लाइव न्यूज़ :

"मेरे लिए जेल में मरना बेहतर है", जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने जज से हाथ जोड़कर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 7, 2024 08:34 IST

मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने विशेष अदालत में जज एमजी देशपांडे के सामने हाथ जोड़कर कहा कि उन्होंने जीवन की हर उम्मीद खो दी है। ऐसे जीवन से बेहतर होगा कि वो जेल में मर जाएं।

Open in App
ठळक मुद्देजेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने जज एमजी देशपांडे के सामने जोड़ा हाथ नरेश गोयल ने कहा कि वो जीवन की उम्मीद खो चुके हैं, बेहतर होगा कि जेल में मरने दिया जाएंगोयल ने आंखों में आंसू लिये कहा कि पत्नी अनीता बहुत बीमार हैं, उन्हें एडवांस स्टेज का कैंसर है

मुंबई: अर्श से फर्श पर आने की अनगिनत सच्चाइयों में एक कहानी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की भी है। जी हां, केनरा बैंक से कथिततौर पर 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद नरेश गोयल ने बीते शनिवार को विशेष अदालत में जज एमजी देशपांडे के सामने हाथ जोड़कर कहा कि उन्होंने जीवन की हर उम्मीद खो दी है।

नरेश गोयल ने जज के सामने बेहद दुखी होकर कहा, "ऐसे जीवन से बेहतर होगा कि वो जेल में मर जाएं।"

अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार सत्तर साल से अधिक उम्र के नरेश गोयल की आंखों में आंसू आ गए और उसने कहा कि वह अपनी बीमार पत्नी अनीता को बहुत याद करता है। उनका कैंसर एडवांस स्टेज में है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केनरा बैंक के साथ कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में नरेश गोयल को पिछले साल 1 सितंबर को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से ही वो मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

नरेश गोयल ने विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी। जिसके बाद उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया गया था। अदालत की कार्यवाही के दौरान नरेश गोयल ने कुछ मिनटों की व्यक्तिगत सुनवाई का अनुरोध किया, जिसकी अनुमति न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने दे दी।

अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार नरेश गोयल ने हाथ जोड़कर कांपते हुए जज देशपांडे से कहा कि उनका स्वास्थ्य बहुत खराब है। गोयल ने कहा कि उनकी पत्नी अनीता बीमारी के कारण बिस्तर पर हैं और उनकी इकलौती बेटी भी बीमार है।

गोयल ने कहा, "जेल में भी स्टाफ द्वारा की जा रही मदद करने की अपनी सीमाएं हैं।

जज देशपांडे ने कहा, "मैंने उन्हें धैर्यपूर्वक सुना और जब नरेश गोयल अपनी बात रख रहे थे तो मैंने पाया कि उसका पूरा शरीर कांप रहा था। उन्हें खड़े होने के लिए भी सहायता की जरूरत थी।"

नरेश गोयल ने जज देशपांडे से अपने घुटनों की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनमें सूजन और दर्द रहता है, जिसके कारण वो अपने पैरों को मोड़ने में असमर्थ हैं।

जेट एयरवेज़ के संस्थापक ने अदालत से यह भी कहा कि उन्हें पेशाब करते समय गंभीर दर्द होता है और कभी-कभी पेशाब के साथ खून भी आता है। उन्होंने कहा कि वह बहुत कमजोर हो गये हैं। इस कारण से उन्हें जेजे अस्पताल रेफर करने का कोई मतलब नहीं है। आर्थर रोड जेल से अस्पताल तक जेल कर्मचारियों और एस्कॉर्ट पार्टी की सुविधा के अनुसार अन्य कैदियों के साथ यात्रा करने में उन्हें बहुत परेशानी होती है।

गोयल ने कहा, "इसके अलावा अस्पताल में हमेशा मरीजों की लंबी कतार लगी रहती है और वह समय पर डॉक्टर के पास नहीं पहुंच पाते हैं । जब भी डॉक्टर उनकी जांच करते हैं तो आगे का फॉलो-अप संभव नहीं हो पाता है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है।"

उन्होंने जज देशपांडे से रोते हुए कहा कि उनकी पत्नी अनीता कैंसर की एडवांस स्टेज में हैं। उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है क्योंकि उसकी इकलौती बेटी भी स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है। जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने विशेष अदालत के जज एमजी देशपांडे से अनुरोध करते हुए कहा, "जेजे अस्पताल भेजने की बजाय जेल में ही मरने की अनुमति दी जाए।" (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :जेट एयरवेजमुंबईप्रवर्तन निदेशालयजेलjail
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

क्राइम अलर्टबाइक टैक्सी चालक के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331.36 करोड़ रुपये जमा, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामला, दो कमरों वाली झुग्गी में रहता है शख्स?

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई