क्या कर्नाटक में बचेगी कुमारस्वामी की सरकार, जानिए पूरा गणित?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 8, 2019 12:27 PM2019-07-08T12:27:52+5:302019-07-08T12:27:52+5:30

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी गठबंधन का संख्या बल विधानसभा अध्यक्ष के अलावा 118 (कांग्रेस-78, जद(एस)-37, बसपा-1 और निर्दलीय-2) है. बहुमत के लिए 113 विधायकों की जरूरत है लेकिन 13 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई है.

Karnataka assembly full equation is not in favour of kumarswamy, yeddyurappa will claim | क्या कर्नाटक में बचेगी कुमारस्वामी की सरकार, जानिए पूरा गणित?

क्या कर्नाटक में बचेगी कुमारस्वामी की सरकार, जानिए पूरा गणित?

कर्नाटक में कांग्रेस के 10 और जेडीएस के 3 विधायकों के इस्तीफे के बाद कर्नाटक के कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कांग्रेस और जेडीएस नेताओं के बीच मुलाकातों का दौर लगातार जारी है. 

डीके शिवकुमार, जी परमेश्वरा और सिद्धारमैया अभी भी सरकार बचने की कवायद लगाने में जुटे हुए हैं. विधायकों के लौटने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में कर्नाटक विधानसभा का गणित समझना जरूरी है. राज्य में कुल 224 विधायकों की संख्या है.

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी गठबंधन का संख्या बल विधानसभा अध्यक्ष के अलावा 118 (कांग्रेस-78, जद(एस)-37, बसपा-1 और निर्दलीय-2) है. बहुमत के लिए 113 विधायकों की जरूरत है लेकिन 13 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई है. 



 

वहीं, एक निर्दलीय विधायक नागेश के इस्तीफे के बाद सरकार के पास अब कुल 104 विधायक बचे हैं. बीजेपी के पास कुल 105 विधायक हैं. ऐसे में निर्दलीय विधायकों के साथ और सिंगल लार्जेस्ट पार्टी होने के नाते बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर सकती है. नागेश ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है. 
 

Web Title: Karnataka assembly full equation is not in favour of kumarswamy, yeddyurappa will claim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे