लाइव न्यूज़ :

labour Day: कोरोना संकट के चलते भारत में असंगठित क्षेत्र के 40 करोड़ मजदूरों का भविष्य अधर में

By निखिल वर्मा | Updated: May 1, 2020 09:01 IST

पूरी दुनिया पिछले चार महीने से कोरोना वायरस महामारी संकट से जूझ रही है. सभी देशों में फैल चुके कोविड-19 के चलते पिछले दो महीने से कई देशों में लॉकडाउन है. भारत में 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन जो 3 मई 2020 तक जारी रहेगा. देश के हॉटस्पॉट जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए लॉकडाउन आगे बढ़ाए जाने की चर्चा है. इस लॉकडाउन में सबसे बुरी तरह प्रभावित अप्रवासी मजदूर और अंसगठित क्षेत्र के कामगार हुए हैं.

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई देशों में उद्योग धंधे ठप्प हैं और लोग बेरोजगार हो रहे हैं।भारत में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुछ शर्तों के साथ कारखानों एवं अन्य कारोबारों को बंद से धीरे-धीरे छूट मिल रही है.

कोरोना वायरस महामारी संकट से दुनिया भर के अप्रवासी मजदूर और असंगठित क्षेत्र के कामगार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कोरोना वायरस से ना सिर्फ लोगों की जानें गई हैं बल्कि इससे दुनिया भर की अर्थव्यवस्था तबाह होने के कगार पर है। कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए भारत सहित कई देशों में लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन में जहां नई नौकरियां ठप्प हैं वहीं उद्योग-धंधे बंद होने की वजह से करोड़ों मजदूरों की आजीविका पर संकट है। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने चेतावनी दी है कि कोरोना संकट के चलते भारत के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लगभग 40 करोड़ लोग गरीबी में फंस सकते हैं। भारत में 90 फीसदी कामगार असंगठित क्षेत्र में हैं।

200 करोड़ लोग करते हैं असंगठित क्षेत्र में काम

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में दो अरब लोग अनौपचारिक क्षेत्र में काम करते हैं। इनमें से ज्यादातर उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में हैं और ये विशेष रूप से संकट में हैं। कोविड-19 संकट से पहले ही असंगठित क्षेत्र के लाखों श्रमिकों प्रभावित हो चुके हैं। भारत में लागू किए गए देशव्यापी बंद से ये श्रमिक बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और उन्हें अपने गांवों की ओर लौटने को मजबूर होना पड़ा है। आर्थिक सुस्ती की वजह से पहले ही भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट देखने को मिल रही थी और कोरोना की वजह से उद्योग धंधे, उत्पादन और निर्माण कार्य ठप्प हो चुके हैं। सबसे अहम बात यह है कि महामारी से उबरने के रास्ते धुंधले पड़े हुए हैं। पूरी दुनिया कोरोना वायरस के दवा/वैक्सीन का इंतजार कर रही है। 

करोड़ों नौकरियां जाने का खतरा

आईएलओ के अनुसार इस साल दुनिया भर में 19.5 करोड़ लोगों की पूर्णकालिक नौकरी छूट सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक रोजगार में सबसे अधिक कटौती अरब देशों में होगी, जिसके बाद यूरोप और एशिया-प्रशांत का स्थान होगा। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस की वजह से पर्यटन उद्योग में 5 करोड़ नौकरियां जा सकती है।

फ्रांस में आधे लोग हुए बेरोजगार

फ्रांस में भी निजी क्षेत्र की कंपनियों के एक करोड़ से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं। यानी निजी क्षेत्र के प्रत्येक दो कर्मचारियों में से एक को नौकरी से हटा दिया गया है। वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण प्रत्येक छह अमेरिकी कर्मचारियों में से एक को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। ऐसा माना जा रहा है कि बेरोजगारी की यह दर 1930 के दशक में आई महामंदी के स्तर तक पहुंच गयी है।

टॅग्स :मजदूर दिवसकोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरसइंडियासंयुक्त राष्ट्रबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई