लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: जितेंद्र सिंह ने कोरोना रोकथाम के लिए सांसद निधि से किया एक करोड़ रुपये का योगदान

By भाषा | Updated: March 22, 2020 06:27 IST

केंद्रीय मंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू के आह्वान का समर्थन करें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी सामाजिक मेल-मिलाप में दूरी बनाई जा सके।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कोरोना वायरस महामारी से बचाव और स्वास्थ्य देखभाल के उद्देश्य से जम्मू कश्मीर के लिए अपनी एमपीलैड निधि से एक करोड़ रुपये का योगदान दिया।केंद्रीय मंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू के आह्वान का समर्थन करें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी सामाजिक मेल-मिलाप में दूरी बनाई जा सके।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कोरोना वायरस महामारी से बचाव और स्वास्थ्य देखभाल के उद्देश्य से जम्मू कश्मीर के लिए अपनी एमपीलैड निधि से एक करोड़ रुपये का योगदान दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के ऊधमपुर-कठुआ-डोडा से लोकसभा सांसद सिंह ने जिला विकास आयुक्त, कठुआ को एक पत्र सौंपकर अपने स्थानीय सांसद विकास क्षेत्र योजना (एमपीलैड) निधि से एक करोड़ रुपये कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग को देने की सिफारिश की।

इससे पहले जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह ऐसे पहले यात्री थी जिन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में घोषणापत्र दाखिल करके और उसे स्वास्थ्य प्राधिकारियों को सौंपा।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने थर्मल स्क्रीनिंग भी करायी। सिंह ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए जम्मू-कश्मीर के चिकित्सा पेशेवरों की कोशिशों की प्रशंसा की और समाज के सभी वर्गों से सहयोग का आह्वान किया। सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई सामूहिक जिम्मेदारी है और इसे नियंत्रित करने के लिए सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी।

कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए केंद्र शासित प्रदेश की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी को अपनी पूरी क्षमता से सहयोग करना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को सभी जरूरी एहतियात बरतना चाहिए एवं कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में व्यक्तिगत और सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।’’

केंद्रीय मंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू के आह्वान का समर्थन करें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी सामाजिक मेल-मिलाप में दूरी बनाई जा सके।

सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पतालों में तीमारदारों की संख्या को सीमित करें और बाह्यरोग विभाग में मरीजों को देखने के दौरान भीड़ को एकत्र होने से रोकने की संभावनाओं पर विचार करें।

केंद्रीय मंत्री ने अस्पतालों में पृथक रखे गए लोगों की ठीक से देखभाल करने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें खुद को कैदी नहीं समझना चाहिए। उप राज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर ने कहा कि लोगों को भयभीत नहीं होना चाहिए और सरकार के परामर्श का अनुपालन करना चाहिए।

टॅग्स :कोरोना वायरसजम्मू कश्मीरजितेन्द्र सिंहमोदी सरकारलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक