लाइव न्यूज़ :

गुजरात के मोरबी की तरह यूपी के चंदौली में हुआ पुल टूटने का हादसा, पुल पर खड़े थे 12 से 15 लोग, कोई हताहत नहीं

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 31, 2022 16:20 IST

यूपी के चंदौली में छठ पूजा के दौरान चकिया के सरैया गांव में नहर पर बना एक पुल भरभरा कर गिर गया। घटना सोमवार को तड़के उस समय हुई जब उस जर्जर पुल पर करीब 10 से 15 लोग खड़े होकर नहर में चल रहे छठ पूजन की विधि को देख रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी के सीमावर्ती जिले चंदौली में भी गुजरात के मोरबी की तरह हुआ पुल टूटने का हादसा छठ पूजन के दौरान चकिया के सरैया गांव में नहर पर बना एक पुल भरभरा कर गिर गयाजिस समय पुल टूटा उस पर करीब 10 से 15 लोग खड़े थे लेकिन किसी को चोट नहीं आयी

चंदौली: लोकआस्था के महापर्व छठ के मौके पर बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले चंदौली में एक भयानक हादसा उस समय हुआ जब छठ पूजा के दौरान चकिया के सरैया गांव में नहर पर बना एक पुल भरभरा कर गिर गया। घटना सोमवार को तड़के उस समय हुई जब उस जर्जर पुल पर खड़े सरैया गांव के कई लोग नहर में चल रहे छठ पूजन की विधि को देख रहे थे।

खबरों के मुताबिक जब हादसा हुआ, इस वक्त पुल के ऊपर लगभग 12 से 15 लोग खड़े थे। इनमें कुछ लोग गिरते हुए पुल के साथ नहर में जा गिरे। वहीं कुछ लोगों को पुलि के किनारे खड़े लोगों ने बचा लिया। इस पूरे मामले में राहत की बात यह थी कि नहर में पानी भी कम था जिसके कारण नहर में गिरने वालों को कोई खास चोट नहीं आयी लेकिन अचानक पुल के गिरने से वहां मौजूद लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

घटना की सूचना जैसे ही कोतवाली चकिया को मिली, आला पुलिस अधिकारी फौरन मौके पर पहुंची। जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर मुआयना किया और उसके बाद राहत एवं बचाव कार्य में लग गये। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव से कर्मनाशा नहर गुजरी है। इस नहर में हर साल सरैया गांव की औरतें छठ पूजन का कार्य करती थी।

इस दौरान सोमवार को भी गांव की महिलाएं और पुरुष सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए नहर पर पहुंचती थी। इस दौरान गांव के बड़े और बच्चे सभी नहर के किनारे जमा थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया लेकिन शुक्र है कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।

मालूम हो कि बीते रविवार की शाम गुजरात के मोरबी में भी एक पुल के टूटने के कारण पुल पर खड़े 134 लोगों की मौत हो गई है। मोरबी के माच्छू नदी पर बना लगभग एक सदी पुराना केबल पुल इस कारण से टूट गया क्योंकि उस पर भार क्षमता से ज्यादा लोग खड़े थे। यह पुल कई हफ्तों के मरम्मत के बाद बीते कुछ दिनों पहले ही जनता के लिए खोला गया था।

मोरबी हादसे से दुखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। वहीं  गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी हादसे के संबंध में सहायता राशि की घोषणा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री रात कोष से मोरबी केबल पुल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

टॅग्स :चंदौलीछठ पूजाउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई