कर्नाटक के आईएएस अधिकारी एस शशिकांत सेंथिल ने इस्तीफा दिया और कहा कि लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों से समझौता किया जा रहा है।
कर्नाटक के आईएएस अधिकारी एस शशिकांत सेंथिल ने शुक्रवार को सेवा से इस्तीफा दे दिया और अपने ‘मित्रों’ को एक पत्र लिखकर कहा कि ‘‘लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे के साथ अभूतपूर्व तरीके से समझौता किया जा रहा है।’’
सेंथिल दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त हैं। सेंथिल ने हालांकि कहा कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है। लेकिन अपने ‘मित्रों’ को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि सिविल सेवक के रूप में उनका सरकार में बने रहना अनैतिक होगा जब ‘‘लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे के साथ अभूतपूर्व तरीके से समझौता किया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा कि इस्तीफा किसी भी तरह से किसी घटना या किसी व्यक्ति विशेष से नहीं जुड़ा हुआ है। उन्होंने अपने पत्र में कहा, ‘‘डीके (दक्षिण कन्नड़) के लोग और जन प्रतिनिधि मेरे प्रति बेहद उदार रहे हैं और मैं उनसे माफी मांगता हूं क्योंकि मुझे जो काम सौंपा गया था, उसे मैं बीच में ही छोड़ रहा हूं।’’
सेंथिल ने यह भी कहा कि उन्हें प्रतीत होता है कि आने वाले दिन देश के मूल ताने-बाने के लिए बेहद कठिन चुनौतियां पेश करेंगे और सब के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उनका आईएएस से बाहर रहना बेहतर होगा। मूल रूप से तमिलनाडु के निवासी सेंथिल 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। उन्हें 2017 में दक्षिण कन्नड़ का उपायुक्त बनाया गया था। पिछले महीने, एक अन्य आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने जम्मू-कश्मीर में लगाए गए प्रतिबंधों के कारण सेवा से इस्तीफा दे दिया था।
एस शशिकांत सेंथिल ने कहा कि गैरकानूनी तरीके से लोकतंत्र के संस्थानों को दबाया जा रहा है। एस शशिकांत सेंथिल कुछ हफ्ते से छुट्टी पर चल रहे थे। वह कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ की आत्महत्या मामले की जांच भी कर रहे थे।
एस शशिकांत सेंथिल ने कहा कि जब हमारे लोकतंत्र में मूलभूत अधिकारों को दबाया जा रहा है तो मुझे लगता है कि सरकार में एक सिविल सेवक के रूप में काम जारी रखना मेरे लिए अनैतिक है। इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है।
सेंथिल ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर समझौता किया जा रहा है. मुझे यह भी दृढ़ता से महसूस होता है कि आने वाले दिनों में हमारे देश के बुनियादी ताने-बाने के सामने बेहद कठिन चुनौतियां पेश आने वाली हैं, और मुझे अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपने काम को जारी रखने के लिए आईएएस पद से मुझे दूर रहना चाहिए।