जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों ने मंगलवार को भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाले 16 वर्षीय एक किशोर को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिया गया किशोर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का रहने वाला है। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता के मुताबिक पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के बाद खयाम मकसूद नामक किशोर को हिरासत में ले लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि हिरासत में लिया गया किशोर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अब्बासपुर के हरकादिया बाला गांव का रहने वाला है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।