कर्नाटक में हार के बाद भाजपा में हाहाकार!, 11 लोगों को नोटिस जारी, पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लिया, देखें नेताओं की लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 1, 2023 12:09 PM2023-07-01T12:09:51+5:302023-07-01T12:10:33+5:30

कर्नाटकः बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, पूर्व मुख्यमंत्री व संसदीय बोर्ड के सदस्य बी. एस. येदियुरप्पा सहित अन्य लोग शामिल हुए।

Karnataka BJP Outcry after defeat Notice issued to 11 people participated in anti-party activities see list of leaders | कर्नाटक में हार के बाद भाजपा में हाहाकार!, 11 लोगों को नोटिस जारी, पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लिया, देखें नेताओं की लिस्ट

file photo

Highlightsलोगों की जांच करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है।पार्टी को शर्मिंदा कर रहे हैं उनसे हमने व्यक्तिगत रूप से बात की है।साफ शब्दों में भविष्य में ऐसे बयान नहीं देने को कहा गया है।

बेंगलुरुः भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई ने विधानसभा चुनावों के दौरान कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लेने और पार्टी तथा नेताओं के खिलाफ बयान देकर शर्मिंदा करने के मामले में 11 लोगों को नोटिस जारी किया है। भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की जांच करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया है।

भाजपा नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, पूर्व मुख्यमंत्री व संसदीय बोर्ड के सदस्य बी. एस. येदियुरप्पा सहित अन्य लोग शामिल हुए। बैठक के बाद कतील ने पत्रकारों से कहा, ‘‘चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे लोगों की जांच करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है।

जो लोग बयान देकर पार्टी को शर्मिंदा कर रहे हैं उनसे हमने व्यक्तिगत रूप से बात की है। नोटिस जारी कर दिया गया है और उनसे साफ शब्दों में भविष्य में ऐसे बयान नहीं देने को कहा गया है।’’ यह पूछने पर कि किसे-किसे नोटिस दिया गया है, कतील ने नामों का खुलासा किए बगैर कहा, ‘‘हमने अभी तक 11 लोगों को नोटिस जारी किया है।’’

येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी के लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे भाजपा को शार्मिंदा करने वाले बयान ना दें। उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऐसे बयान देने वालों को बुलाया है और उनसे बात की है। उनसे सचेत रहने और सुनिश्चित करने को कहा गया है कि ऐसी परिस्थितियां पैदा ना हों, वरना उचित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में फैसला लिया गया है।’’ 


 

Web Title: Karnataka BJP Outcry after defeat Notice issued to 11 people participated in anti-party activities see list of leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे