लाइव न्यूज़ :

किसान आंदोलन: कृषि कानून वापसी के बाद अब कौन-कौनसी हैं किसानों की छह माँगें?

By रुस्तम राणा | Updated: November 22, 2021 08:56 IST

रविवार को हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में पीएम मोदी को खुला खत लिखा गया है, जिसमें किसान संगठन ने सरकार से यह स्पष्ट कह दिया कि जब तक उनकी छह मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Open in App
ठळक मुद्देएसकेएम ने स्पष्ट किया, मांग पूरी होने पर ही समाप्त होगा आंदोलनआज लखनऊ मेें जुटेगी किसानों की महापंचायत

भले ही कृषि कानून वापसी का ऐलान पीएम मोदी के द्वारा कर दिया गया हो, लेकिन आंदोलन पर डटे किसानों के तेवर कम नहीं हुए हैं। रविवार को हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में पीएम मोदी को खुला खत लिखा गया है, जिसमें किसान संगठन ने सरकार से यह स्पष्ट कह दिया कि जब तक उनकी छह मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। आइए जानते हैं किसानों की छह माँगें कौन-कौन सी हैं-

पहली माँग - एमएसपी पर कानूनी अधिकार 

किसान संयुक्त मोर्च ने उत्पादन की व्यापक लागत के आधार पर एमएसपी को सभी कृषि उपज के लिए किसानों का कानूनी अधिकार बनाने की मांग पीएम मोदी के सामने रखी है। 

दूसरी माँग - केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी

किसान संगठन ने पीएम को लिखे खत में लखीमपुर खीरी घटना के संबंध में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग रखी है। 

तीसरी माँग - किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों की वापसी

एसकेएम ने पीएम मोदी से आंदोलन के दौरान हुए किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग की है।

चौथी माँग - आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के लिए स्मारक 

संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों के लिए स्मारक का निर्माण किए जाने की मांग भी प्रधानमंत्री मोदी से की है।

पाँचवीं माँग - पर्यावरण संबंधी अधिनियम में बदलाव

एसकेएम ने पर्यावरण संबंधी अधिनियम में किसानों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान हटाए जाने की मांग की है। 

छठी माँग - प्रस्तावित विद्युत संशोधन विधेयक 2020-2021 की वापसी

प्रधानमंत्री मोदी को लिखे ओपन लेटर में सरकार द्वारा प्रस्तावित विद्युत संशोधन विधेयक 2020-2021 के मसौदे को वापस लेने की भी मांग को शामिल किया गया है।

मांग पूरी होने पर ही थमेगा किसान आंदोलन

पत्र में यह भी कहा गया, "प्रधानमंत्री, आपने किसानों से अपील की है कि अब हमें वापस लौट जाना चाहिए। हम आपको यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हमें सड़कों पर बैठने का कोई शौक नहीं है। हमारी भी यहीं इच्छा है कि इन लंबित मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान होने के बाद हम अपने घरों, परिवारों और खेतों को लौट सकें। अगर आप ऐसा चाहते हैं, तो सरकार को उक्त छह मांगों पर जल्द से जल्द संयुक्त किसान मोर्चा के साथ वार्ता बहाल करनी चाहिए। तब तक, संयुक्त मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा।''

 इन मांगों को पूरा करना क्या सरकार के लिए होगा आसान?

वहीं लखनऊ में किसानों की आज महापंचायत होने वाली है। इस महापंचायत पर भी किसान लखीम खीरी और एमएसपी पर गारंटी कानून के अलावा अन्य मुद्दों पर भी भाजपा सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश होगी। बहरहाल, संयुक्त किसान मोर्च की इन सभी छह माँगों को पूरा करना मोदी सरकार के लिए आसान नहीं होगा और किसान आंदोलन सरकार के लिए सिरदर्द बना रहेगा।   

टॅग्स :किसान आंदोलनKisan Mahapanchayatमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए