नोएडा (उप्र),17 नवंबर नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सदरपुर गांव से अगवा की गई किशोरी को मुक्त करा लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि गांव से 10 दिन पूर्व एक किशोरी लापता हो गई थी, परिजन ने उसके अपहरण की रिपोर्ट थाना सेक्टर 39 में दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर किशोरी को बरामद कर लिया और आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया।
किशोरी की चिकित्सकीय जांच कराई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।