कर्नाटक नतीजेः त्रिशंकु विधानसभा में बीजेपी को मिल सकता है जेडी(एस) का समर्थन, ये हैं पांच बड़ी वजहें

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 15, 2018 09:55 AM2018-05-15T09:55:40+5:302018-05-15T09:55:40+5:30

कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजे 2018ः शुरुआती नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में ऊभर रही है लेकिन बहुमत से दूर। त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जेडीएस किन वजहों से बीजेपी का समर्थन करेगी।

Karnataka Election Results 2018: 5 reasons why JDS will support BJP in hung assembly | कर्नाटक नतीजेः त्रिशंकु विधानसभा में बीजेपी को मिल सकता है जेडी(एस) का समर्थन, ये हैं पांच बड़ी वजहें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव | Karnataka Election Results| Bjp - JDS Align

बेंगलुरु, 15 मईःकर्नाटक विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है लेकिन बहुमत का जादुई का आंकड़ा थोड़ा दूर है। त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल सेकुलर बीजेपी के साथ गठबंधन करके सरकार बना सकती है। बीजेपी को समर्थन करने की जेडी(एस) के पास पांच ठोस वजहें हैं। जरूर पढेंः- Karnataka Assembly election Results LIVE: बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, जेडीएस किंगमेकर

1. जेडी(एस) के पास पहला तर्क हो सकता है कि यह जनादेश सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ है। इसी वजह से कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला। कांग्रेस का समर्थन करना जनादेश का अपमान करना है। इसी वजह से वो कांग्रेस की बजाए बीजेपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाएंगे।

2. जेडीएस के पास दूसरा तर्क हो सकता है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है। प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनने से प्रदेश का विकास ज्यादा होगा। केंद्र की योजनाएं प्रदेश में अधिक प्रभावी तरीके से लागू की जा सकती हैं।

कर्नाटक नतीजेः कांग्रेस ने बनाई गठबंधन सरकार तो सिद्धारमैया की बजाए ये बन सकते हैं मुख्यमंत्री

3. जेडीएस का तीसरा तर्क हो सकता है कि कांग्रेस के पास इतनी सीटें ही नहीं है कि हमारे समर्थन के बावजूद सूबे में स्थिर सरकार बन सके। इसलिए बीजेपी के साथ जा सकते हैं।

4. सिद्धारमैया पहले जेडीएस के कार्यकर्ता थे लेकिन उन्होंने 2005 में पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन कर लिया था। जेडीएस नेताओं के साथ उनके मनमुटाव जगजाहिर हैं। इसलिए भी जेडीएस कांग्रेस की बजाए बीजेपी को समर्थन कर सकता है।

कर्नाटक चुनाव नतीजेः इन 12 नेताओं पर टिकी हैं सभी की निगाहें, बरकरार रहेगी विरासत?

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआती चुनाव प्रचार में एचडी देवगौड़ा की तारीफ की थी। बीजेपी का जेडीएस के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर देखते हुए भी गठबंधन की उम्मीद की जा सकती है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

English summary :
HD Deve Gowda's party Janata Dal may align with the secular BJP to form the government. JD (S) has five solid reasons to support BJP. To know these five solid reasons read our full story


Web Title: Karnataka Election Results 2018: 5 reasons why JDS will support BJP in hung assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे