लाइव न्यूज़ :

"जयंत, चौधरी चरण सिंह के पोते हैं, वो किसानों की लड़ाई कमजोर नहीं करेंगे", रालोद प्रमुख के एनडीए में विलय की अफवाहों पर अखिलेश यादव ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 07, 2024 3:05 PM

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जयंत के एनडीए खेमे में शामिल होने पर कहा कि वो पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते हैं और वह किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देअखिलेश यादव ने जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की खबरों का खंडन किया सपा प्रमुख ने कहा कि वो पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते हैं, इसलिए ऐसा नहीं करेंगेअखिलेश ने कहा कि जयंत चौधरी पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, वो किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं करेंगे

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ जुड़ने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि वो पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते हैं। इसलिए वो ऐसा नहीं करेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा, "जयंत चौधरी एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं और वह राजनीति को अच्छी तरह समझते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे।"

बीते मंगलवार से ऐसी खबरें तैर रही हैं कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर भाजपा के साथ बातचीत कर रहे हैं।

दिलचस्प बात यह है कि ऐसी अटकलें तब लग रही हैं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए लगभग तीन सप्ताह रालोद के साथ समाजवादी पार्टी के गठबंधन की घोषणा की थी।

सपा प्रमुख ने गठबंधन की घोषणा करते हुए बीते 19 जनवरी को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर जयंत चौधरी से हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट की और कहा, "राष्ट्रीय लोक दल-सपा गठबंधन पर सभी को बधाई। आइए हम सभी जीत के लिए एकजुट हों!"

सपा के अनुसार आरएलडी उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 7 से 8 सीटों पर गठबंधन में लड़ने को तैयार हो गई है, जिसमें ज्यादातर सीटें पश्चिमी यूपी की हैं। समाजवादी पार्टी भी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रही है और कांग्रेस के 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद है।

इस बीच, अखिलेश की पत्नी और समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने भरोसा जताया कि आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ऐसा कोई फैसला नहीं लेंगे।

उन्होंने कहा, ''जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी किसानों के खिलाफ काम कर रही है और जिस तरह से हमारे पहलवानों का बीजेपी ने अपमान किया है, मुझे नहीं लगता कि आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी कोई ऐसा कदम उठाएंगे जिससे हमारे किसानों को सीधे तौर पर नुकसान होगा।''

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने भी कहा कि आरएलडी इंडिया ब्लॉक में ही रहेगी। उन्होंने कहा, "मैं जयंत सिंह को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वे धर्मनिरपेक्ष लोग हैं। भाजपा केवल मीडिया का इस्तेमाल कर गुमराह कर रही है। रालोद इंडिया गठबंधन में बना रहेगा और हम मिलकर भाजपा को हराएंगे।"

टॅग्स :अखिलेश यादवजयंत चौधरीसमाजवादी पार्टीराष्ट्रीय लोक दलराष्ट्रीय रक्षा अकादमीउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRae Bareli Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव को झटका, सपा के बागी विधायक मनोज पांडे भाजपा में शामिल, अमित शाह के बगल में बैठे

क्राइम अलर्टAgra Crime News: अस्पताल में इंटर्नशिप करती थी 22 वर्षीय सेजल, शाम 7 बजे कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगाई, कोई सुसाइड नोट नहीं, आखिर क्या है इसके पीछे राज

क्राइम अलर्टBijnor Sister Murder: बाप रे बाप!, गांव में हड़कंप, 13 साल की बहन ने सात-पांच साल की अपनी दो बहनों को दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला, पुलिस ने सामने खोले राज

भारतब्लॉग: कुछ नेताओं का सब कुछ दांव पर है इन चुनावों में

भारतWeather Alert: 5 दिन रहे सतर्क, उत्तर-पश्चिम भारत में लू को लेकर अलर्ट, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में दिखेगा असर, तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा, जानिए अपने शहर का हाल

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi excise policy case: दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आम आदमी पार्टी को बनाया गया आरोपी

भारतHeatwave: 18-20 मई के दौरान गंभीर लू चलने की संभावना, दिल्ली में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है, इन बातों का ध्यान रखें

भारतSwati Maliwal Assault Case: कौन हैं वो पॉलिटिकल हिटमैन? जिसका जिक्र कर स्वाति मालीवाल ने सामने आए वीडियो पर दी तीखी प्रतिक्रिया

भारतSheohar Lok Sabha seat: शिवहर की कहानी रोचक, अब तक 10 सांसद चुने, इस सीट पर आधी आबादी सबसे आगे, पढ़िए इतिहास

भारतपूर्व आप नेता शाजिया इल्मी का आरोप- 'AAP में रहते हुए सहा दुर्व्यवहार, वहां मारपीट करना बहुत सामान्य बात'