लाइव न्यूज़ :

Watch: कहीं बाइक तो कहीं ई-रिक्शा... देश के अलग-अलग हिस्सों में कांवड़ियों का तांडव, कांवड़ खंडित होने के आरोप में की तोड़फोड़

By अंजली चौहान | Updated: July 24, 2024 17:49 IST

Kanwar Yatra 2024: सहारनपुर-देहरादून राजमार्ग पर एक दुर्घटना में कथित तौर पर उनकी पवित्र कांवर टूटने के बाद कांवरियों ने भारी हंगामा किया।

Open in App

Kanwar Yatra 2024: सावन का महीना शुरू होते ही देशभर में कई लोग गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। कांवड़ियां भारी संख्या में एक स्थान से दूसरे स्थान पर गंगाजल लेकर यात्रा कर रहे हैं जिनके लिए प्रशासन ने खास तैयारियां कर रखी है। हालांकि, इसके बावजूद जगह-जगह से ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जिसने प्रशासन के हाथ-पांव फूला दिए हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है जहां सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर एक दुर्घटना में कथित तौर पर उनकी पवित्र कांवड़ टूट जाने के बाद कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया।

पहले एक बाइक सवार के साथ मारपीट की गई और फिर उसकी मोटरसाइकिल को तोड़ दिया गया। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। गुस्साए कांवड़ियों ने बाइक सवार पर कांवड़ तोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को शांत कराया।

रुड़की में भी तोड़फोड़

इसी समय उत्तराखंड के रुड़की में भी ऐसा ही मामला सामने आया। इसी तरह के आरोपों पर कांवड़ियों ने रुड़की में तोड़फोड़ की और एक ऑटो-रिक्शा को तोड़ दिया। यह घटना 21 जुलाई, रविवार को कांवड़ियों द्वारा कथित तौर पर अपनी पवित्र कांवड़ को नुकसान पहुंचाने के बाद हिंसा का सहारा लेने के ठीक तीन दिन बाद हुई है। तीर्थयात्रियों ने दावा किया कि उनकी यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाला पवित्र जल का बर्तन, उनके मार्ग पर एक दुर्घटना के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। शहर में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, क्योंकि गरमागरम बहस के बाद मामला और बढ़ गया। घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और अब वायरल हो गया है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तोड़फोड़ का वीडियो सामने आया था, जहां कार सवार पर हमला करते हुए कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कांवरियों ने तोड़फोड़ की और उस कार पर चढ़ गए जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह हादसा हुआ है। कांवड़िये कार के शीशे तोड़ने की कोशिश भी करते दिखे. तनाव बढ़ गया और तोड़फोड़ के कारण कार को काफी नुकसान पहुंचा। घटना 21 जुलाई की बताई जा रही है। 

इसके अलावा एक अन्य मामले में हरियाणा से आए कांवड़िए ताऊ हुक्केवाला हरियाणवी टूरिस्ट ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके। ईटर मुजफ्फरनगर में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। तीर्थयात्रियों को परोसे गए भोजन में प्याज मिला जिससे जाहिर तौर पर उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। अपना आपा खोते हुए, उन्होंने भोजनालय के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और ढाबे के फर्नीचर में तोड़फोड़ की। यह घटना 19 जुलाई 2024 की है। 

कांवड़ यात्रा

कांवड़ यात्रा नामक पवित्र अभियान सावन (श्रावण) के पहले दिन शुरू होता है, जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 22 जुलाई, 2024 सोमवार है। इसका समापन चतुर्दशी तिथि यानी 2 अगस्त, 2024 को होगा, जब भगवान शिव को पवित्र गंगा जल चढ़ाया जाएगा। इस यात्रा में भाग लेने वाले तीर्थयात्रियों को कांवड़िए कहा जाता है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने घोषणा की थी कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सोमवार, 22 जुलाई से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा। 29 जुलाई से यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया जाएगा तथा निजी कारों सहित सभी वाहनों पर प्रतिबंध लागू कर दिया जाएगा। ये मार्ग परिवर्तन 5 अगस्त तक लागू रहेंगे।

टॅग्स :सावनउत्तर प्रदेशसहारनपुरमुजफ्फरपुरउत्तराखण्डबाइकवायरल वीडियोसोशल मीडियाPolice
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई