लाइव न्यूज़ :

अवैध तरीके से सरहद पार करने के मामले में जेल की सज़ा पूरी करने के बाद आईटी पेशेवर रिहा

By भाषा | Updated: June 1, 2021 21:21 IST

Open in App

हैदराबाद, एक जून तेलंगाना के हैदराबाद में रहने वाले एक आईटी पेशेवर को पाकिस्तान ने चार साल पहले अवैध तरीके से देश में आने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें पड़ोसी मुल्क ने छोड़ दिया है और वापस यहां लाया गया है। यह जानकारी साइबराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने मंगलवार को दी ।

पाकिस्तान में बहावलपुर पुलिस ने 32 वर्षीय डब्ल्यू प्रशांत को एक अन्य के साथ बिना अधिकृत दस्तावेज के सीमा पार करने के आरोप में अप्रैल 2017 में गिरफ्तार कर लिया था।

बाद में सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो मिली, जिसमें वह कथित रूप से कह रहे थे कि वह पाकिस्तान की जेल में हैं और वह अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए स्विट्ज़रलैंड जाने की कोशिश कर रहे थे।

जब वह घर नहीं लौटे तो उनके पिता बाबू राव ने माधापुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

उनके बेटे का वीडियो वायरल होने के बाद बाबू राव ने सज्जनार से संपर्क किया, जिन्होंने राज्य सरकार और विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर पाकिस्तान से उनके प्रत्यर्पण की मांग की।

सज्जनार ने प्रेस वार्ता में बताया, “पाकिस्तान में सजा काटने के बाद कल उन्हें अटारी सीमा पर भारतीय आव्रजन अधिकारियों को सौंप दिया गया। आज हम उन्हें हैदराबाद ले आए। हमने प्रशांत को उनके परिवार वालों को सौंप दिया है।”

प्रशांत ने उन्हें वापस लाने के वास्ते कोशिश करने के लिए तेलंगाना सरकार और विदेश मंत्रालय का आभार जताया है।

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इतनी जल्दी भारत वापस आ जाऊंगा। मैं तेलंगाना सरकार और केंद्र का बहुत ऋणी हूं।”

एक सवाल के जवाब में, उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी पुलिस ने उन्हें पीटा था, लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी क्योंकि वे शुरू में उनपर शक कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि लाहौर जेल में जेल अधिकारियों और कैदियों ने उनके साथ अच्छा सलूक किया।

प्रशांत ने कहा कि स्विट्जरलैंड के लिए एक भूमि मार्ग है, जो पाकिस्तान होता हुआ जाता है, जिसमें लगभग 60 दिन का वक्त लगता है।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना के कर्मियों ने उनसे कई दिनों तक पूछताछ की, जिन्हें संदेह था कि वह एक भारतीय जासूस हैं जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया।

साइबराबाद पुलिस की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रशांत ट्रेन से बीकानेर तक गया और वहां से वह भारत-पाक सीमा पर गया और बाड़ लांघकर पाकिस्तान चला गया।

उसमें कहा गया है कि वह निजी कारणों की वजह से पाकिस्तान जाना चाहते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील