नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित दिल्ली-एनसीआर में 21 स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। मनीस सिसोदिया पर कार्रवाई से भड़के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले सात साल में मनीष के ऊपर कई बार कार्रवाई कराई गई लेकिन इनके हाथ कुछ नहीं लगा। सिसोदिया की तारीफ में केजरीवाल ने अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे लेख का हवाला भी दिया। केजरीवाल ने कहा कि विदेशी अखबार भी पहले पन्ने पर खबर छापकर दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की करते हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के पहले पन्ने पर छपने से ये जाहिर होता है कि मनीष सिसोदिया देश ही नहीं दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं।
अब केजरीवाल के इसी दावे पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि केजरीवाल ने पैसे देकर विदेशी अखबारों में अपनी तारीफ में लेख छपवाए। मनोज तिवारी दो अखबारों की कटिंग साझा करते हुए ने ट्वीट कर कहा, "लो जी यहाँ भी पकड़े गये। न्यूयार्क टाइम्स और खलीज़ टाइम्स में एक ही लेख और एक ही लेखक। बेशर्म आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता का पैसा बर्बाद कर रही है अपने फोटो छपवाने में, वो भी पैसा दे कर।"
एक अन्य ट्वीट में मनोज तिवारी ने कहा, "दोस्तवाद तो अरविंद और मनीष के बीच है। सिसोदिया गलत तरीके से शराब की नई इक्साइज पॉलिसी से केजरीवाल और पार्टी के लिए पैसा बनाता है और फिर केजरीवाल इस अवैध पॉलिसी का बचाव आनन फानन में बुलायी कैबिनेट और मीडिया में करते हैं। पर अब ये दोस्तवाद ज्यादा दिन नहीं चलेगा।"
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की कार्रवाई के मामले में अब अन्य दलों के नेता भी बयानबाजी में कूद पड़े हैं। एक तरफ कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने सीबीआई कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा है कि कांग्रेस को हमेशा आम आमदी पार्टी और भाजपा के बीच समझौते पर संदेह था। आम आदमी पार्टी अवैध पैसा कमा रही है और कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रही है। दूसरी तरफ इस मामले पर टिप्पणी करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि छापों को राजनीतिक हथकंडा बनाना निंदनीय है।