लाइव न्यूज़ :

लोकमत एक्सक्लूसिव: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में हुआ कम मतदान, भाजपा परेशान

By हरीश गुप्ता | Updated: April 13, 2019 10:29 IST

पूर्वोत्तर के असम में मतदान में 10 फीसदी की भारी गिरावट ने राज्य की सभी पांच सीटें जीतने की भाजपा की महत्वाकांक्षा को धूमिल कर दिया है.

Open in App
ठळक मुद्दे महाराष्ट्र में 2 से 5 फीसदी कम मतदान ने भाजपा कोर ग्रुप को चिंतित कर दिया है. कांग्रेस ने 2014 में 91 लोकसभा सीटों में से सात सीटों पर जीत दर्ज की थी.

12 अप्रैल 20 राज्यों में 91 लोकसभा सीटों में से अधिकतर में हुए कम मतदान से ना तो भाजपा और ना ही कांग्रेस लिए जश्न का कोई कारण है. भाजपा यदि 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी की लहर के कारण उसे मिली 32 सीटों को पहले चरण के मतदान में बरकरार रखती है, तो वह भाग्यशाली होगी.

उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड के हिंदी भाषी इलाकों के अलावा महाराष्ट्र में 2 से 5 फीसदी कम मतदान ने भाजपा कोर ग्रुप को चिंतित कर दिया है. वहीं,पूर्वोत्तर के असम में मतदान में 10 फीसदी की भारी गिरावट ने राज्य की सभी पांच सीटें जीतने की भाजपा की महत्वाकांक्षा को धूमिल कर दिया है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने चार सीटें जबकि कांग्रेस ने एक सीट जीती थी.

कांग्रेस ने 2014 में 91 लोकसभा सीटों में से सात सीटों पर जीत दर्ज की और यह आंकड़ा पार करने के लिए कठिन परिश्रम कर रही है. कांग्रेस ने अविभाजित आंध्र प्रदेश में दो सीटें जीतीं थीं जो इस बार मिलने की संभावना नहीं है. उसने महाराष्ट्र या हिंदीपट्टी की कोई सीट नहीं जीती. सात में से पांच सीटें उसे पूर्वोत्तर से मिलीं.

पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों के उदय के कारण उसके इन सीटों को बरकरार रखने की संभावना नहीं है. बेशक, महाराष्ट्र में राकांपा के साथ गठबंधन के कारण कांग्रेस दौड़ में शामिल हो गई है और भाजपा-शिवसेना को पहले चरण की सभी सात सीटों पर चुनौती दे रही है. एग्जिट पोल का संचालन करने वाले चुनावी पंडितों के मुताबिक महाराष्ट्र की तीन सीटों पर कुछ भी हो सकता है. अ

असली लड़ाई उत्तर प्रदेश में भाजपा ने उत्तर प्रदेश में

2014 में पहले चरण में आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा, बसपा और रालोद का गठबंधन उसे कड़ी चुनौती दे रहा है. इनमें से चार सीटों पर कांग्रेस ने गठबंधन को रणनीतिक समर्थन दिया है. पार्टी यहां ऐसे उम्मीदवारों को लड़ा रही जो अप्रत्यक्ष रूप से गठबंधन को मदद करेंगे. गाजियाबाद में कांग्रेस की ब्राह्मण प्रत्याशी डॉली शर्मा, जनरल वी. के. सिंह के वोट को काटेंगी.

गौतम बुद्ध नगर से ठाकुर जाति के अरविंद सिंह चौहान भाजपा के डॉ. महेश शर्मा को नुकसान पहुंचा रहे हैं. कैराना में कांग्रेस के जाट उम्मीदवार भाजपा उम्मीदवार के वोट में सेंध मारेंगे जबकि मेरठ में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल को कांग्रेस के बनिया उम्मीदवार हरेंद्र अग्रवाल से भारी नुकसान की आशंका है.

कांग्रेस ने बागपत और मुजफ्फरनगर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है जहां से जयंत चौधरी और अजित सिंह खड़े थे. वहीं, कांग्रेस ने सहारनपुर में इमरान मसूद और बिजनौर में नसीमुद्दीन सिद्दिकी जैसे कद्दावर उम्मीदवारों को उतारा है. यहां वोटों का बंटवारा भाजपा को फायदा पहुंचाएगा.

बिहार में यह समीकरण :

जहां तक बिहार का सवाल है, पहले चरण की चार सीटों में से तीन सीटें भाजपा जीती थीं जबकि चौथी सीट लोजपा को मिली. इस बार, यह केवल एक सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि दो सीटें उसने जदयू को दी हैं. इस प्रकार भाजपा को 32 सीटें हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.

टॅग्स :लोकसभा चुनावनरेंद्र मोदीलोकसभा संसद बिलकांग्रेसमहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील