूं। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।’’
25 May, 24 01:49 PM
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों का आह्वान किया कि वे एकता, न्याय और रोजमर्रा के जरूरी मुद्दों पर तथा नफरत, जुमलों और ध्यान भटकाने की राजनीति के खिलाफ वोट करें। हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उन मतदाताओं में शामिल रहे जिन्होंने अपने-अपने मतदान केंद्र पर सबसे पहले मतदान किया।
सैनी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अंबाला जिले के नारायणगढ़ में अपने पैतृक गांव मीरजापुर माजरा में वोट डाला। खट्टर ने करनाल के प्रेम नगर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पश्चिम बंगाल में पांच जिलों में फैले आदिवासी इलाके जंगल महल क्षेत्र में भी मतदान जारी है।
25 May, 24 01:48 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइंस इलाके के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
केजरीवाल ने मतदान करने के बाद पत्रकारों से कहा कि लोग ''तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी'' के खिलाफ बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे भीषण गर्मी के बावजूद इन मुद्दों के खिलाफ वोट करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचें।
केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में एक जून तक अंतरिम जमानत पर हैं। केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं सभी भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वोट जरूर डालकर आएं। अपने परिवार, सगे-सम्बंधियों और मित्रों से भी वोट करने के लिए कहें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र के इस महापर्व में आपका एक-एक वोट तानाशाही सोच के खिलाफ भारत के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने के लिए होगा। मतदान केंद्र पर जाइए और अपने वोट से बता दीजिए कि भारत में जनतंत्र है और जनतंत्र ही रहेगा।’’
25 May, 24 01:48 PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक-एक वोट मायने रखता है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा मतदाताओं से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।’’
25 May, 24 01:47 PM
राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्रियों एस जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली की मंत्री आतिशी, कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी और पूर्वी दिल्ली के निवर्तमान सांसद गौतम गंभीर उन मतदाताओं में शामिल रहे जिन्होंने मतदान की शुरुआत में वोट डाला।
छठे चरण में 889 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला 11 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे। इस चरण में उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीट, हरियाणा में 10 लोकसभा सीट, पश्चिम बंगाल में आठ, बिहार में आठ , दिल्ली में सात, ओडिशा में छह, झारखंड में चार और जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए मतदान हो रहा है।
इसके साथ ही ओडिशा में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 42 सीट पर भी मतदान जारी है। हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट और उत्तर प्रदेश की गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और लोग मतदान केंद्रों पर कतारों में नजर आए।
25 May, 24 01:47 PM
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ रहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदान एजेंट को कथित रूप से हिरासत में लिए जाने के खिलाफ अनंतनाग जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजबेहरा पुलिस थाने के बाहर धरना दिया।
मुफ्ती ने यह भी दावा किया कि उनके मोबाइल नंबर से फोन करने की (आउटगोइंग कॉल) सुविधा बिना किसी स्पष्टीकरण के निलंबित कर दी गई है। हालांकि, पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोग ‘ओवरग्राउंड वर्कर’ (ओजीडब्ल्यू) हैं और यह कार्रवाई चुनाव का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
महबूबा की बेटी और पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र के एक बूथ पर मतदान जानबूझकर धीमा कराया जा रहा है, लेकिन प्रशासन ने इस आरोप से इनकार किया है।
25 May, 24 01:46 PM
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट पर शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे तक 25.76 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बताया कि मतदान के शुरुआती चार घंटों में पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 36.88 प्रतिशत जबकि ओडिशा में सबसे कम 21.30 प्रतिशत मतदान हुआ।
आयोग के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में 27.80 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 27.06 प्रतिशत, बिहार में 23.67 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 23.11 प्रतिशत, हरियाणा में 22.09 प्रतिशत और दिल्ली में 21.69 प्रतिशत मतदान हुआ।
25 May, 24 01:38 PM
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता इल्तिजा मुफ्ती ने शनिवार को आरोप लगाया कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर जानबूझकर धीमा मतदान कराया जा रहा है। बहरहाल, प्रशासन ने इस आरोप का खंडन किया है। इल्तिजा मुफ्ती की मां और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘खानाबल के मतदान केंद्र संख्या 26 पर मतदान जानबूझकर धीमा कराया जा रहा है। अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इस पर गौर करें। पीडीपी के अन्य नेताओं ने भी दूसरे मतदान केंद्रों पर मतदान धीमा होने का आरोप लगाया।
बहरहाल, प्रशासन ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा कि मतदान सुचारू रूप से जारी है। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मतदान केंद्र संख्या 26 पर मतदान सुचारू रूप से जारी है।
सुबह नौ बजे तक 11.75 प्रतिशत मतदान हुआ और अभी तक (नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक) 20.7 प्रतिशत मतदान हुआ है।" विभाग ने कहा, ‘‘हम सभी से शांतिपूर्ण मतदान के लिए सहयोग करने का अनुरोध करते हैं।’’
25 May, 24 01:34 PM
हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करें : अमित शाह ने एक चुनावी जनसभा में कहा
25 May, 24 01:25 PM
25 May, 24 01:25 PM
25 May, 24 01:25 PM
25 May, 24 01:24 PM
25 May, 24 01:24 PM
हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर शनिवार को चुनाव के शुरुआती चार घंटों में 22.09 प्रतिशत मतदान हुआ। करनाल विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है जहां से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनावी मैदान में हैं। करनाल विधानसभा सीट पर नौ उम्मीदवार मैदान में हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विधायक पद से इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव जरूरी हो गया था। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि राज्य में 2,00,76,768 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 94,23,956 महिलाएं और 467 ‘ट्रांसजेंडर’ मतदाता शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद शुरुआती दो घंटे में 8.31 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पूर्वाह्न 11 बजे तक बढ़कर 22.09 प्रतिशत हो गया। अधिकारियों ने बताया कि पूरे राज्य में मतदान सुचारु रूप से जारी है।
आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वाह्न 11 बजे तक कुरुक्षेत्र में सबसे ज्यादा 26.10 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि गुरुग्राम में सबसे कम 17.42 प्रतिशत मतदान हुआ। अंबाला में 22.30 प्रतिशत, भिवानी-महेंद्रगढ़ में 24.32 प्रतिशत, हिसार में 22.18 प्रतिशत, करनाल में 22.04 प्रतिशत, रोहतक में 22.15 प्रतिशत, सिरसा में 24.71 प्रतिशत, फरीदाबाद में 19.55 प्रतिशत और सोनीपत में 22.88 प्रतिशत मतदान हुआ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2019 के आम चुनाव में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी।
25 May, 24 01:14 PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव के पहले पांच चरणों में 310 सीटें पार कर लीं, राहुल गांधी 40 तक सीमित हैं : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी जनसभा में कहा
25 May, 24 01:13 PM
25 May, 24 01:13 PM
25 May, 24 01:13 PM
25 May, 24 01:13 PM
25 May, 24 01:05 PM
कांग्रेस ने बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभाओं की पृष्ठभूमि में शनिवार को राज्य से जुड़े कुछ विषयों को लेकर उनसे सवाल किए और कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि पटना में स्मार्ट सिटी और नमामि गंगे परियोजनाओं का पैसा कहां गया।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार ने बिहार में मनरेगा मजदूरों की अनदेखी की है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पटना के स्मार्ट सिटी और नमामि गंगे के फंड कहां गायब हो गए? क्या बिहटा हवाई अड्डा कभी बनेगा? भाजपा और जद(यू) की सरकार एक और पेपर लीक को रोकने में क्यों विफल रही? पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा क्यों नहीं दिया गया?’’
25 May, 24 12:46 PM