बंगलुरू, 13 जून: आज सुबह 8 बजे से वोटों को गिनती शुरू हुई है और शुरुआती रुझान कांग्रेस की तरफ जा रहा है. अब तक कांग्रेस के प्रत्याशी को 3749 और बीजेपी के प्रत्याशी को 3322 वोट मिले हैं.
जयनगर सीट पर इस महीने की 11 जून को मतदान हुआ था जिसमें 216 पोलिंग बूथ पर 55 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गयी थी.
- कांग्रेस प्रत्याशी सोमैय्या ने जीती जयनगर की सीट
- 11वे राउंड में सोमैय्या को मिले 43476 वोट और प्रह्लाद को मिले 30746 वोट. सोमैय्या की 12730 वोट से बढ़त
-
- 10 बजे तक कांग्रेस प्रत्याशी सोमैय्या रेड्डी को मिले 27195 वोट्स और बीजेपी प्रत्याशी बी एन प्रह्लाद को मिले 19873 वोट्स
- कांग्रेस प्रत्याशी सोमैया रेड्डी 10वें राउंड में 15000 वोट से चल रहे हैं आगे
ज्ञात हो की इस सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी बीएन विजय कुमार का चुनाव के कुछ दिनों पहले ही निधन हो गया था जिसकी वजह से यहाँ का चुनाव कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था.
बता दें, कि जेडीएस और कांग्रेस ने 12 मई के विधानसभा चुनाव के त्रिशंकु नतीजे आने के बाद राज्य में गठबंधन किया था. सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राज्यपाल से मिले न्योते के बाद भाजपा ने सरकार बनाई थी, लेकिन विश्वास मत का सामना किए बगैर ही 19 मई को बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कुमारस्वामी ने कर्नाटक के सीएम के तौर पर 23 मई को शपथ ली थी.