दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद, मोदी सरकार के कहने पर किया गयाः सुनील मित्तल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2019 20:03 IST2019-12-19T20:02:00+5:302019-12-19T20:03:54+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बजट पूर्व बैठक में भाग लेने के बाद मित्तल ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बारे में सरकार की ओर से आदेश दिया गया था और हम सिर्फ उसका अनुपालन कर रहे थे।’’

Internet service stopped at the behest of central government: Sunil Mittal | दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद, मोदी सरकार के कहने पर किया गयाः सुनील मित्तल

इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने निर्देश दिया था।

Highlightsमंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं।सूत्रों ने बताया कि प्रभावित इलाकों में एयरटेल और रिलायंस जियो की सेवाएं भी शुरू हो गई हैं।

राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार को इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के बारे में भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि कंपनी द्वारा सरकार के निर्देश का अनुपालन करते हुये ऐसा हुआ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बजट पूर्व बैठक में भाग लेने के बाद मित्तल ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बारे में सरकार की ओर से आदेश दिया गया था और हम सिर्फ उसका अनुपालन कर रहे थे।’’

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजधानी में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे से दोपहर तक दिल्ली के कुछ इलाकों... मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने निर्देश दिया था। सूत्रों ने बताया कि प्रभावित इलाकों में एयरटेल और रिलायंस जियो की सेवाएं भी शुरू हो गई हैं।

Web Title: Internet service stopped at the behest of central government: Sunil Mittal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे