लाइव न्यूज़ :

जींदः घर में फंदे से लटके मिले एक ही परिवार के तीन सदस्य

By भाषा | Updated: December 22, 2021 21:17 IST

Open in App

जींद (हरियाणा), 22 दिसम्बर हरियाणा के जींद जिले के धनौरी गांव में बुधवार को एक ही परिवार के तीन सदस्य घर में फंदे पर लटके मिले। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें गांव के ही एक परिवार के भय से आत्महत्या करने की बात कही गई है। एएसपी के अनुसार इस मामले में आठ ग्रामीणों को नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

गढ़ी पुलिस थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि धनौरी गांव निवासी ओमप्रकाश (48), उसकी पत्नी कमलेश (45), बेटा सोनू (20) घर में फंदे पर लटके पाए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसे सोनू का बताया जा रहा है। कथित सुसाइड नोट में सोनू ने लिखा, ‘‘मैं मेरे माता-पिता कातिल नहीं हैं और न ही हमें पता नन्हा की हत्या किसने की है। मैं मेरे माता पिता नन्हा के घर वालों के डर से मर रहे हैं।’’

बताया जाता है कि लगभग 35 दिन पहले गांव धनौरी निवासी नन्हा का शव गांव मे बोरी में बंधा हुआ मिला था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या तथा शव को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज किया था। हालांकि नन्हा के परिवार के लोग ओमप्रकाश तथा उसके भाई बलराज पर संदेह जता रहे थे।

ग्रामीणों के अनुसार लगभग एक माह पहले बलराज ने खेत में कथित तौर पर कीटनाशक पीकर जान दे थी।

वही, मृतकों के परिजनों ने दावा किया कि ओमप्रकाश, उसकी पत्नी व बेटे को मार कर लटकाया गया है। परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर हंगामा भी किया। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजराणिया ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

उधर, सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ओमप्रकाश, कमलेश और सोनू को न्याय की गुहार लगाते सुना जा सकता है।

बताया जाता है कि सोनू ने मरने से पहले कथित वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस कथित वीडियो में सोनू को यह कहते हुए कि हम पर हत्या के आरोप लगाए हैं जबकि हमने कुछ नहीं किया है... सब झूठ है, सुना जा सकता है। वहीं, इस कथित वीडियो में ओमप्रकाश को यह कहते हुए कि मुझे कानून पर पूरा विश्वास है जबकि उनकी पत्नी कमलेश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि गांव वालों से दुखी होकर वे आत्महत्या कर रहे हैं और उनके साथ न्याय होना चाहिए।

एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतक दंपत्ति के भतीजे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट को आधार मानकर आठ लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ लडाई झगडा करने, गाली गलौच करने, आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील