बेंगलुरु, 1 सितंबर:कर्नाटक के कलाबुरागी जिले के जेवरगी शहर में शनिवार को एक तेल से भरा टैंकर पलट गया। इसके बाद स्थानीय लोग वहां से तेल इकट्ठा कर भाग गए। जाहिर है कि पूरे देश में पेट्रोल की कीमतें दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं।
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक शनिवार (1 सितंबर) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.75 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 86.16 रुपये प्रति लीटर रहेगा। इसके अलावा दिल्ली में डीजल 70.48 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 74.82 रुपये प्रति लीटर है। यह अब तक की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं और रोजाना सुबह 6 बजे के बाद नई कीमतें लागू होती हैं।
बता दें कि तेल की लगातार बढ़ती कीमतों से देश की जनता काफी परेशान है तो वहीं मोदी सरकार का खजाना काफी भर रहा है। एबीपी के मुताबिक 2015-16 से 2017-18 के बीच सरकार के खजाने में तेल की बिक्री से करीब 14.88 लाख करोड़ रुपये हुए। 2016-17 में केंद्र सरकार को 3.34 लाख करोड़ और राज्य सरकारों को 1.89 लाख करोड़ रुपये की कमाई पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री से हुई है।