ऑपरेशन सिंदूरः पाक को बेनकाब करेंगे भारतीय सांसद?, रविशंकर प्रसाद को बड़ी जिम्मेदारी, देखिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लिस्ट
By एस पी सिन्हा | Updated: May 17, 2025 17:36 IST2025-05-17T17:35:07+5:302025-05-17T17:36:05+5:30
Operation Sindoor: ऑल पार्टी डेलिगेशन में सांसद रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद संजय झा, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, राकांपा सांसद सुप्रिया सुले, द्रमुक सांसद कनिमोझी और भाजपा सांसद बैजनाथ पांडा नेतृत्व करेंगे।

file photo
नई दिल्लीः भारत की तरफ से पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को केंद्र सरकार अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने की तैयारी में है। इसके लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए भाजपा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत कई अहम साझेदार देशों का दौरा करेगा। ऑल पार्टी डेलिगेशन में सांसद रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद संजय झा, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, राकांपा सांसद सुप्रिया सुले, द्रमुक सांसद कनिमोझी और भाजपा सांसद बैजनाथ पांडा नेतृत्व करेंगे। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच बहुत बड़ी है। भारत ने दुनिया को एक संदेश दिया है कि वह आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।
पाकिस्तान अगर अपनी धरती से यहां आतंकवादियों को भेजेगा तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। पीएम मोदी का संदेश है कि पानी और खून साथ नहीं बहेगा, ट्रेड और टॉक साथ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद बड़ा नासूर है, जो दुनिया को परेशान कर रहा है। कुल सात डेलिगेशन बनाए गए हैं। दूसरे देशों के दौरे पर हम लोग जा रहे हैं।
मेरी अगुवाई में डेलीगेशन बना है। मैं धन्यवाद देता हूं पीएम मोदी को। मुझे जानकारी दी गई है कि मुझे सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया जाना है। मेरा यह दौरा 10 दिन का है। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विपक्ष के नेता भी लीड कर रहे हैं। शशि थरूर कनिमोई लीड कर रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी की सोच है कि पूरा देश एक स्वर में बोले।
वहीं डेलिगेशन में थरूर के नाम पर विवाद होने के मामले में उन्होंने कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी पूरे देश को एक स्वर में बोलना चाहिए। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का निर्णय आतंकवाद को बहुत बड़ा संदेश है। भारत उनके सामने झुकेगा नहीं। नरेंद्र मोदी इतने साहसिक नेता हैं कि आतंकवाद की जड़ उखाड़ देंगे।
आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट रहना चाहिए। बताया जा रहा है कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंक के खिलाफ भारत की कार्रवाई की जानकारी साझा करेगा। सरकार का उद्देश्य है कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने जो आतंकवाद के खिलाफ साहसिक कदम उठाया है, उसकी जानकारी वैश्विक समुदाय को दी जाएगी।