Burari Building Collapse: 'बुराड़ी हादसे की वजह बड़ी लापरवाही', बोले मनोज तिवारी- "दोषी को बख्शा नहीं जाएगा"

By अंजली चौहान | Updated: January 28, 2025 07:38 IST2025-01-28T07:35:53+5:302025-01-28T07:38:44+5:30

Burari Building Collapse: कौशिक एन्क्लेव से सुबह के दृश्य जहां 200 वर्ग गज क्षेत्र में हाल ही में बनी एक चार मंजिला इमारत कल ढह गई। अब तक 12 लोगों को बचाया गया है।

Burari Building Collapse Manoj Tiwari said no doubt there is huge negligence | Burari Building Collapse: 'बुराड़ी हादसे की वजह बड़ी लापरवाही', बोले मनोज तिवारी- "दोषी को बख्शा नहीं जाएगा"

Burari Building Collapse: 'बुराड़ी हादसे की वजह बड़ी लापरवाही', बोले मनोज तिवारी- "दोषी को बख्शा नहीं जाएगा"

Burari Building Collapse:दिल्ली के बुराड़ी इलाके में देर रात एक बहुमंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है जिन्हें रेस्क्यू के बाद निकाला जा रहा है। अब तक करीब 12 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है।

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को बुराड़ी में एक इमारत ढहने के बाद चल रहे खोज और बचाव अभियान का निरीक्षण किया और दावा किया कि इस ढहने के लिए किसी की ओर से लापरवाही हो सकती है।

भाजपा सांसद ने कहा है कि पुलिस रिपोर्ट के अनुसार ढही हुई इमारत के नीचे लगभग 20 लोग फंसे हो सकते हैं, जिनमें से अब तक बारह लोगों को बचाया जा चुका है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बचाए जाने के बाद एक लड़की की हालत "बहुत गंभीर" थी।

तिवारी ने कहा, "यह एक 4 मंजिला इमारत थी और इसका निर्माण पूरा हो चुका था। फिनिशिंग के लिए पीओपी का काम चल रहा था... पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 20-22 लोग फंसे हुए थे... 12 लोगों को बचा लिया गया है। एनडीआरएफ मौके पर है।" उन्होंने आगे दावा किया कि इसमें "कोई संदेह नहीं" है कि इस ढहने के लिए किसी की ओर से लापरवाही हुई है।

उन्होंने एएनआई से कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसमें बहुत बड़ी लापरवाही है। एक नवनिर्मित चार मंजिला इमारत ढह गई है... जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।"

गौरतलब है कि सोमवार को बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में शाम करीब 6:30 बजे चार मंजिला इमारत ढह गई। पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में शाम 6:58 बजे फोन आया। तिवारी ने कहा, "एक बच्ची की हालत बहुत गंभीर है... बाकी लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है और वे खतरे से बाहर हैं।" इमारत की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की इमारत ढहने से कई सवाल उठते हैं, लेकिन प्राथमिकता सभी लोगों को बचाना है। 

उन्होंने कहा, "निर्माण पूरा होने के बाद 4 मंजिला इमारत ढह गई, इससे कई सवाल उठते हैं... पुलिस और एनडीआरएफ ने कहा है कि अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना है..." और आगे उन्होंने इमारत ढहने के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, "जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा... लेकिन अभी हमारी प्राथमिकता सभी लोगों को बचाना है।"

इससे पहले आज, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने लोगों को आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी, और स्थानीय प्रशासन को फंसे हुए लोगों के लिए तेजी से राहत और बचाव अभियान सुनिश्चित करने का आदेश दिया। 

सीएम ने आश्वासन देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "बुराड़ी में इमारत गिरने की यह घटना बेहद दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन से त्वरित राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए बात की है। प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।"

Web Title: Burari Building Collapse Manoj Tiwari said no doubt there is huge negligence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे