Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर के सात जिलों के मतदाता 10 वर्षों में पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को होने जा रहे पहले चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों में 24 सीटों पर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवारों के लिए 23 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किये जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, प्रथम चरण में कुल 23,27,580 निर्वाचक मतदान करने के लिए पात्र हैं, जिनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं और 60 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पहले चरण में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1.23 लाख युवा, 28,309 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 15,774 बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘शहरी क्षेत्रों में 302 और ग्रामीण क्षेत्रों में 2,974 मतदान केंद्र हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी सहित चार चुनाव कर्मी तैनात रहेंगे...।’’
18 Sep, 24 08:22 PM
चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान दर्ज किया गया।
18 Sep, 24 01:36 PM
Jammu Kashmir Election 2024 LIVE:
कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर ईकाई के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने रामबन जिले के एक मतदान केंद्र पर बुधवार को मतदान किया। वह इस मतदान केंद्र पर वोट डालने वाले शुरुआती मतदाताओं में शामिल हैं। पूर्व मंत्री वानी ने 2008 और फिर 2014 के विधानसभा चुनाव में बनिहाल सीट से जीत हासिल की थी।
उन्होंने दावा किया कि वह लगातार तीसरी बार इस सीट पर विजयी रहेंगे। बनिहाल सीट पर वानी का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद शाहीन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के इम्तियाज शान और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मोहम्मद सलीम भट सहित छह अन्य उम्मीदवारों से है।
कांग्रेस नेता ने तुलबाग-राल्लू मतदान केंद्र पर मतदान करने बाद कहा, ''जम्मू-कश्मीर में 10 साल के अंतराल के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, इसमें किसकी गलती है? इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है वरना 2019 में चुनाव होने चाहिए थे।''
वानी ने कहा कि समय की कमी के कारण वह बनिहाल के सभी हिस्सों में नहीं जा सके, लेकिन उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र के लोग कांग्रेस के विकासात्मक कदम को देखते हुए उसके पक्ष में मतदान करेंगे।
18 Sep, 24 01:35 PM
18 Sep, 24 01:34 PM
18 Sep, 24 01:34 PM
18 Sep, 24 01:33 PM
कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर ईकाई ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के साथ गठबंधन की भावना के खिलाफ जाने और विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए एक जिला इकाई के अध्यक्ष और कुछ अन्य नेताओं को बुधवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कहा, ''गठबंधन की एकता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि पार्टी ने श्रीनगर जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद खान और दो अन्य को पार्टी क प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
18 Sep, 24 11:06 AM
Jammu Kashmir Election 2024 LIVE:
18 Sep, 24 11:06 AM
उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों से बुधवार को बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। सिन्हा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव हैं। जिनके विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है मैं वहां के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें।
मैं खासतौर पर युवाओं, महिलाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।'' जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 24 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है। पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किये जाने के बाद यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है।
18 Sep, 24 11:06 AM
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। वीडियो डोडा के एक मतदान केंद्र से है।
18 Sep, 24 11:05 AM
डोडा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। वीडियो डोडा के मतदान केंद्र संख्या 66 से है।
18 Sep, 24 11:03 AM
उधमपुर (जम्मू-कश्मीर): कश्मीरी प्रवासियों ने उच्च सुरक्षा के बीच कश्मीर क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए उधमपुर में वोट डाला। वीडियो आईटीआई कॉलेज परिसर से है।
18 Sep, 24 10:44 AM
गोरीपोरा, पुलवामा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पुलवामा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार तलत मजीद अली ने वोट डाला। उन्होंने कहा, "लोगों से यही अपील है कि बढ़-चढ़कर वोट करें। हमसे जो छीना गया है उन्हें वापस पाने के लिए यही
18 Sep, 24 10:43 AM
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जम्मू पहुंचे, जहां उनका भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। वे यहां भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे।
18 Sep, 24 10:42 AM
डोडा, जम्मू-कश्मीर: डोडा विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार खालिद नजीब ने वोट डाला।
18 Sep, 24 10:42 AM
जम्मू-कश्मीर: डोडा विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार खालिद नजीब ने कहा, "माहौल अच्छा है...मतदान अच्छे तरीके से हो रहा है...नेशनल कॉन्फ्रेंस कामयाब होगी...मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें..."
18 Sep, 24 10:40 AM
किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर: उपायुक्त एवं DM राजेश कुमार शवन ने कहा, "विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है...लोग निडर होकर आएं और अपना मत डालें...कंट्रोल रूम से सब चीजों पर निगरानी की जा रही है..."
18 Sep, 24 10:40 AM
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम चाहते हैं कि लोग चुनाव में हिस्सा लें...हर इलाके में नेशनल कॉन्फ्रेंस को भारी संख्या में वोट पड़ रहे हैं और हम कामयाबी की उम्मीद लगाए बैठे हैं...इस चुनाव में बहुत मुद्दे हैं..
18 Sep, 24 10:33 AM
Jammu Kashmir Election 2024 LIVE
18 Sep, 24 10:31 AM
Jammu and Kashmir Election 2024:
18 Sep, 24 10:30 AM
किश्तवाड़ के डीएम राजेश कुमार
18 Sep, 24 10:29 AM
Jammu & Kashmir Assembly Election 2024:सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी मतदान; टॉप अपडेट
18 Sep, 24 10:06 AM
कुलगाम के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) अतहर आमिर
18 Sep, 24 10:06 AM
जम्मू और कश्मीर प्रथम चरण विधानसभा चुनाव
18 Sep, 24 10:05 AM
जम्मू-कश्मीर जेडीयू के अध्यक्ष जीएम शाहीन
18 Sep, 24 10:05 AM
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव चरण-1
18 Sep, 24 10:04 AM
कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने लोगों से "महत्वपूर्ण चुनाव" में भाग लेने, "परिवर्तन के उत्प्रेरक" बनने की अपील की
18 Sep, 24 09:50 AM
Jammu Kashmir Election 2024 LIVE
18 Sep, 24 09:50 AM
किश्तवाड़ से जेकेएनसी उम्मीदवार सज्जाद अहमद किचलू
18 Sep, 24 09:49 AM
किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार
18 Sep, 24 09:49 AM
शगुन परिहार का कहना है, ''लोगों ने मुझे बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया
18 Sep, 24 09:48 AM
विधानसभा चुनाव
18 Sep, 24 09:48 AM
कुलगाम विधानसभा क्षेत्र
18 Sep, 24 09:48 AM
Jammu Kashmir Election 2024 LIVE
18 Sep, 24 09:47 AM
Jammu Kashmir Election 2024 LIVE:
18 Sep, 24 09:47 AM
जम्मू-कश्मीर मतदाता
18 Sep, 24 09:46 AM
Jammu and Kashmir: विकार रसूल वानी अपना वोट डालने के बाद कहा...
18 Sep, 24 09:45 AM
बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार बोलीं- मुझे विश्वास है कि किश्तवाड़ के लोग अपनी बेटी को आशीर्वाद देंगे
18 Sep, 24 09:45 AM
Jammu Kashmir Election 2024 LIVE: किश्तवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने डाला वोट
18 Sep, 24 09:31 AM
Jammu and Kashmir
18 Sep, 24 09:30 AM
Jammu Kashmir Election 2024 LIVE
18 Sep, 24 09:30 AM
18 Sep, 24 09:30 AM
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत
18 Sep, 24 09:29 AM
जिला प्रशासन कुलगाम ने जिले में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।
18 Sep, 24 09:29 AM
Jammu and Kashmir assembly election 2024: पीएम मोदी और अमित शाह ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का किया आग्रह, कही ये बात
18 Sep, 24 09:27 AM
सीपीआई (एम) नेता एमवाई तारिगामी
18 Sep, 24 12:27 AM
Jammu Kashmir Election 2024 LIVE:
18 Sep, 24 12:26 AM
Jammu Kashmir Election 2024 LIVE:
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को होने वाले पहले चरण के विधानसभा चुनाव में देशभर में रह रहे 35,000 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित 24 मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र हैं। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सात जिलों की 24 विधानसभा सीट पर चुनाव होने हैं, जिसके लिए कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं। विस्थापित कश्मीरी पंडित दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। राहत एवं पुनर्वास आयुक्त डॉ. अरविंद कारवानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “कल पहले चरण के चुनाव में 35,500 प्रवासी कश्मीरी मतदाता जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में स्थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र हैं।” चुनाव प्रक्रिया की निगरानी कर रहे डॉ. कारवानी ने कहा कि जम्मू में 34,852 प्रवासी कश्मीरी मतदाता क्षेत्र के 19 विशेष मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि उधमपुर और दिल्ली में 648 प्रवासी कश्मीरी मतदाताओं ने उधमपुर के एक और दिल्ली के चार विशेष मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पंजीकरण कराया है। कश्मीर घाटी से विस्थापित ज्यादातर कश्मीरी पंडित दिल्ली में रहते हैं, लेकिन महज 600 के आसपास ने चुनाव में मतदान के लिए पंजीकरण कराया है। डॉ. कारवानी ने कहा, “कल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।” उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बुजुर्ग, महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। डॉ. कारवानी ने कहा, “इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से मतदान करने का विकल्प चुनने वाले प्रवासी कश्मीरी मतदाताओं को 24 मतदान केंद्रों पर यह सुविधा मिलेगी। इनमें जम्मू के 19, उधमपुर का एक और दिल्ली के चार मतदान केंद्र शामिल हैं।” उन्होंने बताया कि प्राधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के महिला कॉलेज में मतदान दलों को ईवीएम सहित अन्य मतदान सामग्री सौंप दी है। अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा बलों और चुनाव दलों को संबंधित मतदान केंद्रों पर तैनात किया जा रहा है। पहले चरण के चुनाव में कश्मीरी पंडित समुदाय के छह उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। संजय सराफ अनंतनाग सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही शंगस-अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के वीर सराफ, अपनी पार्टी के एमके योगी और निर्दलीय दिलीप पंडित मैदान में हैं। वहीं, रोजी रैना (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया) और अरुण रैना (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) क्रमश: राजपोरा और पुलवामा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण में लगभग 23.27 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 5.66 लाख युवा शामिल हैं। इस चरण में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (श्रीगुफवारा-बिजबेहरा), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव एवं पूर्व मंत्री गुलाम अहमद मीर (दूरू), चार बार के विधायक एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अनुभवी नेता एमवाई तारिगामी (कुलगाम), पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीरजादा सईद (अनंतनाग) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की सकीना इटू (डीएच पोरा) के भाग्य का भी फैसला होगा।
18 Sep, 24 12:25 AM