भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस का दामन थामने वाले कर्नाटक के पूर्व सीएम और हुबली-धारवाड़-सेंट्रल से कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश शेट्टार ने पूर्व पार्टी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह के बयान के बाद जगदीश शेट्टार ने पूछा कि मैं सिर्फ कारण जानना चाहता हूं कि भाजपा ने मुझे टिकट क्यों नहीं दिया?
जगदीश शेट्टार ने कहा कि मैंने पार्टी को अपनी सेवाओं से मजबूत बनाया। भाजपा उत्तर कर्नाटक में मेरे और अन्य सभी नेताओं के प्रयासों के कारण मजबूत है। अमित शाह ने भी कारणों को लेकर कुछ नहीं बोला। मैं केवल कारण जानना चाहता हूं कि जगदीश शेट्टार को टिकट क्यों नहीं दिया गया?
जगदीश शेट्टार ने पूछा कि आपने (भाजपा) 73 पुराने लोगों को टिकट दिया है, जगदीश शेट्टार को क्यों नहीं? कोई कमी। क्या मुझ पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप है? कोई घोटाला है? कोई सीडी मामले हैं? कोई आपराधिक पृष्ठभूमि है? भाजपा ने मणिकांत राठौड़ को टिकट दिया है जिसके खिलाफ 80 से ज्यादा मामले चल रहे हैं।
शेट्टार ने कहा कि मैं सिर्फ कारण जानना चाहता हूं कि मुझे टिकट क्यों नहीं दिया गया? मैंने विश्वासघात नहीं किया है बल्कि भाजपा ने जनता के साथ धोखा किया है। सारे नेता हुबली सेंट्रल क्यों आ रहे हैं और जगदीश शेट्टार को निशाना क्यों बना रहे हैं?
गौरतलब है कि राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने शेट्टार पर निशाना साधाते हुए कहा कि‘कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार के कांग्रेस में जाने से हमें कोई नुकसान नहीं होगा। खुद वे अपना चुनाव हारेंगे। हुबली ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है। हुबली ने किसी व्यक्ति को वोट नहीं दिया है।’
शेट्टार छह बार के विधायक, विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। भाजपा के हुबली-धारवाड़ मध्य सीट से उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न देने पर उन्होंने पार्टी से अलग होने का फैसला किया था।