लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक चुनावः बीएस येदियुरप्पा ने संभाली सीएम की कुर्सी, 24 घंटे के भीतर गिर सकती है BJP की सरकार? 

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 17, 2018 10:33 IST

कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल की भूमिका को शर्मनाक बताया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमित शाह पर भी सवाल उठाए।

Open in App

बेंगलुरु, 17 मईः कर्नाटक चुनाव की मतगणना के बाद किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और इसके बाद तीनों राजनीतिक दलों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस, जेडी(एस) सरकार बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। इसके लिए आधी रात को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाना पड़ा। आखिरकार बीजेपी अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो गई और बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के 32वें मुख्यमंत्री चुन लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें-कर्नाटक LIVE: बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के 32वें मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, विरोध में उतरी कांग्रेस

आधी रात में हुई याचिका पर सुनवाई

सबसे दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस-जेडी(एस) ने सुप्रीम कोर्ट का बुधवार को दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद रात साढ़े तीन बजे तक याचिका पर सुनवाई हुई और बीएस येदियुरप्पा को राहत तो मिल गई, लेकिन एससी ने उनसे विधायकों की लिस्ट मांगी है, जिसमें 24 घंटे का समय दिया गया है और शुक्रवार को मामले पर सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें-कर्नाटक में खुद को दोहरा रहा है इतिहास, एसआर बोम्मई मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया था ऐतिहासिक फैसला

104 सीटों पर बीजेपी सिमटी

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बहुमत साबित करने के लिए मांगी गई विधायकों की लिस्ट को अगर बीजेपी मुहैया नहीं करा पाई तो कुर्सी का संकट खड़ा हो सकता है और 24 घंटे की भीतर ही बीजेपी की सरकार जा सकती है। दरअसल, बीजेपी को बहुमत का जादुई आंकड़ा छूने के लिए 112 सीटों की जरूरत है और वह थोड़ा पीछे 104 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस को 78 और जेडीएस+ को 38 सीटें मिली हैं, जबकि बसपा के खाते में 1 और अन्य के खाते में 2 सीटें गई हैं।

तीन जजों की बेंच कर रही याचिका पर सुनवाई

बता दें, याचिका कांग्रेस ने कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला के उस फैसले के खिलाफ दायर की थी, जिसमें बीजेपी विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया। सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच इस याचिका पर सुनवाई कर रही है। इस बेंच में जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एसए बोबडे शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी और केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पक्ष रखेंगे।

ये भी पढ़ें-बीएस येदियुरप्पा बने कर्नाटक के सीएम, शपथ ग्रहण से 16 मिनट पहले राहुल ने किया ये ट्वीट

कांग्रेस ने बताया राज्यपाल की भूमिका को शर्मनाक

इधर, कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल की भूमिका को शर्मनाक बताया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमित शाह पर भी सवाल उठाए। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि राज्यपाल के 'इस अनैतिक और असंवैधानिक' निर्णय के खिलाफ पार्टी सभी कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करेगी और जनता की अदालत में भी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल ने संविधान की बजाय 'भाजपा में अपने मालिकों' की सेवा चुनी और 'भाजपा की कठपुतली' के तौर पर काम किया।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018विधानसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)बीएस येदियुरप्पाकांग्रेससुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक