लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक चुनाव 2018: अंतिम सर्वे में BJP से ज्यादा सीटें कांग्रेस को, JDS के बिना नहीं बनेगी सरकार

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: May 6, 2018 17:07 IST

Karnataka Election Survey: सीफोर इकलौता सर्वे है जो कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दे रहा है। लेकिन अंतिम सर्वे बीजेपी कांग्रेस में कड़ा मुकाबला बता रहे हैं।

Open in App

बैंगलोर, 6 मईः कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 होने के ठीक एक सप्ताह पहले करीब-करीब आखिरी ओपीनियन पोल सामने आ चुके हैं। टाइम्स नाऊ ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक हुए सभी ओपीनियन पोल्स के ऊपर 'पोल्स ऑफ पोल्स' कर के यह आंकड़ा पेश किया है कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस में करारी टक्कर होने जा रही है। बल्कि दोनों में से कोई भी पार्टी अकेले दम पर सरकार बनाने नहीं जा रही है। कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए दोनों ही प्रमुख पार्टियों को तीसरी पार्टी जनता दल (सेकुलर) का साथ लेना पड़ेगा। कर्नाटक की 224 विधान सभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है। मतगणना 15 मई को होगी। 

टाइम्स नाऊ के पोल्स ऑफ पोल्स सर्वे में कर्नाटक चुनावों को लेकर किए गए अभी तक के टाइम्स नाऊ-वीएमआर, जेएआईएन यूएनआईवी व सीएसडीएस, एनटीवी-एनजी व माइंडफ्रेम के ओपीनियन पोलों को आधार बनाया है। इसके मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस को 93 और बीजेपी को 87, जेडीएस को 38 और अन्य को 05 सीटें दे रही है।

कर्नाटक चुनावः पोल्स ऑफ पोल्स
पार्टी

टाइम्स नाऊ-वीएमआर

(23 अप्रैल, 2018)  

जेएआईएन यूएनआईवी व सीएसडीएस

(23 अप्रैल, 2018)  

एनटीवी-एनजी व माइंडफ्रेम

(28 अप्रैल, 2018)

पोल्स ऑफ पोल्स
कांग्रेस918810093
बीजेपी89928087
जेडीएस40353838
अन्य04090606

उल्लेखनीय है कि अब तक कर्नाटक चुनावों को लेकर पांच बड़े ओपीनियन पोलों में महज सीफोर इकलौती ऐसी सर्वे एजेंसी है जिसने कर्नाटक में कांग्रेस के बहुमत आने का दावा किया था। (जरूर पढ़ेंः PM मोदी की मुस्लिम फैन ने बनाई पार्टी, 224 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव, सलमान खान के दोनों भाई करते हैं प्रचार)टाइम्स के अलावा अगर खुद भी हम कर्नाटक पर हुए प्रमुख सर्वे का विश्लेषण करें तो पाएंगे कि प्रदेश में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है।

कर्नाटक के पांच बड़े ओपीनियन पोल
ओपीनियन पोलबीजेपीकांग्रेसजेडीएस
एबीपी-सीएसडीएस89-9585-9132-38
टाइम्स नाऊ-वीएमआर899140
इंडिया टुडे-कावेरी76-8690-9134-43
सीफोर7012646
टीवी 9-सी वोटर्स9610225
औसत सीटें8710040

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में 224 सीटों पर चुनाव होते हैं। ये ओपीनियन पोल उन्हीं के आधार पर किए गए थे। लेकिन बीते दिनों जयनगर में बीजेपी उम्मीदवार विजयन कुमार की मौत होने से वहां के चुनाव टल गए हैं। अब कर्नाटक में कुल 223 सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें बहुमत के लिए 112 सीटों की जरूरत होगी।

अगर इन ओपीनियन पोल को ध्यान से देखें तो एक और बात सामने आएगी। अभी तक बीजेपी को एबीपी-सीएसडीएस ने सबसे ज्यादा 95 सीटें दी हैं। जबकि सबसे कम सीफोर 70 सीटें दी हैं। जब इन सभी पोल्स पर टाइम्स नाऊ ने विश्लेषण किया तो पाया कि प्रदेश में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है। ऐसे में जैसे कि पहले भी चर्चा हो रही थी कि जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में उभरेगी। ओपीनियन पोल भी इसी बात को आगे बढ़ाते दिख रहे हैं। (जरूर पढ़ेंः कर्नाटक चुनावः अमित शाह ने पेरियापटना का फीका रोड शो देख कैंसिल किया वरुणा का कार्यक्रम!)

हालांकि दो दिन पहले ही कुमार स्वामी ने रैलियों में चीख-चीख कहा था कि वे किंग बनने जा रहे हैं ना कि किंगमेकर। जबकि चुनावी रैलियों में बीजेपी पहले 150 सीटें जीतने का दावा कर रही थी। लेकिन बीते कुछ दिनों उन्होंने इसे 125 से 130 कहना शुरू कर दिया है। जबकि कांग्रेस भी अपनी 125 सीटों पर जीत तय मान रही है। एचडी देवगौड़ा और कुमार स्वामी भी रैलियों में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।

सिद्धारमैया सबसे लोकप्रिय नेता 

टाइम्स नाउ और वीएमआर ओपिनयन सर्वे के अनुसार ग्रेटर बेंगलुरु इलाके में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है। इस ओपिनयन सर्वे के अनुसार सिद्धारमैया सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं। सर्वे में शामिल 46 प्रतिशत लोगों ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहली पसंद बताया। (जरूर पढ़ेंः रायबरेली की इस MLA से शादी करने जा रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी? यहां जानें पूरा सच)

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018सिध्दारामैयहबीएस येदियुरप्पाएचडी कुमारस्वामी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

भारतनाश्ते में इडली और वड़ा के साथ ही सत्ता की खींचतान कम?, आखिर कैसे 60 दिन बाद सीएम सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार फिर से एकजुट?, जानें कहानी

भारतहम साथ-साथ हैं और 2028 में 2023 की चुनावी जीत दोहराएंगे?, सबको साथ लेकर चलेंगे और आलाकमान फैसले का पालन करेंगे, सिद्धरमैया और शिवकुमार ने दिखाई एकजुटता

भारतKarnataka Congress Crisis: हमारे बीच कोई मतभेद नहीं, सीएम सिद्धरमैया-उपमुख्यमंत्री शिवकुमार बोले-आज भी कोई मतभेद नहीं, भविष्य में भी नहीं, वीडियो

भारतKarnataka: सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ब्रेकफास्ट टेबल पर एक साथ, सीएम कुर्सी की खींचतान के बीच तस्वीर वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई