लोकसभा चुनाव में उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित को 3 लाख 64 हजार वोटों से हराया है. चुनाव में जीत के बाद मनोज तिवारी आज शीला दीक्षित के घर आशीर्वाद लेने पहुंचे. उन्होंने मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.
शीला दीक्षित दिल्ली की 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री रही हैं और इस बार पार्टी ने उन्हें उत्तर-पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया था. मनोज तिवारी ने मोदी लहर के दम पर अपनी जीत सुनिश्चित की है और अपनी जीत का श्रेय भी उन्होंने पीएम मोदी को दिया है.
मनोज तिवारी ने पूरे चुनाव के दौरान पीएम मोदी का ही नाम लिया था. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान भी शीला दीक्षित पर किसी भी प्रकार का निशाना नहीं साधा. मनोज तिवारी की इस मुलाकात को राजनीतिक सुचिता के रूप में देखा जा रहा है.