नौकरी के लिए गए तमिलनाडु गए लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड के धोबाली गांव निवासी आंनद उरांव की वहां पर बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आनंद एक महीना पहले ही तमिलनाडु गया था। वह वहां वॉचमैन का काम करता था। घटना दो दिन पहले की है। वह शौच के लिए गया था जहां उसकी करंट लगने से मृत्यु हो गई। सूत्रों ने बताया कि आनंद का शव एम्बुलेंस से उसके घर लाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।