कर्नाटक: सुबह खेला क्रिकेट, शाम को संगीत मंडली में दिखे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: July 17, 2019 04:58 AM2019-07-17T04:58:49+5:302019-07-17T04:58:49+5:30

बैंगलूरू स्थित रमादा होटल में हरी-भरी घास के प्रांगण में बीएस येदियुरप्पा ने साथी विधायकों के साथ क्रिकेट खेलकर आनंद लिया। शाम में वह रमादा होटल में ही साथी विधायकों के साथ शास्त्रीय संगीत के एक कार्यक्रम का लुत्फ लेते हुए नजर आए।

Karnataka: BS Yeddyurappa & BJP MLAs join Music event at Ramada Hotel in Bengaluru | कर्नाटक: सुबह खेला क्रिकेट, शाम को संगीत मंडली में दिखे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा

कर्नाटक के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा। (फोटो - एएनआई)

Highlightsकर्नाटक के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुप्पा क्रिकेट खेलते हुए और संगीत का लुत्फ लेते हुए नजर आए।बुधवार को राज्य की विधानसभा में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी।

कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नए रूप सामने आ रहे हैं। इनमें वह खाटी सियासतदान की छवि से अलग नजर आ रहे हैं, कभी क्रिकेट के खिलाड़ी के तौर पर तो कभी संगीत मंडली में शास्त्रीय लय तान का लुत्फ लेते हुए।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बैंगलूरू स्थित रमादा होटल में हरी-भरी घास के प्रांगण में बीएस येदियुरप्पा ने साथी विधायकों के साथ क्रिकेट खेलकर आनंद लिया। शाम में वह रमादा होटल में ही साथी विधायकों के साथ शास्त्रीय संगीत के एक कार्यक्रम का लुत्फ लेते हुए नजर आए। इस कार्यक्रम का करीब एक मिनट का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट भी किया है। 


बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सूबे में सियासी घमासान मचा है। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों ने जहां पार्टी और जेडीएस गठबंधन सरकार की बेचैनी बढ़ाई है तो वहीं यह घटना विपक्षी बीजेपी के लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकती है। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा मामले को पार्टी सुप्रीम कोर्ट ले गई है। बुधवार को शीर्ष अदालत इस पर कोई फैसला करेगी। 

मामला सुप्रीम कोर्ट में आने के कारण कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने विधायकों के इस्तीफों को स्वीकर नहीं किया है। वहीं, 18 जुलाई को ही राज्य की विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। 224 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के पास सौ विधायक हैं। वहीं, अगर विधायकों का स्तीफा स्वीकार हो जाता है तो पलड़ा बीजेपी का भारी हो जाएगा। तब बीजेपी के पास 105 से ज्यादा विधायक होंगे। 

बता दें कि सियासत के नाटकीय घटनाक्रम के दौरान बागी विधायकों को मुंबई के एक रिजॉर्ट में रखा गया है।

Web Title: Karnataka: BS Yeddyurappa & BJP MLAs join Music event at Ramada Hotel in Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे