लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव: अमित शाह ने किया आज पटना में रोड शो, कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के दरवाजे से हुआ शुरू

By एस पी सिन्हा | Updated: May 11, 2019 19:17 IST

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह पटना के कदमकुआं इलाके में भव्‍य रथ पर सवार हुए. अमित शाह के स्‍वागत में पहुंचे लोग 'फिर एक बार मोदी सरकार, हर-हर मोदी' के नारे लगाते रहे. भारत माता, वंदे मातरम से शहर गूंजता रहा. मोदी, मोदी, मोदी के भी नारे लगाए जाते रहे.

Open in App
ठळक मुद्देपटना साहिब लोकसभा सीट के चुनाव पर पूरे देश की नजर है.अमित शाह ने पटना साहिब सीट से भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के लिए वोट की अपील भी करते रहे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज पटना में रोड शो किया. सातवें चरण के मतदान के लिए उन्होंने पटना साहिब सीट से भाजपा के उम्मीदवार सह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगा. कदमकुआं चौक के दुर्गा मंदिर के पास सेंट सेवरिंस स्कूल से उनका रथ निकला, जिसमें एनडीए नेताओं व समर्थकों की भीड उमड़ पड़ी .   

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह पटना के कदमकुआं इलाके में भव्‍य रथ पर सवार हुए. अमित शाह के स्‍वागत में पहुंचे लोग 'फिर एक बार मोदी सरकार, हर-हर मोदी' के नारे लगाते रहे. भारत माता, वंदे मातरम से शहर गूंजता रहा. मोदी, मोदी, मोदी के भी नारे लगाए जाते रहे. इस दौरान समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, भाजपा के झंडा से कदमकुआं पट गया और भाजपा के रंगों व झंडों से युवक अपने शरीर को रंग लिया. 

महिलाओं की भी भीड़ उमड़ रही थी. कदमकुआं से गांधी मैदान तक सडकों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान अमित शाह ने पटना साहिब सीट से भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के लिए वोट की अपील भी करते रहे. लगभग दो किलोमीटर लंबा यह रोड शो उन इलाकों में होने वाला है जहां पटना साहिब संसदीय सीट से कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू का पुराना नाता है. यहां उनका पुस्तैनी घर भी है. 

 

वहीं, अमित शाह ने पटना में रोड शो से पहले एक ट्वीट भी किया. इसमें उन्होंने लिखा, मैं आज पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र में आयोजित रोड शो में बड़ी विनम्रता के साथ भाजपा के प्रत्याशी श्री रविशंकर प्रसाद जी को जिताने के लिए पटना साहिब की जनता से निवेदन करने के लिए आ रहा हूं. 

वहीं, अमित शाह के रोड शो को लेकर पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि भाजपा की बिहारीयों के प्रति गिरती मानसिकता का प्रतीक है. "बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानल्लाह!" कोई भी "बाहरी" आ कर कभी "बिहारी" के डीएनए की बात कर जाता है तो कोई "औकात" की. इसका जवाब तो अब बिहार की जनता 23 मई को देगी. 

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ये सुन कर बहुत दुःख हुआ कि भाजपा की भाषा की महा गिरावट बिहार तक आखिर पहुंच ही गई है. कहा जा रहा है कि अमित शाह पटना में रोड शो के ज़रिए हमें "औकात" दिखाने आये. मैं जो भी हूं, पटना और बिहार की जनता के प्यार और आशीर्वाद के बदौलत हूं. ये बन मैन शो और टू मेन आर्मी के....

दरअसल, पटना साहिब लोकसभा सीट के चुनाव पर पूरे देश की नजर है. यहां दो कायस्थ उम्मीदवारों और साथ ही कहें तो दो दोस्तों के बीच इस बार कड़ी टक्कर है. इस सीट से जहां राजनेता सह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा के टिकट पर दो बार से लगातार जीतते रहे हैं.

तब वह भाजपा में थे, लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उनकी बगावत को देखकर इस बार भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर भरोसा जताया है और उनको इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.

टॅग्स :लोकसभा चुनावशत्रुघ्न सिन्हारविशंकर प्रसादपटना साहिब
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार चुनाव 2025: रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, कहा- वह देश के लोकतंत्र को धोखा दे रहे हैं

भारतराहुल गांधी संविधान समझते हैं? सुप्रीम कोर्ट गए ना?, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा- कांग्रेस नेता को वोट नहीं मिलता तो हम क्या करें?

भारतBihar Elections 2025: रविशंकर प्रसाद से मतदाता अधिकार यात्रा पर बोला जमकर हमला, कहा- महागठबंधन के लोग चुनाव जीते तो चुनाव आयोग ठीक, हार गए तो खराब, यही है दोहरा चरित्र

भारतजर्मनी के साथ मिलकर आतंकवाद और आर्थिक विकास पर काम करें, विदेश मंत्री जोहान वेडफुल से मिले भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद

भारतऑपरेशन सिंदूरः पाक को बेनकाब करेंगे भारतीय सांसद?, रविशंकर प्रसाद को बड़ी जिम्मेदारी, देखिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई