जामिया हिंसाः मालीवाल ने कहा- लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों के साथ की गई पुलिस बर्बरता दुखद

By भाषा | Updated: December 17, 2019 16:19 IST2019-12-17T16:19:21+5:302019-12-17T16:19:21+5:30

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, “प्रदर्शन हमेशा शांतिपूर्ण होना चाहिए। लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों के साथ की गई पुलिस बर्बरता दुखद है। यह लोकतंत्र के लिए अत्यंत खतरनाक है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही शांति का माहौल बन जाएगा। किसी लड़की को कोई शिकायत हो तो वह कृपया हमसे संपर्क करे।” 

Jamia violence: Maliwal said - police brutality done to students by entering the library sad | जामिया हिंसाः मालीवाल ने कहा- लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों के साथ की गई पुलिस बर्बरता दुखद

किसी लड़की को कोई शिकायत हो तो वह कृपया हमसे संपर्क करे।

Highlightsदिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मंगलवार को एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मालीवाल दुष्कर्मियों को सजा मिलने के छह महीने के अंदर मृत्युदंड दिये जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर थीं।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पुलिसिया कार्रवाई की आलोचना करते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने छात्राओं से किसी भी तरह की शिकायत होने पर आयोग का रुख करने की मंगलवार को अपील की।

उन्होंने ट्वीट किया, “प्रदर्शन हमेशा शांतिपूर्ण होना चाहिए। लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों के साथ की गई पुलिस बर्बरता दुखद है। यह लोकतंत्र के लिए अत्यंत खतरनाक है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही शांति का माहौल बन जाएगा। किसी लड़की को कोई शिकायत हो तो वह कृपया हमसे संपर्क करे।” 

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख मालीवाल को अस्पताल से छुट्टी मिली

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मंगलवार को एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्हें 13 दिन की भूख हड़ताल के बाद हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मालीवाल दुष्कर्मियों को सजा मिलने के छह महीने के अंदर मृत्युदंड दिये जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर थीं।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “शरीर में अब भी बेहद कमजोरी है, लेकिन आज मैं बेहतर महसूस कर रही हूं...13 दिन का उपवास खत्म हो गया लेकिन हौसला और बुलंद हुआ है। देश में दुष्कर्म के खिलाफ सख्त सिस्टम बनवा के ही मानेंगे। जय हिंद!” 

Web Title: Jamia violence: Maliwal said - police brutality done to students by entering the library sad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे