लाइव न्यूज़ :

हिमंत बिस्वा सरमा और गुलाम नबी आजाद पर हमलावर हुए जयराम रमेश, बताया कौन से 2 तरह के लोग कांग्रेस छोड़ते हैं

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 15, 2022 15:21 IST

जयराम रमेश ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है। गोवा कांग्रेस के विधायक भी इस प्रकार के हैं जो जांच एजेंसियों की कमजोरियों के कारण पार्टी छोड़ देते हैं। उन्होंने गुलाम नबी आजाद का भी उदाहरण दिया।

Open in App
ठळक मुद्देजयराम रमेश ने कहा कि पहली श्रेणी में वे लोग शामिल हैं जिन्हें पार्टी से लाभ हुआ है।रमेश ने कहा कि गुलाम नबी आजाद पहली श्रेणी वालों में से हैं।उन्होंने कहा कि नंबर 2 पर वे लोग हैं जो जांच एजेंसियों की चपेट में हैं।

नई दिल्ली: गोवा में आठ विधायकों के दलबदल के बारे में बात करते हुए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि केवल दो तरह के लोग कांग्रेस छोड़ते हैं। अपनी बात को समझाते हुए उन्होंने कहा कि पहली श्रेणी में वे लोग शामिल हैं जिन्हें पार्टी से सब कुछ मिला है। जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद का उदाहरण देते हुए कहा, "पहली श्रेणी में वे लोग शामिल हैं जिन्हें पार्टी से लाभ हुआ है। गुलाम नबी आजाद इसका उदाहरण हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने (आजाद ने) पार्टी से लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर पीसीसी अध्यक्ष, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, महासचिव आदि तक सब कुछ प्राप्त किया। कांग्रेस से लाभ पाने वाले ही पार्टी को लात मारेंगे और चले जाएंगे। नंबर 2 पर वे लोग हैं जो जांच एजेंसियों की चपेट में हैं। वे जाएंगे और भाजपा में शामिल होंगे। जैसे ही वे भाजपा में शामिल होंगे, वे स्वच्छ हो जाएंगे। असम के मुख्यमंत्री को देखिए जो एक उत्कृष्ट उदाहरण है।"

अपनी बात को जारी रखते हुए जयराम रमेश ने कहा, "उनके (हिमंत बिस्वा सरमा) खिलाफ एक भी केस नहीं है। लेकिन जब वह कांग्रेस में थे तो भाजपा उन पर आए दिन हमला करती थी। अब वे मुख्यमंत्री बन गए हैं और भाजपा पूरी तरह से खामोश है।" रमेश ने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले गोवा के विधायक भी इसी दूसरे प्रकार के हैं। ये 8 विधायक भाजपा की इस वॉशिंग मशीन में चले गए। वे सबसे भ्रष्ट लोगों में से हैं जिन्हें मैं जानता हूं।

केरल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि कांग्रेस ने उन्हें (गोवा के 8 विधायकों को) पार्टी में शामिल करके गलती की। उन्होंने कहा, "लेकिन अब जब वे भाजपा की वाशिंग मशीन में प्रवेश कर चुके हैं, तो वे मेरे कुर्ते की तरह बेदाग सफेद हो जाएंगे।" रमेश ने ये भी कहा कि लोग चले जाएंगे लेकिन हर चीज का आनंद लेने के बाद जाने वाले हर व्यक्ति के लिए पार्टी में पदों की प्रतीक्षा में 20-30 युवा नेता हैं।

जयराम रमेश ने कहा, "जब इनमें से कुछ बड़े नाम चले जाते हैं तो मुझे चिंता नहीं होती। वे जितनी जल्दी चले जाएं उतना अच्छा है।" जब से 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ी यात्रा शुरू हुई है, तब से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा यात्रा पर लगातार सवाल उठा रहे हैं, जिससे उनके और कांग्रेस नेताओं के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है। 

टॅग्स :Jairam Rameshहेमंत विश्व शर्माअसमAssamBharatiya Janata PartyBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई