मेदिनीनगर, 14 दिसंबर झारखंड के पलामू जिले में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार मामले में कथित तौर पर शामिल एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मेदिनीनगर में कोरवा जनजाति की 12 वर्षीय लड़की के साथ शुक्रवार रात को कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के गढवा जिले की रहने वाली पीड़िता अपनी बीमार बहन से मिलने सेमरा गांव आयी थी और इसी दौरान दो आरोपियों ने उसे मेदिनीनगर शहर के एक निजी अस्पताल तक अपनी जीप से पहुंचाने की पेशकश की, जहां उसकी बहन का उपचार चल रहा था।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने रास्ते में लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और उसे रास्ते में छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को अस्पताल का दौरा कर पीड़िता का बयान दर्ज किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।