कर्नाटक नतीजेः कांग्रेस ने बनाई गठबंधन सरकार तो सिद्धारमैया की बजाए ये बन सकते हैं मुख्यमंत्री

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 15, 2018 08:49 AM2018-05-15T08:49:37+5:302018-05-15T08:49:37+5:30

Karnataka Assembly Elections 2018 Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 222 सीटों के लिए मतगणना जारी है। बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर।

Karnataka Assembly Elections 2018 Results:Candidates names in fray for Chief ministers in congress party except Siddaramaiah | कर्नाटक नतीजेः कांग्रेस ने बनाई गठबंधन सरकार तो सिद्धारमैया की बजाए ये बन सकते हैं मुख्यमंत्री

Karnataka Assembly Elections 2018 Results| कर्नाटक चुनाव परिणाम 2018

बेंगलुरु, 15 मईः कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 222 सीटों के लिए मतगणना जारी है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। बीजेपी और जेडीएस ने चुनाव से पहले ही अपने मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी घोषित कर दिए थे लेकिन कांग्रेस ने साफ तौर पर नहीं बताया था। बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा और जेडीएस ने एचडी कुमारास्वामी को अपना मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी बनाया था। माना जा रहा था कि अगर कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता है तो सिद्धारमैया ही मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों ने त्रिशंकु विधानसभा बनने के दावे किए हैं। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के सुर बदल गए।

वोटिंग के बाद सिद्धारमैया ने कहा कि वो किसी दलित के लिए अपनी मुख्यमंत्री पद की कुर्सी कुर्बान कर सकते हैं। कर्नाटक में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता जी परमेश्वरा ने भी कहा है कि सिद्धारमैया से इतर पार्टी में आधा दर्जन ऐसे नेता हैं जो मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। ऐसी संभावना इसलिए भी व्यक्त की जा रही है क्योंकि त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जेडीएस से गठबंधन करना पड़ सकता है। अगर ऐसी स्थिति आई तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे और जी परमेश्वरा के मुख्यमंत्री बनने की संभावना प्रबल है। इसके अलावा जेडीएस एचडी कुमारास्वामी को भी मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर सकती है। हालांकि इसके लिए उसके पास अच्छी सीटें होनी चाहिए।

Karnataka Result 2018 LIVE: पोस्टल बैलट की गिनती शुरू, उसके बाद खुलेंगे EVM, 38 केंद्रों पर चल रही काउंटिंग

सिद्धारमैया के बेटे डॉ यतींद्र ने कहा कि जेडीएस से गठबंधन को लेकर फैसला पार्टी आलाकमान को करना है। लेकिन हमें भरोसा है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ जीतेंगे। इससे पहले जेडीएस ने कहा था कि बीजेपी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है। जेडीएस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस को आगे बढ़कर आना चाहिए। दूसरी तरफ बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने अपने शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आत्मविश्वास में कहा कि 17 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

कर्नाटक चुनाव नतीजेः इन 12 नेताओं पर टिकी हैं सभी की निगाहें, बरकरार रहेगी विरासत?

कर्नाटक के एग्जिट पोल क्या कहते हैं

चैनलबीजेपीकांग्रेसजेडीएस+अन्य
इंडिया टुडे79-92106-11822-301-4
एबीपी-सी वोटर97-10987-9921-30 
जन की बात95-11473-8232-432-3
टाइम्स नाउ-वीएमआर80-9490-10131-392-9
एक्सिस-माई इंडिया85111260
न्यूज नेशन105-10971-7536-403-5
इंडिया टीवी8797353
रिपब्लिक टीवी95-11473-8232-432-3
दिग्विजय टीवी103-10776-8031-354-8
न्यूज एक्स सीएनएस102-11072-7835-393-5
टुडेज चाणक्य1207326अन्य 3
सवर्णा 79-92 106 - 118 22 -30 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

English summary :
Karnataka Assembly Elections 2018 Results: Candidates in fray for Chief ministers in congress party except Siddaramaiah


Web Title: Karnataka Assembly Elections 2018 Results:Candidates names in fray for Chief ministers in congress party except Siddaramaiah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे