कनार्टक चुनाव नतीजे: वोटों की गिनती शुरू, जीत के लिए ऐसे-ऐसे काम कर रही है कांग्रेस और बीजेपी 

By पल्लवी कुमारी | Published: May 15, 2018 08:27 AM2018-05-15T08:27:12+5:302018-05-15T08:27:12+5:30

Karnataka Result 2018: पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो चुकी है। बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस में कड़ा मुकाबला है। कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर 12 मई को चुनाव कराए गए थे

Karnataka Result 2018: congress-bjp and jds do worship for win Karnataka election | कनार्टक चुनाव नतीजे: वोटों की गिनती शुरू, जीत के लिए ऐसे-ऐसे काम कर रही है कांग्रेस और बीजेपी 

कनार्टक चुनाव नतीजे: वोटों की गिनती शुरू, जीत के लिए ऐसे-ऐसे काम कर रही है कांग्रेस और बीजेपी 

नई दिल्ली, 15 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। प्रशासन की ओर से मतगणना की तैयारियां काफी की गई थी। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा है कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF) को स्ट्रांग रूम्स में तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। यहां बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस में कड़ा मुकाबला है। कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर 12 मई को चुनाव कराए गए थे


Karnataka Result 2018 LIVE: Karnataka Result 2018 LIVE: पोस्टल बैलट की गिनती शुरू, उसके बाद खुलेंगी मतपेटियाँ, 38 केंद्रों पर चल रही काउंटिंग

चुनावों की गिनती शुरू होते ही चुनवी मैदान में उतरे सारी पार्टिया जीत के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रही है। कोई पूजा कर रहा है तो कोई हवन। कांग्रेस दिल्ली के कार्यलय में हवन और पूजा कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी तस्वीरें भी शेयर की है।


वहीं, जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी चुनाव में जीत के लिए अदीचंचनगिरी महासमंथना मठ में प्रार्थना करने पहुंचे हैं। कुमारस्वामी रामानगर और चन्नपत्ना निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं।


वहीं बेल्लारी सीट से बीजेपी के  श्रीरामलु ने वोटों की गिनती से पहले पूजा-अर्चना की है।  वह बदामी निर्वाचन क्षेत्र से मुख्यमंत्री सिद्धाराय्याह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।


कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर 12 मई को चुनाव कराए गए थे। दरअसल, बेंगलुरु के आरआर नगर के एक घर से हजारों की तादाद में सामने आए फर्जी आईकार्ड के मामले को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस सीट पर होने वाली वोटिंग को आगे के लिए टाल दिया है। इसके अतिरिक्त जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक बी.एन.विजयकुमार के निधन के कारण वहां चुनाव नहीं हुए थे। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Karnataka Result 2018: congress-bjp and jds do worship for win Karnataka election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे