Lok Sabha Chunav Results Live: लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को हो रही मतगणना पर निर्वाचन आयोग ने सुबह 9.30 बजे का आंकड़ा पेश किया है। खबरों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 175 अधिक संसदीय क्षेत्रों में बढ़त बनाए हुए है, जबकि विपक्षी गठबंधन कांग्रेस 72 सीटों पर आगे है। आयोग ने 543 सीट में से 367 सीट के आंकड़े आए हैं। ‘इंडिया टुडे’ की खबर के अनुसार 205 सीट पर राजग और 129 सीट पर ‘इंडिया’, वहीं एबीपी न्यूज के अनुसार 230 सीट पर राजग और 120 सीट पर विपक्षी गठबंधन आगे है।
एनडीटीवी के आंकड़ों के अनुसार राजग को 194 तथा ‘इंडिया’ को 135 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतों की गिनती जारी है।
चुनाव आचार नियमावली के अनुसार सुबह आठ बजे मतगणना प्रारंभ होने के बाद सबसे पहले डाक मतपत्र (पोस्टल बैलट) की गिनती शुरू हुई और आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती शुरू हुई।