लाइव न्यूज़ :

Lockdown: सड़क किनारे सो रहे जैसलमेर से लौटे मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत

By बृजेश परमार | Updated: April 30, 2020 06:05 IST

राजस्थान में फंसे मध्य प्रदेश के मजदूरों को लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार को बसें भेजी गई थीं। इसी में उज्जैन के मोहनपुरा गांव में रहने वाले 14 मजदूर जैसलमेर से लौटे थे। इनमें 3 बच्चे भी शामिल थे।

Open in App
ठळक मुद्देपरिवहन के साधन न होने के कारण मोहनपुरा के मजदूर आगर रोड से भैरवगढ़ रोड पर रवाना हुए थे। रात अधिक होने पर सभी 14 मजदूर भैरवगढ़ साडू माता मंदिर के वहां रुक गए, वहीं पर सभी ने खाना खाया और कुछ सड़क किनारे एवं शेष कुछ दूरी पर सोए थे। रात्रि 3:00 बजे के करीब इंदौर से मैदा से भरा हुआ ट्रक क्रमांक एमपी 09- एच एच-2669 आगर की ओर जा रहा था, तेज गति से आ रहे ट्रक का ड्राइवर सड़क पर मोड़ होने से अपना संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे सो रहे तीन मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया।

मंगलवार-बुधवार देर रात 3:00 बजे के करीब भैरवगढ़ स्थित साडू माता मंदिर सड़क के मोड़ पर सो रहे मजदूरों पर ट्रक चढ़ गया, इस कारण तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। ये मजदूर मंगलवार रात को ही जैसलमेर से शासकीय सहायता से बसों से लौटे थे।

राजस्थान में फंसे मध्य प्रदेश के मजदूरों को लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार को बसें भेजी गई थीं। इसी में उज्जैन के मोहनपुरा गांव में रहने वाले 14 मजदूर जैसलमेर से लौटे थे। इनमें 3 बच्चे भी शामिल थे। इन मजदूरों को बसों से आगर रोड नाके पर उतार दिया गया था। सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग ने की थी। इसके बाद मजदूरों को घरों के लिए रवाना कर दिया गया था।

परिवहन के साधन न होने के कारण मोहनपुरा के मजदूर आगर रोड से भैरवगढ़ रोड पर रवाना हुए थे। रात अधिक होने पर सभी 14 मजदूर भैरवगढ़ साडू माता मंदिर के वहां रुक गए, वहीं पर सभी ने खाना खाया और कुछ सड़क किनारे एवं शेष कुछ दूरी पर सोए थे।

रात्रि 3:00 बजे के करीब इंदौर से मैदा से भरा हुआ ट्रक क्रमांक एमपी 09- एच एच-2669 आगर की ओर जा रहा था, तेज गति से आ रहे ट्रक का ड्राइवर सड़क पर मोड़ होने से अपना संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे सो रहे तीन मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया।

शेष मजदूर एवं बच्चे भी पास में ही सो रहे थे वे मात्र कुछ इंच की दूरी से ट्रक के निकलने से बच गए। ट्रक की चपेट में आने से विक्रम सिंह उम्र 65 वर्ष, भूली पति विक्रम सिंह उम्र 55 वर्ष तथा बद्रीलाल बंजारा की मौत हो गई।

घटना के तत्काल बाद ट्रक का ड्राइवर वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया। जांच में पाया गया कि ट्रक में इंदौर से मेदा भरकर आगरा के लिए भेजा जा रहा था। ट्रक की चपेट में आने से तीनों के शव क्षत विक्षप्त स्थिति में थे। यहां तक की शवों को सड़क से बटोरना पड़ा। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने मर्ग और प्रकरण कायम किया है। ट्रक जब्त कर लिया गया है। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

बसों से लाए तो गांव तक क्यों नहीं छोड़ा?

संबंधित मजदूरों को बसों से जैसलमेर से लाया गया था। उनके स्वास्थ्य की जांच भी उज्जैन लाकर की गई थी। इसके बाद लॉकडाउन को देखते हुए मजदूरों को बसों से घर छोड़ा जाना था लेकिन ऐसा न करते हुए उन्हें आगर रोड नाके के पास ही छोड़ दिया गया। जिससे उन्हें बडनगर रोड स्थित मोहनपुरा गांव के लिए पैदल नहीं जाना पड़ता और संभवत: वे हादसे से बच जाते।

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। संबंधित स्थल पर मजदूर बच्चों के साथ सो रहे थे। तीन मजदूर सड़क किनारे सोए थे जो दुर्घटना का शिकार हो गए। शेष मजदूर बच्चों के साथ पास ही सोए हुए थे। मंदिर के पास सड़क पर कर्व की स्थिति है। -रूपेश द्विवेदी, एएसपी शहर, उज्जैन

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियामध्य प्रदेश में कोरोनाउज्जैनसड़क दुर्घटनालोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

ज़रा हटकेVIDEO: फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, पिता की मौत, बेटा घायल, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं