लाइव न्यूज़ :

JNUSU के सेंट्रल पैनल में लेफ्ट यूनिटी की जीत के बाद छात्रों के बीच हिंसक झड़प, AISA और ABVP ने एक दूजे को बताया जिम्मेदार

By भाषा | Updated: September 17, 2018 20:32 IST

जेएनयू छात्रसंघ के लिए हुए चुनाव में सेंट्रल पैनल की सभी सीटों पर वामपंथी छात्र संगठनों के साझा संगठन लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवारों को जीत मिली है। जेएनयूएसयू के लिए 14 सितंबर को मतदान हुआ था। मतदान की शाम ही मतगणना शुरू हुई लेकिन अगले ही दिन हिंसक झड़पों की वजह से इसे रोक देना पड़ा था।

Open in App

नयी दिल्ली, 17 सितंबर: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनावों के नतीजों के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (आइसा) के सदस्यों के बीच सोमवार को झड़प हो गई। दोनों संगठनों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया। 

वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा रविवार को जेएनयूएसयू के केंद्रीय पैनल की सभी चार सीटों पर जीत दर्ज करने और एबीवीपी को बड़े अंतर से हराने के बाद विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा भड़क गई। 

आइसा का आरोप है कि एबीवीपी के सदस्यों ने अचानक छात्रों पर हमला शुरू कर दिया। एक पूर्व छात्र की लगभग ‘‘पीट-पीटकर हत्या’’ कर दिए जाने जैसी स्थिति आ गई थी। जेएनयूएसयू के नए अध्यक्ष की भी पिटाई की गई। 

दूसरी ओर, एबीवीपी का दावा है कि वाम समर्थकों ने उसके कार्यकर्ताओं की पिटाई की, जिसमें तीन लोग घायल हुए। 

जेएनयू परिसर में दो समूहों के बीच झड़प की यह दूसरी घटना है। शनिवार को मतगणना से पहले भी झड़प हुई थी। चुनाव अधिकारियों की ओर से ‘‘जबरन प्रवेश’’ और ‘‘बैलट बक्से छीनने की कोशिशों’’ के आरोप लगाए जाने के बाद मतगणना कुछ घंटों के लिए रोक दी गई थी। 

जेएनयूएसयू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एन. साई बालाजी ने आरोप लगाया कि सोमवार की अलसुबह एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई की।

बालाजी ने कहा, ‘‘आज एबीवीपी के छात्रों ने अचानक छात्रों पर हमला शुरू कर दिया। मुझे सतलज छात्रावास में मौके पर बुलाया गया। जेएनयूएसयू के निर्वाचित अध्यक्ष के तौर पर मैं उस छात्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गया जिसे एबीवीपी के सदस्य डंडों से मार रहे थे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘वहां पहुंचने पर मैंने देखा कि वहां अराजकता की स्थिति है। एबीवीपी के सदस्यों की अगुवाई वाली भीड़ ऐसे किसी भी छात्र की खून की प्यासी लग रही थी, जो उन्हें उस छात्र का मित्र लग रहा था जिसे वे पीट रहे थे।’’ 

बालाजी ने दावा किया कि एबीवीपी के सदस्यों ने ‘‘खुलेआम मुझे, जेएनयूएसयू की पूर्व अध्यक्ष गीता कुमारी और वहां मौजूद अन्य छात्रों को धमकी दी कि यदि उन्होंने हिंसा रोकने में दखल दिया तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘वह समूह किसी भीड़ में तब्दील हो गया और झेलम छात्रावास में जेएनयू के एक पूर्व छात्र पर हमला करने लगा और उसे खदेड़ दिया। उन्होंने उसे लॉन में एक तरह से पीट-पीटकर जान से ही मार डाला था। मैं अन्य छात्रों के साथ उसे बचाने के लिए दौड़ा। पिटाई के कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ा था। फिर हम उसे एक एम्बुलेंस में ले गए।’’ 

बालाजी ने कहा कि हालात काबू से बाहर हो जाने के बाद कुछ छात्रों ने उसे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) की एक वैन में बैठने को कहा। इसके बाद भीड़ ने पीसीआर वैन को भी रोक दिया और एबीवीपी का एक सदस्य उसमें बैठ गया। एबीवीपी के दो सदस्य वैन को बार-बार रोक रहे थे।

जेएनयूएसयू अध्यक्ष ने दावा किया कि पीसीआर वैन के दरवाजे खोल दिए गए और ‘‘मुझे एबीवीपी के सदस्यों ने धमकाया और मुझ पर हमला किया।’’ 

बहरहाल, एबीवीपी ने दावा किया कि आइसा के सदस्यों ने उनसे बदसलूकी की। 

एबीवीपी ने कहा, ‘‘कम्यूनिस्ट विचारधारा के झंडाबरदारों की आड़ में अपराधियों ने एबीवीपी से जुड़े जेएनयू के तीन छात्रों पर हमला किया, जिनकी अगुवाई जेएनयूएसयू की निवर्तमान अध्यक्ष गीता कुमारी कर रही थी और उनके साथ उनके एक करीबी मित्र और गैर-छात्रों सहित 15-20 वामपंथी कार्यकर्ता थे।’’ 

आरएसएस की छात्र इकाई ने आरोप लगाया कि वामपंथी कार्यकर्ता एक छात्र के कमरे में घुस गए और उसे डंडों एवं मुक्कों से पीटा। दो अन्य छात्र भी जख्मी हुए। 

एबीवीपी ने कहा, ‘‘एबीवीपी छात्रों पर वाम का लक्षित हिंसक हमला परिसर में पैदा हो रहे नापाक मंसूबों का साफ संकेत हैं। आइसा-एसएफआई और उनके सहयोगियों ने जेएनयू परिसर में चीजें बदतर बनाने का फैसला कर लिया है। वामपंथी इस परिसर में हंगामा चाहते हैं।’’ 

वसंत कुंज पुलिस थाने में एबीवीपी और आइसा दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दाखिल की है। 

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) देवेंदर आर्य ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। 

उन्होंने कहा, ‘‘पीसीआर को जेएनयू में झड़प की खबरें तड़के करीब तीन बजे मिली। इसके बाद हमने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, छात्रों एवं प्रोफेसरों के साथ चर्चा की।’’ 

आर्य ने कहा, ‘‘वसंत कुंज (उत्तरी) पुलिस थाने में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। गुण-दोष के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हालात काबू में है और सामान्य है। पुलिस व्यवस्था की गई है।’’

विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा के खिलाफ जेएनयू शिक्षक संघ ने आज शाम एक विरोध मार्च निकाला जिसमें कई छात्रों और विश्वविद्यालय कर्मियों ने भी हिस्सा लिया। 

जेएनयू की छात्र नेता शहला राशिद ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘एबीवीपी को अपना ट्विटर हैंडल @ABVPVoice से बदलकर @ABVPViolence कर लेना चाहिए और अपना पूरा नाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से बदल कर अखिल भारतीय वायलेंस (हिंसा) परिषद कर लेना चाहिए।’’ 

जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद ने कहा कि एबीवीपी पिछले तीन दिनों से परिसर में हिंसा कर रही है। 

उमर ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले तीन दिनों से एबीवीपी के गुंडे जेएनयू में हिंसा कर रहे हैं, महिलाओं सहित छात्रों की पिटाई कर रहे हैं। छात्रों को अस्पताल ले जाया गया है। प्राथमिकी दाखिल की गई है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कुलपति ने एक शब्द भी नहीं बोला है, वह अपनी निष्क्रियता से इन गुंडों को मौन रहकर उत्साहित कर रहे हैं। बेशर्म इंसान, जेएनयू पर कलंक।’’ 

जानेमाने वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया, ‘‘जेएनयूएसयू चुनाव 2018 में करारी हार के बाद भी यदि एबीवीपी जेएनयूएसयू के निर्वाचित एवं पूर्व अध्यक्षों पर ऐसी हिंसा कर सकती है तो कल्पना करें कि यदि वे जीत जाते तो क्या-क्या करते। अब आप समझ सकते हैं कि शाह के यह कहने का क्या मतलब है कि ‘यदि हम 2019 में जीते तो हम 50 साल तक राज करेंगे।’’  

टॅग्स :जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू)ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा)एबीवीपीस्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई)नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJNU Election Result 2025 Declared: अदिति मिश्रा ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव, चुनाव परिणाम में लेफ्ट यूनाइटेड का दबदबा

भारतJNUSU Election Results 2025: लेफ्ट फ्रंट 4 में से 3 पदों पर कर रही है लीड, एबीवीपी 1 पद पर आगे

भारतJNU Student Elections: 1375 वोट के साथ वाम गठबंधन की अदिति मिश्रा आगे, 1192 मत के साथ एबीवीपी के विकास पटेल पीछे, देखिए किस पोस्ट पर कौन आगे-पीछे

भारतJNU Student Elections: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम जारी, 4 नवंबर को मतदान, जानें चुनाव से संबंधित प्रमुख तारीखें

भारतJNU की कैंटीन में नजर आया जहरीला कोबरा सांप

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई