नई दिल्ली, 27 मई। किसी शख्स का पासपोर्ट महज दो दिन में बनकर उसे मिल जाए और अगले ही दिन वह विदेश निकलने की तैयारी करे सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ये सच है। कर्नाटक की रहने वाली एक महिला ने अपने नवजात शिशु के लिए जल्द से जल्द यानी दो दिन में पासपोर्ट बनवाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से गुजारिश की थी। बस फिर क्या सुषमा के एक ट्वीट ने उस मां की गुजरिश को दो दिनों से भी कम समय में पूरा कर दिया।
दरअसल कर्नाटक की रहने वाली इस महिला ने अपने नवजात शिशु का पासपोर्ट बनवाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्वीटर पर अपील की थी। अब जब पासपोर्ट बन गया है तो उन्होंने इस मामले सुषमा स्वराज का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया कि, 'मैं जर्मनी में रहती हूं और मैं अपने नवजात के साथ वापस जाना चाहती थी लेकिन पासपोर्ट न होने के चलते ये असंभव था मैंने उन्हें ट्वीट किया और मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने बेहद तत्परता से मेरी मदद की है।